ग्राम-परिषद, तहसील-खेड़ा, डिस्ट्रिक्ट-शिवपुरी, मध्य प्रदेश! मैं साझा मंच मोबाइल वाणी को धन्यवाद देना चाहूँगा! मैंने अपने पीएफ की शिकायत दर्ज़ की थी और मेरा पीएफ निकल चुका है! मैं काम से काम दो-तीन महीने से परेशान था कि मेरा अभी तक नहीं निकला था. अब मेरी शिकायत भेजने के बाद मेरा पीएफ निकल गया है!
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मध्य प्रदेश से साझा मंच के श्रोता कहा रहे हैं कि उन्होंने 2-3 महीने पहले कंपनी छोड़ दी थी, और उनका डेट ऑफ़ एक्सिस्ट भी कंपनी ने डाल दिया है, फिर उन्होंने दो बार पीएफ का पैसा निकलने कि कोशिस कि थी पर फॉर्म रिजेक्ट हो गया, और अब वह अंडर प्रोसेस देखा रहा है.
मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से श्याम लाल लोधी साझा मंच के माध्यम से कहते हैं, कि उनका भाई जो की उड़ीसा में काम करता है। जहाँ पर पुलिस वालों ने उनके भाई के साथ मारपीट की। श्याम लाल लोधी ये भी बताते हैं, कि उनका भाई राशन लेने घर से बहार निकल था। उसी क्रम में पुलिस ने उनके भाई के साथ बुरा व्यवहार किया।अब वे साझा मंच से आग्रह कर रहें की उनकी मदद करें।
मध्यप्रदेश राज्य ,शिवपुरी जिला से श्रवण सिंह यादव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि पीएफ में उनके पिता का नाम सूंदर लाल होना था लेकिन पिता का नाम सुंद्र लाल लिखा गया है। इस कारण पीएफ निकालने में समस्या हो रही है।
Comments
Transcript Unavailable.
April 9, 2020, 4:24 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ industrial work
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश शिवपुरी से हमारे एक श्रोता श्याम लाल लोधी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से विधवा पेंशन की जानकारी साझा कर रहे हैं। वे बताते हैं की विधवा पेंशन के लिए जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैं ,इसके लिए आधार कार्ड ,परिचय पत्र ,राशन कार्ड ,दो फोटो आवश्यक दस्तावेज़ जरुरी हैं।
मध्यप्रदेश शिवपुरी से दिव्या भगवानी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि कार्यक्रम अब मैं भी बोलूंगी के माध्यम से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली।
हमारे श्रोता विष्णु पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों के लिए एक कविता की पेशकश कर रहे है।
Comments
Transcript Unavailable.
April 24, 2020, 9:36 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Manesar | Tags: PADAM-ADV int-PAJ