Transcript Unavailable.

रांची कांके से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी देते है की झारखण्ड मोबाइल वाणी पे चल रहे कार्यक्रम शिक्षा का अभियान के तहत राय है की इस राज्य में शिक्षा का स्तर प्राथमिक विद्यालयो में निम्न है कारण अन्नेक है परन्तु इस समस्या का हल किन बिन्दुओ पर होना चाहिए इसे चर्चा का विषय बनाया जाना चाहिए .शिक्षा के विकास से ही हमारा समाज विकसित हो सकता है और विकास सम्भव है.अगर हम विदेशो के शिक्षण संस्थानो पर नजर डालेंगे तो पाएंगे की दिनोदिन संस्था उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षा का केंद्र बनता जा रहा है लेकिन हमारे राज्य और देश में राजनितिक स्तिथि के कारन सामाजिक स्थती,छात्रो में अनुसाशन की कमी, शिक्षा शोध कार्यो से हटना , इच्छा शक्ति के आभाव में पठन- पाठन कार्य बाधित होता है शिक्षा का निजीकरण और बाजारीकरण के कारन भी सरकारी संस्थाने दम तोड़ रही है इस स्थिती में सरकारी विद्यालयो का निजी विद्यालयो का टिकना मुस्किल है.मात्र RTE कानून और मध्याहन भोजन के सहारे शिक्षा में सुधर नहीं होगी, ग्रामीण और सरकारी विद्यालयो को उपेक्षित नजरो से देखा जा रह है इसे सुधरने के लिए हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारीगण है,मंत्रीगण है उन्हें ध्यान देना होगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रांची के कांके प्रखण्ड के पंचायत सुगरुटू के ग्राम सुन्दरनगर से अर्पण बाड़ा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया कि अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (ADWA)का चौथा राज्य सम्मलेन बुडू में किया गया. इस सम्मलेन में २०० महिलाओं ने विभिन्न जिलो से भाग लिया और कुछ प्रमुख बातो को लेकर चर्चा कि गयी और पिछले तिन सालो में किये गए कार्य कि रिपोर्ट सौपी गयी.इस सम्मलेन का मुख्या उद्देश्य आने वाले तीन सालो में किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा कि गयी जैसे विस्थापन का मुद्दा, महिलाओं पर बढती हिंसा और बी.पि.एल.परिवार को ३५ किलो अनाज कि जगह २५ किलो दिया जा रहा हैं यह मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा

रांची जिले के कांके प्रखंड के सुकुर्हुतु पंचायत के सुंदरनगर से अर्पणा बाड़ा ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशक्त बच्चो के लिए समावेशी शिक्षा का जो अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे में बहुत सारी जानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी को दी. उन्होंने यह बताया की हर प्रखंड में एक संसाधन केंद्र है जहा पर उन बच्चो को जो सामान्य से अलग है उनके लिए शिक्षक और शिक्षा का सामान दिया जा रहा है जिसके माध्यम से टीचर उन्हें शिक्षित करते है और उन्हें सामान्य बच्चो की तरह बनाने का प्रयास करते है इसके लिए उन्हें आवश्यक सामग्री दी जाती है जिनको पैरो का प्रोब्लम है उन्हें व्हीलचैएर दिया जाता है जिन बच्चो को आँखों का प्रोब्लम है उनकी आँखों की जाँच करायी जाती है और उनके लिए चस्मा दिया जाता है व्यायाम करवाया जाता है जो बच्चे स्कूल आने में सक्षम नहीं है उन्हें केयर गिवर घर जा कर २-२.५० घंटे पढ़ाते है.

Ranchi: Arpana Bada called from Sukrutu village, Ranchi district to inform about the hue and cry of the poor villagers who have become landless as their agriculture land are acquired for opening a management institute in the region. Though the Government have backed their decision to open up educational institute on the acquired agricultural land, the poor villagers now face acute threat for their survival without a source of alternate income.

Ranchi: Arpana Bada called from Kanke, Ranchi to inform about the eleventh Ranchi Kisan Sabha Sammelan in Sunder Nagar, Ranchi. The event was witnessed by nearly eighty farmers who came traveling from various places. The Sammelan was held with the agenda was to Work together for the welfare of Farmer's rights and also motivate the agricultural revolution lead by the farmers.