गोमिया से राज कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गोमिया क्षेत्र के अंतर्गत आई.एल थाना के खमरा गांव में आई.एल थाना प्रभारी के नेतृतव में सशक्तबलो ने तिन अवैध चुलाई भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 25 किलो महुआ एवं 10 किलो अवैध शराब जब्त किया गया ,इस दौरान अवैध शराब की विक्रेता पीछे के दरवाजे से फरार हो गए । थाना प्रभारी ने बताया की इस थाना क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी अवैध शराब की चुलाई एवं बिक्री नहीं करने दिया जायेगा। अगर आप भी इसी तरह अपने समुदाय एवं क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते है, तो हमारे निशुल्क 08800097458 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।