हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि कंपनियों में जो टारगेट रहता है ,वो कंपनी पूरा कर लेती है लेकिन इस बीच श्रमिक बेरोज़गार होते जा रहे है। पीस रेट का प्रचलन में श्रमिकों को महीनें में 15 दिन ही काम मिल पाता है। बाकि दिन वो घर बैठे रहते है। ऐसे में श्रमिकों को जीविकोपार्जन करने में समस्या हो रही है