ये पुजारी तिवारी कापासेड़ा से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि श्रमिकों को यहाँ से लॉक डाउन में काम के लिए जाने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी के कारण पुलिस उन्हें भगा देती है, जिससे उन्हें काम पर जाने में बहुत परेशानी होती है और कभी-कभी अराजकता की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
Pujari Tiwari by the means of Sajha manch wanted to know whether those Migrants who registered for shramik special train will be able to go safely to their home state, if so than in how many days they will get the chance to travel.
ये पुजारी तिवारी कापासेड़ा से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चौबीस-पच्चीस मज़दूर असमय काल-कवलित हो गए। अगर सरकार ने उनके जाने की उचित व्यवस्था कर दी होती, तो उनकी जान बच जाती।
मजदूरों की बड़ी मजबूरी
दिल्ली, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर बता रहे हैं कि आँधी के कारण चारों तरफ़ सिर्फ़ धूल का ग़ुबार दिखायी दे रहा है। कोरोना-संक्रमण के इस दौर में प्राकृतिक आपदा के साथ भूख भी इंसान को परेशान कर रही है। इस लॉक डाउन में व्यक्ति न घर का है, न घाट का। कोरोना-महामारी को हमें मिलकर हराना होगा।
दिल्ली, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर यहाँ लगभग सभी दुकानें खुलने लगी हैं, लेकिन यहाँ होने वाली भीड़ कोरोना-संक्रमण के डर को बढ़ा रही है। गलियों में पुलिस की गश्त भी बंद हो चुकी है। लेकिन यहाँ लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। कोरोना से बचने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा और लॉक डाउन का सही से पालन करते हुए इस बीमारी को रोकना होगा।
दिल्ली, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर बता रहे हैं कि सरकार द्वारा कम्पनियों को अपना काम शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद यहाँ उद्योग विहार में काम करने वाले लाखों श्रमिकों में से बहुतों का अड्डा कापासेड़ा है। लेकिन कोरोना-संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन से कापासेड़ा बॉर्डर और दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर पुलिस का पहरा रहता है। इस कारण आठ बजे की ड्यूटी करने के लिए उन्हें चार बजे ही घर से निकलना पड़ता है। कई लोगों को पुलिस के डंडे भी पड़ चुके हैं।
listener from udyog vihar by the means of saajha manch is telling that, Modi ji told companies to give salary for the month of March & April but no company in udyog vihar are not giving salaries to their employees & on their due salaries companies are not giving it properly. They are confused that what to do.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जिसने किया है उनका नंबर कितने दिनों में आ रहा है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन जिनका रजिस्ट्रेशन ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों ने ऑफलाइन के ज़रिये किया है, उनका नंबर जल्दी आ रहा है। हम सुझाव देते हैं कि आप हो सके तो ऑफलाइन में भी रजिस्टर करके रखिए।
May 23, 2020, 7:09 a.m. | Tags: int-PAJ