जिला गिरिडीह जमुआ से देवेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया से कैसे बचा जा सकता है इस विषय पर बताते है, कि घर के आस-पास साफ-सफाई रखने से मलेरिया नहीं होता है।
शिवचरण कुमार वर्मा,जिला गिरिडीह के जमुवा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित ममता वाहन के प्रति गिरिडीह जिला में कुछ ममता वाहन के मालिको द्वारा लूट-खसौट किया जा रहा है। साथ ही निर्दोष लोगो को भी फसाया जा रहा है।वही इनका कहना है की गिरिडीह जिले में यहाँ के सी एस और डी पी सी ने युवाओं को करारा झटका दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि यहाँ पर सहिया के सगी-संबंधी भी ममता वाहन संचालित करते थे। लेकिन अब यह कहा गया है कि सहिया के कोई भी नजदीकी सगी संबंधियों का ममता वाहन में एग्रीमेंट नहीं होगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह,प्रखण्ड जमुआ से शिवचरण कुमार वर्मा जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से जमुआ प्रखंड के बारे बता रहे है की यहाँ पर जो ममता वाहन का संचालन किया जा रहा है इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है।सहिया के नजदीकी परिवारवालो और रिश्तेदारों को अब तक ममता वाहन का एम्.ओ.यू नहीं दिया गया है। इसके विपरीत कुछ ऐसे दबंग लोगो का ममता वाहन में एग्रीमेन्ट किया गया है जो प्रसव महिला मरीज से अवैध पैसे की मांग करते है ,ममता वाहन मालिक प्रसव महिला को लाने और पहुँचाने के लिए तीन सौ से चार सौ रुपये की माँग करते है और कहते है की पैसे देने पर ही वे उन्हें अस्पताल पहुंचाएंगे और अस्पताल से लाएंगे, दूसरी तरफ वही लोग ममता वाहन में प्रोत्साहन राशि भी ले लेते है।ऐसे में प्रसव महिला को मिलने वाले पांच सौ रूपया भाड़ा भी कट जाता है। इस तरह से घालमेल करके जमुआ प्रखण्ड में तीन-चार आदमी जो ममता वाहन चला रहे है उनके द्वारा मरीजो का दोहन एवं शोषण किया जा रहा है।
Transcript Unavailable.