Khushboo Kumari from Balumath, Latehar tells that men and women in Balumath earn their incomes by doing manual labour work. She further says that due to high rates of inflation, a single member's earning in a family is not sufficient to provide for the entire family. That said, if any one member of the family falls sick then people don't get to eat meals for days, since the money for ration goes in purchasing medicines. She informs the government that in her area both men and women are daily wage labourers. So, when either of the husband or wife fall sick then the burden to earn sufficient money to provide for the entire family increases on the other member. So, in this situation these people have to take loans to pay for the medicines and the treatment. Therefore, she appeals to the Prime Minister to provide free medicines in the health centres and government hospitals to prepare the base for a healthy society.
खुशबु कुमारी लातेहार, बालूमाथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक अच्छे स्वास्थ केंद्र के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहती है कि एक अच्छा स्वास्थ केंद्र उनको मानेंगे जहा दवाइयों कि गुणवत्ता उच्च कोटि कि हो, जांच के यन्त्र सही हो,मरीजों के उपचार कि बेहतर व्यवस्था हो एवं डॉक्टर तथा सहयोगी स्टाफ समय पर उपलब्ध हो
सुरेश ओराँव लातेहार ,बालूमाथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दी है की बालूमाथ में 2जुलाई को सहियाओ के द्वारा शराब नशाखोरी के विरोध में जुलुस निकाला गया, नारेबाजी की गयी. सुरेश जी का विचार है की इस तरह नशाखोरी के सम्बन्ध में आवाज उठाना सही है पर सभी जगह यह विरोध होना चाहिए,तथा खुले बाजार में भी शराब की बिक्री पर पाबन्दी लगनी चाहिए।
Transcript Unavailable.
लातेहार बालूमाथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर अभिषेक कुमार जी ने एक कविता प्रस्तुत किया.
लातेहार: बिनीता टोप्पो बालूमाथ लातेहार से कहती हैं कि गर्मी काफी बढ़ गई.ऐसे में हर माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों के प्रति विशेष ध्यान दें.
बिनीता बालूमाथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड में आधार कार्ड बनाया जा रहा हैं मगर इस कार्य में लोगो से पैसे लिए जा रहे हैं जो सरकार के द्वारा लोगो को निःशुल्क देने की बात की जाती हैं.इस कार्य को लेकर सरकार गंभीर नहीं हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अपील करती हैं की इस कार्य को पंचायत स्तर पर करवाया जाये ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक यह लाभ मिल सके.
बिनीता टोप्पो बालूमाथ लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र के सम्बन्ध में बताया की इस स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक बाथरूम हैं जो की उपयोग के लायक नहीं हैं एवं स्वच्छ पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.
बिनीता टोप्पो जी बालूमाथ लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की बालूमाथ के स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव एवं जाँच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं साथ ही मरीजो को दवाएं भी बाजारों से खरीदनी पड़ती है एवं इस केंद्र में एक महिला डॉक्टर होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह अपील किया हैं सरकार इस समस्या की ओर ध्यान दे एवं जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करे.
Khushboo Kumari from Balumath, Latehar called up to inform about two deaths in their area during the time of Holi Festivities. She informed that a 30-year old man was stuck by lightening on the first night of Holi and on the next day a 10 year old child drowned in the nearby pond and died. She concluded her message by informing that all the residents of the area prayed for the deceased.