बिहार राज्य के जमुई ज़िला के चकाई प्रखंड के थाना चन्द्रमण्डी ,नावाडीह खिलखरी पंचायत के मेलानी से सरोज दास ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि नावाडीह खिलखरी के वार्ड 1 में बहुत लोग और अधिकारी इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार कर रहे है।गरीब ,विकलांग लोगों का इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है। इस पर जाँच होना चाहिए। नरेगा में श्रमिकों को पैसा नहीं मिल रहा न ही नली गली का सही से कार्य नहीं हो रहा है

Transcript Unavailable.

मैं एक बोलना चाह रहा हूँ की अपना जो खाता में पैसा मिलता है बैंक द्वारा से मैं उसको बंद करना चाह रहा हूँ निकालना छह रहा हूँ धन्यवाद

मेरा नाम कुंदन कुमार मैं जिला जमुई बिहार से बोल रहा हूँ. मैं राशन कार्ड बनवाना चाहता हूँ.

बिहार राज्य के जिला जमुई से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनको अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।आगे बता रहे है कि उनका आवास कबका पास हूँ चूका है पर अभी तक उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है अधिकारीयों से पूछने पर उनसे घुस माँगा जाता हैं

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के चकाई प्रखंड, चन्द्रमण्डी थाना के अंतर्गत भेलानी से हमारे श्रोता कह रहें हैं कि मध्य विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है, रसोईया द्वारा बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहे है।बच्चों को सॉ ग्राम भोजनचाहिए लेकिन स्कूल में पचास ग्राम भोजन भी नहीं बन रहा है।

हम रविदास मेलानी थाना चन्द्रमण्डी ज़िला जमुई जो नरेगा से जो मज़दूर लोगों को जो माँग रहे है यहाँ ठेकेदार लोग कि आधार कार्ड लाइये तीन फोटो लाइये आपका खाता में दो हज़ार रुपया घुसेगा 1800 हमारा हो जाएगा 200 रुपया आपका होगा तो क्या करे इसमें मज़दूरी का इसमें क्या नियम प्रक्रिया है ये मोबाइल वाणी में बता सकते है

बिहार के जमुई से उपेंद्र सिंह ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि उत्तरप्रदेश में रोजगार की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोग कोरोना के कारण बाहर भी नहीं जा पा रहें है।

बिहार के जमुई से उपेंद्र सिंह ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि कोरोना काल में बंद हुई फक्टोर्यिओं में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी के पैसे आज तक अटके पड़े है। मजदूरों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन कोई न्याय नहीं हुआ

Transcript Unavailable.