एसएन कश्यप

हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से शत्रुघन लाल कश्यप से हो रही है। शत्रुघन बताते है कि ये प्राइवेट कंपनी में अपर सिलाई का काम करते है। वो फुटवियर पार्क , लेंसर कंपनी नंबर 312 में ठेकेदार के माध्यम से काम किये। ठेकेदार उनका नवंबर और दिसंबर माह का कुल 5000 हज़ार रूपए बकाया पैसा नहीं दे रहे थे। ठेकेदार पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहे थे। समस्या को देखते हुए शत्रुघन ने साक्षात्कार दे कर श्रमिक वाणी में दिनांक 01 मार्च 2023 को ख़बर प्रसारित किया। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि ठेकेदार द्वारा आधा पैसा दे दिया गया है और कहा गया कि कंपनी से त्यौहार के नाम पर एडवांस पैसा दिया गए है जो कई लोगों को देना है इसीलिए अब होली बीतने के बाद आधा दे दिया जाएगा।

Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से शत्रुघन से हुई। शत्रुघन बताते है कि ये सेक्टर 17 में सिलाई का काम करते है। ये बताते है कि जब भी त्यौहार निकट आता है तो कंपनियों में काम कम हो जाता है और श्रमिकों की छटनी की जाती है ताकि त्योहारों के समय श्रमिकों को पैसा न देना पड़े। वहीं श्रमिकों का पैसा भी रोक कर रखते है जो वो त्योहारों के बाद दें ताकि श्रमिक त्योहारों में घर न जाने पाए

हरियाणा राज्य के बहादुर गढ़ से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, मज़दूरों का कहना है की कंपनियां उन्हें मोबाइल घर ही छोड़ कर आने को कहती है और लंच बॉक्स भी दरवाज़े पर ही रखवाडेति है ऐसे में उनको काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.

Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एसएन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, अभी अब त्यौहार आने वाला है और मज़दूर चाहते हैं की वो तयौहार अपने गांव में अपनों के बिच मनाएं लेकिन वेतन का तारीख जो होता है उसके पहले उन्हें पैसे नहीं मिल पाने के कारण उनको काफी समस्या होती है

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से दिल्ली कनॉटप्लेस में धरना में बैठे लोगों से बात कर रहें हैं। इनका हाई कोर्ट से धरना प्रदर्शन के लिए ऑर्डर लिया था लेकिन पर्शाशन अब इन्हें बहार निकाल दिया है और कह रही है की आप का समय कहातम हो चूका है.

Transcript Unavailable.

दिल्ली हरियाणा राज्य के बहादुर गढ़ से मनोहर लाल कश्यप ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 12-02-23 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 12-01-23 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें श्रमिक भाई राहुल ने बातचीत के दौरान बताया गया था कि वे बहादुरगढ़ सेक्टर 17 के वेलकम कंपनी में काम करते थे। लेकिन ठेकेदार के द्वारा वेतन नहीं दिया गया है और 2022 में भी इन्होने कंपनी में काम किया था इनका दो माह का पैसा रुका हुआ था जो अब मिल गया है। और इसके लिए ये श्रमिक वाणी का धन्यवाद करते है।