बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड से मनोहर कुमार दास जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गोमिया प्रखंड में आय,जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र का काम नही हो रहा है,प्रज्ञा केंद्र में दो महीनो से फॉर्म जमा कर चुके है लेकिन अभी तक कुछ नही बना है जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है इसलिए झारखण्ड सरकार से शिकायत है कि इस समस्या को जल्द-से-जल्द हल किया जाये।

तेनुघाट बोकारो से संतोष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की गोमिया प्रखंड के महुआ टाढ़ में प्रस्तावित इंटर महाविद्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास 15 जुलाई को होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वछता विभाग के मंत्री माननीय श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी होंगे जो इंटर महाविद्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। उक्त जानकारी गोमिया विधानसभा के प्रभारी श्री गुणानंद महतो ने पत्रकारों को दी। और आगे की जानकारी देते हुए श्री महतो ने कहा की मुख्य अतिथि माननीय श्री चौधरी जी के आगमन पर आसु कर्ताओं द्वारा लगभग 400 मोटरसाइकल जुलुस के साथ भव्य स्वजत करते हुए कार्यक्रम स्थल पर लेन का भी निर्णय लिया गया

गोमिया से राज कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गोमिया क्षेत्र के अंतर्गत आई.एल थाना के खमरा गांव में आई.एल थाना प्रभारी के नेतृतव में सशक्तबलो ने तिन अवैध चुलाई भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 25 किलो महुआ एवं 10 किलो अवैध शराब जब्त किया गया ,इस दौरान अवैध शराब की विक्रेता पीछे के दरवाजे से फरार हो गए । थाना प्रभारी ने बताया की इस थाना क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी अवैध शराब की चुलाई एवं बिक्री नहीं करने दिया जायेगा। अगर आप भी इसी तरह अपने समुदाय एवं क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते है, तो हमारे निशुल्क 08800097458 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।

प्रखंड गोमिया जिला बोकारो से मिराज अंसारी जी कहते है हमारे यहाँ किसी तरह शोचालय का काम शुरू नहीं हुआ है और कोई भी विकाश का कोई काम नहीं चल रहा है बेरोजगारो को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है कही से कोई काम का शुरुआत नहीं हो रहा है जलमीनार भी पास हुआ था पर उसका काम भी सुरु नहीं हुआ बहुतो को इंद्रा आवास की सुबिधा नहीं मिल रहा है तो दोस्तों इसी तरह आप भी अपने क्षेत्र में घट रहे घटनाओं को हमारे साथ बाँट सकते है ,हमारे निशुल्क 08800984861 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर।

गोमीआ से राज कुमार जी कहते है की मंगलवार को गोमीआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रखंड बिस सूत्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे समीक्षा की गई. प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में मनरेगा के तहत डोभा का निर्माण किया जायेगा इसकी चर्चा की गई साथ ही प्रधान मंत्री योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया।इसी तरह की जानकारी हमारे साथ जरूर बांटे, हमारे निशुल्क 08800097458 पर मिस्ड कॉल दे कर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.