उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, ब्रिटैनिया कंपनी ने अचानक सत्तर मज़दूरों को निकाला, जिसका कारन तहा की ठेकेदार मज़दूरों की तन्खा का एक बड़ा हिंसा अपने पास रख ते थे ये बात खुलने के दर से मज़दूरों को हटाया गया. जब ये बात उच्च अधिकारियों तक गया तो उन्होंने कहा की सभी मज़दूरों को वापस बुलाया जाए और उनका जितना वेतन बाक़ी है सभी दिया जाए.

सोहेल अहमद आजमगढ़, उत्तर प्रदेश से बोल रहा हूँ. साझा मंच मोबाइल वाणी पे एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है मेरी भी आवाज़ सुनो।तो हमें विधवा पेंशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना है, उसका आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन कहाँ करवाएं, कहाँ पे फॉर्म जमा होगा, विधवा पेंशन विभाग का क्या कोई हेल्प लाइन नंबर राज्य स्तर या नेशनल लेवल पे बनाया गया है या जिला स्तर पे कोई कार्यालय है?

ाआज़मगढ़, उत्तर प्रदेश से सोहेल अहमद साझा मंच के माध्यम से जानकारी मांग रहें हैं. पेंशन योजना का नंबर साझा मंच के द्वारा प्रस्तुत किया जाए.

गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बिहार के सीतामढ़ी में बारिश से हुए लोग परेशान, कयों के टूटे घर. नेपाल के छोड़े पानी से लोग हुए बेघर।

गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, इन्हें वैक्सीन मिलने के बाद इन्होने दूसरों का पंजीकरण करवाने के बाद वैक्सीन दिलवाया।

उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद से रवि साझामंच के माध्यम से रिकॉर्ड कर रहें हैं की, आज स्वतंत्रतादिवस की खुशियां मनाई जा रही है और ये आशा कर रहे हैं कि मज़दूरों को भी खुशियां मिले।

गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी हैं, बिहार में बाढ़ के कारण खेतों में फसल खराब हो रहें हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य के आजमगढ़ से सोहैल अहमद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी के लॉक डाउन में सरकार ने दिव्यांगों को एक हज़ार रूपए अतिरिक्त सहायता राशि देने की बात कही थी लेकिन वो राशि दिव्यांगों को नहीं मिली। वहीं पेंशन भी इतने कम मिलते है कि दिव्यांगों का गुज़ारा नहीं हो पाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के आजमगढ़ से विकाश प्रजापति ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी होने से उन्हें परेशानी हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के आजमगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कहा जाता है कि आधार के लिए निशुल्क कार्य होगा परन्तु आधार कार्ड बनवाने के लिए 300 रूपए से 500 रूपए तक पैसो की माँग की जाती है। बहुत से ग़रीब लोग है जो पैसों के अभाव में आधार कार्ड नहीं बनवा पाते है