बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बनाडीह से संतलाल यादव ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड में आवेदन देने के बाद भी इनका राशन कार्ड नहीं बना है

बिहार राज्य के जमुई जिला के पोस्टऑफिस नवादी, थाना चन्द्रमण्डी , मेलानी से सरोज दास ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहे है कि मोबाइल वाणी में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले लोन की जानकारी दी जा रही है। लेकिन जब इस सुविधा को लेने बैंक जाते है तो वहां केवाईसी माँगा जाता है। कहा जाता है की केवाईसी के बिना सुविधा नहीं मिलेगा। साथ ही कह रहे है कि सुखाड़ होने के कारण काफी समस्या हो रही है, अगर बीज के लिए भी पैसे मिल जाते तो अच्छा होता

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकई प्रखंड के चन्द्रमण्डी थाना से सरलु दास श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनको सहायता राशि नहीं मिल रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के चकाई प्रखंड के चन्द्रमण्डी से सरोज दास ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि चकाई प्रखंड में सूखा आ गया है। खाने ,पीने और परिवार का भरण पोषण करने में बहुत दिक्कत होगी

बिहार राज्य के जमुई जिला से सरोज कुमार श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, सीएम के द्वारा जो सुखाड़ घोषित होने पर सहायता राशि मिलनी थी वो ब्लॉक से नहीं मिल रहा है यहां काम करवाने के लिए हज़ार रूपी की मांग की जाती है जिस कारण काफी समस्या हो रही है

बिहार राज्य के जमुई जिला के चन्द्रमण्डी थाना के नावाडीह ग्राम से सरोज दास श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, फसल बिमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए 200 रूपए मांगा जा रहा है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला के चन्द्रमण्डी थाना से सरोज दास श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, पीएचडी विभाग में चाभी ख़राब होने के वजह से लोगो को साफ़ पानी नहीं मिल रहा है, साफ़ पानी नहीं मिलने के वजह से ग्रामीणों को गन्दा पानी पीना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कई बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के चन्द्रमण्डी थाना से रोहित दास श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके गाँव में बिजली की समस्या है। सुपरवाइजर के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

रवि दास बोल रहे है ,थाना चन्द्रमण्डी ,ज़िला जमुई बिहार का ,चकई प्रखंड का रहने वाला हूँ सर , यहाँ पे जो श्रमिक कार्ड बन रहा है लेबर मज़दूर लोगों को ,हमारा कार्ड ,रवि दास का कार्ड नहीं बना है ,जिसका पक्का घर है उसी उसी का लेबर कार्ड बनाया जा रहा है ,यहाँ पे कालाबाज़ारी पूरा हो रहा है। ग़रीब आदमी का कोई कार्ड नहीं बन रहा है। कैसे बनेगा सर ,मोबाइल वाणी में ज़रा सा सुझाव बताइयेगा तो हम बना लेंगे ब्लॉक से जा के ,सर से मिल के