कापासेड़ा, दिल्ली से नंद किशोर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना-संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन के बीच दिल्ली से वापस घर जा रहे प्रवासी कामगारों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा की गयी राशन की घोषणा के बाद उन्हें कूपन के माध्यम से राशन मिलना शुरू हो गया है। इस राशन में मिलने वाले गेहूं को पिसवाने के लिए आटा चक्कियों पर नम्बर लगाना पड़ रहा है और आटा चक्की मालोकों की कमाई इस समय बहुत बढ़ गयी है।
बारिश से मिला राहत
ये नन्द किशोर, साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता कापासेड़ा, नई दिल्ली से बता रहे हैं कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के इस दौर में यहाँ रह रहे प्रवासी श्रमिक भाईयों किसी तरह से पैसे की व्यवस्था कर समूह में वाहन, जैसे बस/ट्रक आदि रिज़र्व कर अपने-अपने घर पहुँचे और जान है तो जहान है कि उक्ति को चरितार्थ किया। लेकिन सरकार के द्वारा उन प्रवासी श्रमिक भाईयों को मुफ़्त में घर पहुँचाने के दावे झूठे साबित हुए।
कापासेड़ा, दिल्ली से नंद किशोर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में काम-धंधे बंद होने और कहीं से कोई मदद नहीं मिलने से प्रवासी श्रमिकों के घर चले जाने के कारण चारों तरफ़ वीरानी छाई हुई है। सारे मकान ख़ाली पड़े हुए हैं,
कापासेड़ा, नई दिल्ली से नंद किशोर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि चौथे चरण में दी गयी ढील से बाज़ार तो खुलने लगे हैं, लेकिन उद्योगों को अभी भी श्रमिकों का इंतज़ार है। कोरोना-संक्रमण ने अब उद्योगों को श्रमिकों का महत्व बता दिया है। इस विपत्ति-काल में कहीं से कोई मदद नहीं मिलने से मजबूरी में उन्हें तमाम परेशानियों को सहते हुए घर जाना पड़ा।
Transcript Unavailable.
कापासेड़ा, नई दिल्ली से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर इन्हें सारी सुविधाओं के साथ निशुल्क घर भेजा, इसके लिए सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।
लोक डाउन में मनाएंगे ईद
Transcript Unavailable.
ये पुजारी तिवारी कापासेड़ा से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि राजोखरी में जब श्रमिक कार्यस्थल पर जाने के लिए सौ-डेढ़ सौ की संख्या में एकत्र होते हैं, पुलिस तभी उन्हें बसों से ले जाकर छोड़ती है। इनकी अपने श्रमिक भाईयों से अपील है कि ये लोग एक जगह अधिक संख्या में न इकट्ठा हों और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।