मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला से दीपक कुमार विश्वकर्मा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार द्वारा रेलवे को निजी क्षेत्र में कर देने से बहुत परेशानी बढ़ गई है। दृष्टिबाधितों के लिए रोज़गार का ज़रिया छीना गया। इसलिए सरकार से आग्रह है कि वो दृष्टिबाधितों को रेलवे पास बना कर दें या कैंटीन या दुकान प्रदान करे जहाँ से वो अपना जीविका चला सके।
मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला से दीपक कुमार विश्वाकर्मा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब दिव्यांगों के पास रोज़गार भी नहीं है। सरकार द्वारा दिव्यांगों को रोज़गार मिलना चाहिए। कई राज्यों का अलग अलग दिव्यांग पेंशन है ,इसे एक समान करना चाहिए
मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला से राकेश कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने लीगल चर्चा कार्यक्रम में अधिवक्ता पदम की पेंशन सम्बन्धी चर्चा सुनी ,वो उन्हें अच्छी लगी। उससे मिली जानकारी भी उन्हें संतोषजनक लगी
मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद से राकेश कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मज़दूरों के साथ जिस तरह से अन्याय हो रहा है उसका दोषी कंपनी तो है ही लेकिन साथ ही सरकार भी इसके दोषी है
मध्य्रपदेश राज्य के होशंगाबाद से राकेश सक्सेना ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो दृष्टिबाधित है और ट्रैन में काम करते थे। अब सरकार द्वारा वेंडरों व हॉकरों का टेंडर दे दिया गया है जिससे अब ठेकेदारों के द्वारा इन लोगों को कार्य नहीं मिल रहा है
मध्यप्रदेश होशंगाबाद से राकेश कुमार यादव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि शासकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं को क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है ?
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश होशंगाबाद से शहीद खान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे बर्फ बनाने की कम्पनी में काम करते हैं और उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है। शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं निकला।
Comments
बताना चाहेंगे कि अगर आपको कंपनी में काम करने के बाद पैसा नहीं मिला है,तो लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास जिस भी कंपनी में आपने काम किया है उसका प्रमाण होना ज़रूरी है। काम शुरू करने से पहले आपको यह ज़रूर जानना चाहिए कि ठेकेदार या कंपनी की ओर से आपको नई नौकरी शुरू करने पर नियुक्ति पत्र जिसमे की आपकी तनख्वाह और वेतन कटौती का ब्यौरा ज़रूर दिया जाये। अगर इन सभी के बिना कही पर भी काम करने लग जायेंगे तो आप धोखा और शोषण का शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी जागरूक बने और अपने जैसे और श्रमिकों को भी जागरूक बनाये साथ ही नंबर 5 पांच दबाकर यह जानकारी आप दूसरों तक भी साझा कर सकते है। धन्यवाद!
June 26, 2019, 1:20 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ wages workplace entitlements
मध्य प्रदेश राज्य के जिला होशंगाबाद सूरज साझा मंच के माध्यम से पूछते है कि मजदूर सुरक्षा कार्ड के उपयोग क्या-क्या है और मजदूर सुरक्षा कार्ड से क्या लाभ मिलता है।
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार के अधीन संचालित अर्द्धशासकीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के लिए हम सक्षम प्राधिकरण नहीं हैं। इसके लिए आप होशंगाबाद ज़िले के डिविजनल संयुक्त निदेशक और ज़िला शिक्षण अधिकारी के कार्यालय नम्बर- 07574-252426, 253704 या मोबाईल नम्बर- 982-679-9185 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद.
Sept. 29, 2020, 6:08 p.m. | Tags: int-PAJ student governance school