मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला के नगर इटारसी से राकेश कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है। वहाँ मिड डे मील का भोजन नहीं मिलता है। महीने के शुरुआती 15 दिनों में भोजन दे देते है बाकि दिन उन्हें नहीं मिलता है।बच्चों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। स्कूल में हो रही ऐसी भ्रष्टाचारी को रोकनी चाहिए। बच्चों को समय पर भोजन मिले और योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए

मध्य प्रदेश के इटारसी से राकेश कुमार यादव साझा मंच एक माध्यम से कह रहें हैं कि ये दृष्टीबाधीय व्यक्ति हैं और ये ट्रेन में सामान बेचा करते थे। लेकिन अब इन्हें ट्रेनों में काम नहीं करने दिया जाता है। जिस कारण इन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या हो रही है। रहने के लिए आवास भी नहीं है। 215 में इन्होने परधानमंत्री आवास योजना के लिए फार्म भी भरा था लेकिन अभी तक इनका नाम नहीं आया है पार्षद के पास जाने से पार्षद पांच हज़ार रूपए की मांग करता है। इनका कहना है कि सरकार इस पर ध्यान दे

मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला के नगर इटारसी से राकेश कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार केवल धनी व्यक्तियों ,पूँजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। गरीबों को केवल बहकाने का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा जो भी नियम बनाए गए है वो गरीबों के हित में नहीं है। इनके अनुसार सरकार गरीबों के लिए रोज़गार उपलब्ध नहीं करवा सकते। अगर ग़रीब वर्ग एकजुट हो जाए तो सरकार को बेबस हो कर गरीबों की माँग माननी ही होगी

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के जिला होशंगाबाद से नौमान साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, उत्तर उत्तर प्रदेश में महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है सम्बंधित अधिकारी और बैंक से संपर्क करने पे बोला जा रहा कि कोरोना वैक्सीन लगाइए तभी लाभ मिलेगा।

मध्य प्रदेश राज्य के जिला होशंगाबाद, इटारसी से राकेश कुमार साझा मंच के माध्यम से, साझा मंच को धन्यवाद दे रहें हैं गरीबों की सहायता करने के लिए.

मध्य प्रदेश राज्य के जिला होशंगाबाद के इटारसी से राकेश कुमार साझा मंच के माध्यम से आग्रह कर रहें हैं, आज के समय में विक्लांगजों को रेड़ी पट्टी से हटाया जारहा है वहीँ विकलांग फेरी वाले को ट्रेन में मारा पिता जाता है तो कहीं जंगल में उतार दिया जाता है जिसे विकलांग भिक मांगने के लिए मजबूर हो रहें हैं, तो आग्रह है बूढी जीवी से की इन विकलांगों के लिए कुछ करें ताकि ये जीवन यापन ठीक ढंग से कर सकें।

मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला के नगर इटारसी से राकेश कुमार यादव , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मोबाइल वाणी गरीबों की सहायता के लिए हमेशा से आगे रहा है

मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला के इटारसी से राकेश कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार टीकाकरण के लिए ज़ोर दे रही है लेकिन श्रमिक जो दिन भर मेहनत करते है उन्हें टीका के लिए बहुत भागदौड़ करना पड़ रहा है। समय पर टीका नहीं लग पाता है। श्रमिकों के पास उतने पैसे नहीं व उतना समय भी नहीं की टीका के लिए बार बार लाइन में खड़े रहे ।

मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद ज़िला के नाला मोहल्ला इटारसी के वार्ड 22 से राकेश सक्सेना ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो दृष्टिबाधित व्यक्ति है और लगभग 40 वर्षों से ट्रेनों में खिलोने बेचने का कार्य कर रहे है। पहले ट्रेनों में सामान बेचने दिया जाता था ,किसी प्रकार की रोक टोक नहीं होती थी। लेकिन अब ट्रेनों में काम नहीं करने दिया जाता है