नमस्कार मेरा नाम पंकज है। मैं झारखण्ड जामतारा जिला से बोल रहा हूँ। साझा मंच से मेरा अपील है कि आप में से, साझा मंच पास हेल्पलाइन नंबर है तो मुझे जरूर दीजियेगा
झारखण्ड राज्य के जामताड़ा ज़िला से प्रदीप कुमार पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछले आठ माह से ज़िला के पेंशधारियों को पेंशन नहीं मिल रहा है।अन्य जिलों में पेंशन मिल रहा है लेकिन जामताड़ा ज़िला में न तो वृद्धा पेंशन मिल रहा है न ही विकलांग पेंशन। कोरोना काल के दौरान भी जामताड़ा ज़िला के लाभुकों को सुविधा नहीं मिली थी।
ग्राम वाणी के श्रोता पंकज साँझा मंच के माध्यम से जानना चाहते है कि उत्तर प्रदेश में क्या विकलांग लोगों के लिए कोई विशेष विश्वविद्यालय है क्या ? यदि है तो कैसा है ?
झारखण्ड राज्य के जामताड़ा ज़िला से पंकज ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक तरफ लोग परेशान है वहीं अब बारिश ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सरकार लोगों को राशन तो दे रही पर साथ में अन्य राहत सामग्री भी प्रदान करनी चाहिए
झारखण्ड राज्य के जामताड़ा ज़िला से पंकज ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो आंध्र प्रदेश में 10 साल से निवास किये है और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी किये है। उन्हें यह जानकारी चाहिए कि किसी राज्य में कितने साल निवास करने पर वहाँ के स्थानीय नागरिक का प्रमाण मिलेगा ?क्या उन्हें आंध्रप्रदेश का निवास प्रमाण मिलेगा ?
झारखण्ड राज्य के जामतारा जिला से पंकज साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाह रहे है कि पेंशन हेल्प लाइन का नंबर लिए एक ही है या हर एक राज्य के लिए अलग अलग होती है
घरों में पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रही 3 महिलाओं की दबकर हुई मौत, अन्य कई के दबे होने की आशंका
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड से बताते हैं कि जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड में आज सफेद मिट्टी का उत्खनन करने के दौरान 3 महिलाओं की दबकर मौत हो गई। जिन्हें प्रशासन द्वारा जेसीबी से मिट्टी की पहाड़ी को काटकर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कई महिलाएं उस मिट्टी के पहाड़ी में दबी थी।
Transcript Unavailable.
