Transcript Unavailable.

मनोज कुमार रांची,कांके प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मांडू प्रखंड के पंचायत कर्मा मोहल्ला नारायणपुर में जो आंगनबाड़ी है केंद्र में बच्चो को करंज तेल में बना हुआ हलवा खिलाया गया अत: इस बात से मनोज जी केंद्र की संचालिका पर प्रश्न कर रहे है की उसे खान-पान की शुद्धता का ख्याल नहीं है और न ही जानकारी है.

रांची प्रखंड कांके से मनोज कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम बताते हैं की झारखण्ड लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षको की नियुक्ति की गयी थी लेकिन झारखण्ड मानव संसाधन विकाश मंत्रालय के द्वारा के द्वारा उनकी नियुक्ति अभी तक नहीं की गयी हैं जिसके लिए वे शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हैं जो अभ्यर्थी २००३ में चयनित हुए हैं उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाये।

Transcript Unavailable.

जिला रांची के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लगभग २साल से हाईलाइट ख़राब है जिसपर अब तक किसी प्रकार की सुधार नहीं की जा रही है.अत:झारखण्ड के पदाधिकारी से अनुरोध है की कांके स्थित हाईलाइट को जल्द से जल्द बनाया जाए.

जिला रांची के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रांची के मेडिकल साइंस में जितने भी डिपार्टमें है.उसमे जो कोई भी इलाज करवाने जाता है. वो नहीं होता है.डॉ द्वारा पूछने पर बताया जाता है की सरे मशीन ख़राब है.और वापस भेज दिया जाता है.अत:सरकार से अनुरोध है की जो बीमारी को ले कर लोग जाते है उन्हें उस बीमारी का इलाज करवाने की सुविधा मिले।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

अरपना बाड़ा रांची,कांके,सुकुरहुट्टू पंचायत,सुंदरनगर से पर एक महत्वपूर्ण जानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को दे रही है यौन संचालित रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में जो की एक गंभीर रोग है जिसका इलाज समय रहते नहीं शुरू किया गया तो एड्स की बीमारी होने का खतरा दस गुना ज्यादा बढ जाता है पुरषो में लक्षण है लिंग के आस-पास छाले पड़ना,खुजली होना।जांघ में सूजन होना,लिंग से पीप निकलना। महिलाओ में एड्स के लक्षण जांघ में सुजन आना,योनि के आस-पास खुजली,फुंसी होना सफ़ेद रक्तस्त्राव होना,पेट के निचे हिस्से में दर्द होना यह बीमारी कैसे होती है-जब भी कोई महिला या पुरुष एक से ज्यादा वयक्तियो के साथ एक दुसरे के संपंर्क में बिना सुरक्षा के आते है तो एड्स होने की संभावना होती है इस बीमारी से बचने के लिए जरुरी यह है की लोग कंडोम और निरोध का इस्तेमाल करते हुए एक दुसरे के साथ संपंर्क में आये और बीमारी के लक्षण का पता होते ही MBBS डाक्टर से दिखाए,नजदीकी पियर एडुकेटर से संपर्क बनाये रखे.रांची में रांची एड्स नियंत्रण सदर अस्पताल और रिम्स में इसका इलाज होता है तथा मरीजो को दवा भी दी जाती है झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति का फोन नंबर है जहा से लोग और भी जानकारी ले सकते है ये फोन नंबर है -06512211018 ,065123095556

जिला रांची के कांके प्रखंड से अर्पना बाडा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रधान मंत्री ने एक योजना के तहत उन्होने वादा किया था की गरीबो को नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा।लेकिन अब वे अपने वादे से पीछे हट गए जो बिल्कुल गरीबी के साथ धोखा है.क्योकि अगर गरीबो को दवा दिया जाए तो उनके लिए अच्छा होगा क्योकि गरीबो को पैसा देकर दवा लेना काफी मुश्किल है.अगर जगह-जगह स्वास्थ केंद् खोला गया है. तो उसमे दवा भी अवश्य दिया जाए. जिससे गरीबो का इलाज हो सके.क्योकि जब भी कोई मरीज इलाज के लिए जाता है तो उसे दवा तथा आवश्यक चीजे अस्पताल में नहीं मिलता है.इसलिए सरकार को अपने वादे को धरातल पर उतारना चाहिए।जिससे गरीबो के लिए अच्छी राह बन सके.