दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर लिट्टीपाड़ा के तरफ से आ रहे पिकअप वाहन WB- 37D 8420 पर टमाटर से लदी पिक अप गाड़ी पलट गयी । गोपीकांदर थाना क्षेत्र के धुधापहाड़ी , जियापानी सीमावर्ती पर तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ जाने पर रोड के बीचो बीच टमाटर लदा वाहन पलट गया। ड्राइवर और खलासी को आई मामूली चोटे।

आज दिनांक 22.12.2022को मसलिया ब्लॉक के कठलिया हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में प्लान इंडिया के द्वारा क्रिसमस डे के उपलक्ष में एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता एवं रैली का कार्यक्रम किया गया। जिसका मुख्य उद्देश कोरोना पर आधारित था। क्विज प्रतियोगिता मे भाग लिए प्रतिभागियों मे से प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तीर्थ स्थान का चुनाव किया गया।

सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि कोविड ओमिक्रोण एक्सबीबी कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है।

दिनांक 22.12.22 को रामगढ़ प्रखंड के +2 हाई स्कूल ठाडीहाट में प्लान इंडिया एव स्कूल टीचर एवं बच्चो के माध्यम से क्रिसमस सेलिब्रेशन के सुभ अवसर पर संबंधित गांव एवं आमजन को वैक्सीन लगाने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य है कि आप आपने त्योहार मनाए लेकिन वैक्सीन लगाकर, खुद भी सुरक्षित रहे और अपनों को सुरक्षित रखने हेतु वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें।

प्लान इंडिया लोगों को कोविड-19 टीका करवाने में सहयोग करती है और आज के दिन भी प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में covid19 का टीकाकरण किया जाएगा।

*कोरोना अलर्ट के बाद झारखंड सरकार भी गंभीर, सावधानी बरतने की जरूरत: स्वस्थ मंत्री, झारखंड सरकार* *ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वेरिएंट के चार मामले भारत में हुए प्रवेश।*

गोपीकांदर के खरौनी बाजार चौक मैं अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा एक वृद्ध महिला को टक्कर मारते हुवे कारूड़ीह मोड़ की तरफ भाग निकला।महिला अहरीचुवां की सोडा लोहार नाम की बताई जा रही है,दुर्घटना में महिला का दाहिना पैर टूट गया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को खबर दे दी गई है।

Transcript Unavailable.

काठीकुंड प्रखंड के आस्था जोड़ा पंचायत के विभिन्न गांव मंगलपुर, सिंहनी , अस्ताजोरा ,मधुबन, पथरा कुंडी आदि गांव के जरूरतमंद वृद्ध महिला एवं पुरुष को कंबल का वितरण किया कुल 80 कंबल का वितरण पंचायत भवन में हुआ।

Transcript Unavailable.