Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला लातेहार के बालूमाथ से बिनीता जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नव वर्ष कि शुभकामना देती है और इस वर्ष में भरष्टाचार,बेरोजगारी में कमी हो ऐसी कामना करती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लातेहारबालूमाथ से सुरेश उरांव झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बाल विवाह पर कहते है कि जो भी माता-पिता अपने बच्चो का बाल विवाह करते है उससे स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है अत: बाल विवाह न करे.

सुरेश उराव लातेहार,बालूमाथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि बाल विवाह सामाजिक दृष्टी से सही नहीं है इनका खाना है की कानून बनाने और सिर्फ चर्चाये करने से काम नहीं चलेगा लोगो ने कितने लोग है जो नियमो को मानते और उन नियमो का पालन करते है अत:यह जरुरी है हमें ही जागरूक होना होगा और सार्थक रूप से अपने हित में लागु करना होगा।मोबाइल वाणी के माध्यम से ये सन्देश देना कहते है की सभी लोगो को सार्थक रूप से बाल विवाह के लिए बनाये गए कानून को लागु करना होगा।

सुरेश उरांव लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दिया की ग्राम केतात में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गयी. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह मांग करते हैं सर्पदंश पर लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाई जाये।

लातेहार,बालूमाथ से सुरेश उराव मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि जहा बालूमाथ प्रखंड के हर पंचायत में आधार कार्ड काम सम्पन्न हो चूका है वही चेत पंचायत में अभी तक आधार कार्ड का काम सुरु भी नही किया गया है। इससे वह के लोग बहुत नाराज है है