झारखण्ड राज्य, बोकारो से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, कोरोना अभी ख़तम नहीं हुआ है, थोड़ी भी लापरवाही होगी तो कोरोना वापस से आ जाएगा। सभी को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रहने की ज़रूरत है। और कोरोना से लड़ने का सब से ाचा उपाय कोरोना वैक्सीन है। गीता कह रहीं हैं कि. जो भी वैक्सीन नहीं लिए हैं वो वैक्सीन ले लें और जो वैक्सीन ले चुके हैं वो बूस्टर डोज़ ज़रूर लें, ताकि कोरोना से जीता जा सके

Transcript Unavailable.

कोरोना ने हमें एक बहुत गंभीर सबक सिखाया और वो ये है कि हमें अपने  स्वास्थ्य के प्रति पूरी ईमानदारी रखनी होगी। कोरोना से बचने के लिए सरकार ने हर कदम पर सुरक्षा के नए इंतेज़ाम सुनिश्चित किये और हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए  टीकाकरण की व्यवस्था की और टीकाकरण का यह अभियान सफल भी रहा। पिछले साल 16 मार्च 2022 को सरकार ने 12  से 14 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगवाने का फैसला किया।

आजकल देखा जा रहा है कि काठीकुंड में प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सिंग लेने हेतु जागरूक कर रहे हैं वैक्सिंन की अपवाह से बचने एवं छूटे हुए व्यक्ति को वैक्सिंन लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं

आज दिनांक 23 जनवरी को मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेक्ट के तहत प्लान इंडिया काठी कुंड के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवनी में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य वैक्सिंन के अफवाहों से बचना है एवं जो अभी तक टीका नहीं लिए हैं उन्हें जागरूक करना है इस रैली को सफल करने में प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने काफी सहयोग किया

मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेक्ट के तहत प्लान इंडिया टीम गठित करके ऐसे गांव जो पहाड़ से काफी ऊपर है उन गांव में ड्यूलिस्ट निकालकर वैक्सीन करवाने की जिम्मेदारी उठाई है जानकारी के मुताबिक काठी कुंड के बरतला पंचायत के अंतर्गत खिलाड़ी गांव एवं उसके आसपास के गांव में ड्यूलिस्ट निकालने हेतु टीम गठित करके उन गांव में वैक्सीन कार्य करने की जिम्मेदारी उठाई है

मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेक्ट के तहत प्लान इंडिया दुमका एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीन लंच एनिवर्सरी के उपलक्ष्य पर जिला के विभिन्न प्रखंडों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन दिया गया ताकि लोग कोविड-19 से सुरक्षित रहे ।

मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेकट के तहत प्लान इंडिया द्वारा बारापलासी तिलोई ग्राम मेला में आए लोगों को वैक्सीनेशन लेने हेतु जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि करोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। ऐसे व्यक्ति जो अभी तक वैक्सीन से वंचित है वह अपना डोज अवश्य ले लें। विभिन्न जगहों पर भिन्न-भिन्न पोस्टर लगाकर एवं पेम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक करने का अभियान प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने किया

प्लान इंडिया लोगों को कोविड-19 टीका करवाने में सहयोग करती है और आज के दिन भी प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में covid19 का टीकाकरण किया जाएगा।

Transcript Unavailable.