मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला से हमारे एक श्रोता की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला सिरकु से हुई। सिरकु ने बताया कि उनका श्रमिक पंजीयन नहीं बना है न ही उनके बेटे की मृत्यु होने पर उन्हें सरकारी लाभ मिला। उन्हें राशन भी सही से नहीं मिलता है
मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला के खनियादाना से श्यामलाल लोधी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनकी माता के आधार कार्ड में उम्र गलत है जिस कारण उनके पेंशन में समस्या आ रही है। आधार संशोधन करवाने की जानकारी चाहते है
मध्यप्रदेश शिवपुरी विकासखंड खनियादाना से श्याम लाल लोधी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सीबीआई का नंबर जानना चाहते हैं
मध्यप्रदेश शिवपुरी से महेंद्र प्रजापति साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि मुद्रा लोन कौन सी बैंक से मिलेगा?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि देश में 27 सरकारी बैंक, निजी क्षेत्र के 17 बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 022- 6722-1526 पर कॉल कर सकते हैं, धन्यवाद।
Nov. 13, 2020, 5:19 p.m. | Tags: int-PAJ rural banking
मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला के पोस्ट गोपालपुर से महेंद्र प्रजापति,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने की जानकारी चाहते है
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि सरकार ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ बीपीएल, एपीएल और अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने अत्यंत सस्ती क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, धन्यवाद
Oct. 16, 2020, 6:35 p.m. | Tags: RTF food PDS BPL governance int-PAJ
मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला से महेंद्र प्रजापति ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि उनका राशन कार्ड कैसे बनेगा ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि सरकार ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ बीपीएल कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने अत्यंत सस्ती क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसे बनवाने के लिए आवेदक की वार्षिक आमदनी अधिकतम बीस हज़ार रुपए होनी चाहिए। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, धन्यवाद।
Sept. 29, 2020, 11:35 a.m. | Tags: RTF government scheme food PDS BPL int-PAJ
मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला से महेंद्र प्रजापति ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना का हेल्प लाइन नंबर की जानकारी चाहते है
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आप इस संदर्भ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आवास योजना के राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर: 1800-11-6446 है।
Aug. 26, 2020, 5:49 p.m. | Tags: int-PAJ housing government scheme
मध्य प्रदेश शिवपुरी से अश्विनी कुमार पटेल साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि रोजगार गारंटी योजना का कार्ड कैसे बनता है
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा /MNREGA) भारत में गरीब लोगों को गारंटी के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की एक सरकारी योजना है, जिसके तहत मुख्य रूप से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार व उनके वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ उपलब्ध कराया जाता है। मनरेगा-जॉब कार्ड के लिए आपको ग्राम प्रधान के पास आवेदन देना होगा, जिसके बाद आपके आवेदन को ग्राम प्रधान आवश्यक कार्यवाही के लिए पंचायत सचिव के पास भेजेगा। अगर किन्हीं कारणों से ग्राम प्रधान आपका जॉब कार्ड बनवाने में टालमटोल करते हैं, तब आप सीधे पंचायत सचिव को अपना आवेदन दे सकते हैं। अगर पंचायत सचिव भी किन्हीं कारणों से आपका जॉब कार्ड बनवाने में टालमटोल करते हैं, तब आप अपना आवेदन सीधे ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर के पास दीजिए। ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर आपके आवेदन को अग्रसारित कर पंचायत सचिव को भेज देंगे। तब पंचायत सचिव के लिए आपका जॉब कार्ड बनवाना मजबूरी हो जाएगी। आपके आवेदन से समबंधित आवश्यक कार्यवाही कर पंचायत सचिव उसे वापस ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर के पास भेजेंगे, जहाँ आपके आवेदन की ऑनलाइन फ़ीडिंग कर आपको एक यूनिक जॉब कार्ड नम्बर जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से आप भारत में कहीं भी मनरेगा के तहत काम पाने के हक़दार हो जाएँगे। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए आपको अपने आवेदन के साथ आधार और राशन कार्ड, तथा अपने मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लगानी होगी। अगर बैंक खाता है तो बेहतर, नहीं तो खुलवाया जाएगा, जिसमें आपको मनरेगा का पारिश्रमिक मिलेगा।
Aug. 12, 2020, 5:51 p.m. | Tags: MNREGA govt entitlements int-PAJ governance
मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला के तहसील बदरवास के ग्राम अमहारा से राम कुमार यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जो दिव्यांगों को सरकार द्वारा एक हज़ार रूपए की राहत राशि मिलने वाली थी वो अब तक नहीं मिली है।
Transcript Unavailable.
Comments
मनरेगा के तहत अगर किसी भी ग्राम-पंचायत के सरपंच या सचिव अगर किसी मज़दूर को काम देने में आनाकानी कर रहे हैं या मज़दूरों की जगह मशीन से काम ले आढ़े हैं तो आप सीधे अपने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के पास सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं, क्योंकि हर ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के अधीन, उन्हीं के निरीक्षण में मनरेगा के सारे कार्य होते हैं। इसके अतिरिक्त आप मध्य प्रदेश के के मनरेगा इंचार्ज श्री ओवैस अहमद जी से उनके मोबाईल नम्बर 9425005575 पर कॉल कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
June 23, 2020, 4:32 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: MNREGA govt entitlements int-PAJ
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपके आधार कार्ड और मूल जन्मतिथि में तीन साल से कम का अंतर है और आप पहली बार अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा रहे हैं, तो आप सम्बन्धित दस्तावेज के साथ किसी नज़दीकी आधार/जन-सुविधा केंद्र में जाकर उसे सुधरवा सकते हैं। लेकिन यदि उम्र में तीन साल से अधिक का अंतर है या फिर आप पहले भी एक बार अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा चुके हैं, तो उसके लिए आपको सम्बन्धित दस्तावेज़ों के साथ क्षेत्रीय आधार केंद्र जाना होगा। जन्मतिथि में बदलाव के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, किसी समूह ए के राजपत्रित अधिकारी द्वारा उसके लेटर हेड पर जारी जन्मतिथि, फ़ोटो पहचान पत्र, दसवीं या बारहवीं का प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए।
Feb. 10, 2021, 9:08 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ UID