प्रखंड गोमिया जिला बोकारो से मिराज अंसारी जी कहते है हमारे यहाँ किसी तरह शोचालय का काम शुरू नहीं हुआ है और कोई भी विकाश का कोई काम नहीं चल रहा है बेरोजगारो को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है कही से कोई काम का शुरुआत नहीं हो रहा है जलमीनार भी पास हुआ था पर उसका काम भी सुरु नहीं हुआ बहुतो को इंद्रा आवास की सुबिधा नहीं मिल रहा है तो दोस्तों इसी तरह आप भी अपने क्षेत्र में घट रहे घटनाओं को हमारे साथ बाँट सकते है ,हमारे निशुल्क 08800984861 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर।