हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि इस मौसम में सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना है। कई कंपनी सुबह ड्यूटी देते है ऐसे में अपने स्वास्थ्य को देखना चाहिए। कंपनी वाले केवल अपने काम होने से मतलब रखती है ,श्रमिक की परेशानी पर कंपनी का ध्यान नहीं जाता है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि कंपनियों में जो टारगेट रहता है ,वो कंपनी पूरा कर लेती है लेकिन इस बीच श्रमिक बेरोज़गार होते जा रहे है। पीस रेट का प्रचलन में श्रमिकों को महीनें में 15 दिन ही काम मिल पाता है। बाकि दिन वो घर बैठे रहते है। ऐसे में श्रमिकों को जीविकोपार्जन करने में समस्या हो रही है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि महँगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बीच निजी क्षेत्र ,दिहाड़ी में काम करने वाले श्रमिक त्रस्त है। सरकारी कर्मचारी को महँगाई भत्ता मिल जाता है परन्तु निजी क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम वेतन का अनुपात में केवल 100-200 रूपए की ही वृद्धि होती है। इस कारण दिहाड़ी श्रमिक व निजी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतें आती है।
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि बसंत पंचमी एक अच्छी मौसम की दस्तक देती है। इसे सरस्वती पूजा के रूप में भी जाना जाता है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दे रहे है। डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा संविधान का निर्माण किया गया और पूरे विषय में यह संविधान सर्वोपरे माना जाता है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि पीस रेट की चलन से श्रमिकों का शोषण हो रहा है।
हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से इस ें कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, कम्पनी और ठेकेदार दोनों की मिली भगत से होता है मज़दूरों पर शोषण। क्यूंकि यदि मज़दूरों को वेतन कम दिए जाने या उनसे अधिक काम लिए जाने की शिकायत कंपनी में किया जाता है तो मज़दूरों से कहा जाता है की तुम हमारे वर्कर नहीं हो तो ठेकेदार से समझो। ऐसे में गरीब मज़दूर काफी परेशान होता है और उसकी इस्थिति दिन बा दिन ख़राब होती जा रही है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को 2430 और 11 नवंबर 2022 को 1380 रूपए श्रमिक वाणी की ओर से इनके बैंक खाता में भेजे गए थे। इनका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,बहादुरगढ़ शाखा का है। इनका खाता में दो माह में पैसे गए लेकिन इसका कोई मैसेज नहीं आया और पेटीएम में बैलेंस बढ़ा। इस बारे में श्रमिक वाणी से बात किया गया और श्रमिक वाणी ने लेनदेन का ब्यौरा साझा किया जिसके बाद इन्होने बैंक से पासबुक की एंट्री करवाई। ब्यौरा अनुसार मनोहर लाल कश्यप ने बैंक प्रबंधक से बातचीत किया। प्रबंधक ने कहा कि अगर पैसा भेजा गया है और पासबुक में अपडेट हो चुका है तो बैंक इसके लिए जिम्मेदार नहीं है कि पेटीएम में पैसा बढ़ा हुआ क्यों नहीं दिखाई दे रहा है।
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि अभी ठंड बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वो गरीबों की मदद करें। गरीब व्यक्ति जिनके पास सर्दियों से बचने के साधन नहीं होते है ,जैसे कपड़े , अलाव या खाने पीने की चीज़े ,उन्हें वो चीज़े मुहैया करवानी चाहिए । यह मानवता के भाव को दर्शाता है।
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि बेरोज़गारी का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसका मुख्य कारण हैं , ठेकेदारी प्रथा तथा पीस रेट का प्रचलन । ठेकेदारी प्रथा के चलते ठेकेदार श्रमिकों को उतना ही दिन काम देता है , जब उसे काम मिलता है। जैसे ही काम मिलता है तो श्रमिकों की छटनी कर दी जाती है। इस स्थिति में श्रमिकों का कंपनी में रेगुलर काम करने का सिलसिला खत्म होता जा रहा है। इससे कंपनी मालिकों को कोई नुकसान नहीं है परन्तु इसमें श्रमिकों की हानि है। कंपनी केवल प्रोडक्शन से मतलब रखती है। श्रमिकों को मुश्किल से माह में 15-20 दिन काम मिल पाता है ,बाकी दिन श्रमिक घर में बैठे रह जाते है। हर तरह से श्रमिकों का शोषण हो रहा है ,उनको उनका हक़ और अधिकारी मिल नहीं पा रही है। इससे श्रमिकों की स्थिति ख़राब होती जा रही है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए , ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिए
