Manoj Kumar from Kanke Ranchi says through Jharkhand Mobile Vaani that Prime ministers thought to provide free medicines to poor was appreciative but by stepping back the poor will be deeply affected. Prime Minister cites that the Government does not have funds to implement the scheme, this is because most the money is missapropriated in scams and scandals. If all the black money sitting in foreign bank accounts is elicited then the poor can surely be provided free medicines. Free medicine for poor is possible if the government intends but it does not take any action to stop corruption, and the public money is misused.

Manoj Kumar from Kanke, Ranchi shares through Jharkhand Mobile Vaani that the scheme of providing free medicines for the poor was a good initiative by the Prime Minister.But stepping back later from the promise is not right. The scheme will benefit the poor who cannot afford to get medicines and can save millions of lives. Therefore Prime Minister must rethink about his decision for the welfare of the poor and distribute free medicines to them.

Transcript Unavailable.

रांची: अर्पणा बाड़ा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कांके प्रखंड के जयपुर पंचायत में केसीसी लोन के नाम पर अवैध निकासी कर ली गई.यह घटना जयपुर पंचायत के किसान पीरु उरांव और एतवा पाहन की है जिन्हें बैंक में नोटिस मिली की जो लोन लिया गया है उसे चुकता किया जाए. इस सम्बन्ध में किसानो ने थाना में शिकायत भी किया लेकिन सुनवाई नही हुई.

Download | | Get Embed Code

Manoj Kumar from Kanke block, Ranchi district called up to put up a question to Dr. Amartya Sen. In his message he says that for a moment he understands Dr. Sen's concern when he says that Narendra Modi is not fit to be the Prime Minister of India, but he questions Dr. Sen saying that there is a huge gap among the rich and poor of the country, how can it be resolved? India is a developing country, needs development in all its spheres. Just as there are limits for people living below poverty line, there should be a similar concept for the rich, that he calls as "amiri rekha". He also asks him the ways to reduce corruption, the ways to strengthen the value of rupee against dollar, poor quality of the mid day meal being served in the government schools, Kashmiri Pandits unable to feel safe and secure in their own villages and the national banks being incapable of collecting debts from people. He asks Dr. Sen if he has answers to any of his questions above. He concludes his message by requesting the team of Jharkhand Mobile Vaani to send his question to Dr. Sen, if possible.

Transcript Unavailable.

जिला रांची के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ग्रामीण स्तर पर जो योजना चलाई जा रही है. इस योजना में कमीशन ली जाती है. यह योजना कमीशन खोरी के लिए ही चलाई जा रही है.इसमें मंरेगा का नाम हटा देना चाहिए क्योकि इसमें महात्मा गांधी जी का नाम इसमें जुड़ा हुवा है और इस योजना में भ्रष्टाचार है. यह योजना कमीशनखोरी के लिए ही चलाया जा रहा है. पंचायत के मुखिया, परमुख गांव के वार्ड कमिशनर से ले कर अधिकारी भी कमीशनखोरी में लुप्त है गरीब ग्रामीण डर से किसी भी बड़े अधिकारी से सिकायत करने से डरते है. अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी इस कमीशनखोरी को बंद करने का अभियान चलाए। झारखण्ड में 32 साल के बाद पंचायत चुनाव हुवा है. लेकिन यह चुनाव एक उद्देश्य ही बन कर रह गया है.

जिला रांची के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि शरह में बाईक से दुर्घटनाए बहुत हो रही है. और इसके रोक थाम के लिए यातायात पुलिस से पास कोई सही रास्ता नहीं है. क्योकि जितने भी यातायात नियम लागू किये गाए है. उन नियमो का कोई पालन नहीं करता है. जिसके कारण दुर्घटनाए हो रही है. अत: सरकार को तथा ngo,और झारखण्ड मोबाइल वाणी मिलकर एक अभियान चलाए जिसमे दुर्घटनाए कैसे रोकी जाए. इस विषय पर जानकारी मील सके. और यातायात पुलिस भी जनता को मदद करे की दुर्घटनाए कैसे रोकी जाए.तथा बाईक चालको को सावधानी दी जाए.

श्री मनोज कुमार जी कांके प्रखंड जिला रांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि झारखण्ड में रांची कि बिजली व्यवस्था एकदम से चरमराई हुई है सरकार के पास DVC सहित 7 से 8 पॉवर प्लांट है इसके बावजूद रांची कि बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है साथ ही वे झारखण्ड मोबाइल ग्राम वाणी से आग्रह करते है कि उनकी बात सरकार के उच्चाधिकारियों एवं अभियंताओ तक पहुचाई जाये ताकि बिजली कि व्यवस्था ठीक हो सके और वे आम लोगों से भी अपील करते है कि वे बिजली कि चोरी ना करे इससे सरकार को राजस्व कि हानि होती है

मनोज कुमार बूटी मोड़, कांके से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सरकार के द्वारा सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिये RTE नियम बनाया गया है, लेकिन निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों के द्वारा इसका सही से पालन नहीं किया जाता है और बच्चो को यातनाये दी जाती है जैसे कि कण पकड कार मोड़ देना, मुर्गा बना देना इत्यादि अत: सरकार से अनुरोध करते है कि जो भी एक्ट या कानून बनया जाये उसका सही से पालन हो रहा है कि नहींइसका भी ध्यान रखा जाये.और नियम तोड़ने वाले पर उचित कार्यवाही कि जाये.