झारखण्ड राज्य के जिला लातेहार के बालूमाथ से मोहन सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में एक हैंडपंप खराब पड़ा है जो अभी तक नहीं बन पाया है साथ ही बता रहे है कि गाँव में नल जल योजना के तहत टंकी लगने वाला था वो भी अभी तक नहीं बन पाया है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं

लातेहार जिले से मोबाइल वाणी पर दिलीप विश्वकर्मा बताते हैं कि जिले के बालूमाथ निवासी ने बालूमाथ थाना प्रभारी पर एक आरोपी को छोड़ने का आरोप लगा जिले के एसपी से लगाई न्याय की गुहार....(पूरी खबर सुनने के लिए क्लिक करें)

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लातेहार:बालूमाथ से सुरेश ओराओं जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि गौकथा का कार्यक्रम चल रहा है,इसमें संत गोपाल मणि महाराज जी राष्ट्रिय गौ कथा में अपना योगदान दे रहे है अतः इनका कहना है कि जो भी इस गौ कथा सुन्ना चाहते है तो वे जरूर इस कार्यक्रम में भाग ले सकते है।

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 12, 2014, 4:37 p.m. | Location: 10: JH, Hazaribagh, Bishnugarh | Tags: grievance   agriculture   | Category: Govt Schemes->Agriculture->Grievance->Unavailability of farming inputs

Transcript Unavailable.

जिला लातेहार,बालूमाथ से सुरेश उराँव जी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की जहाँ तक घरेलु हिंसा की बात आती है तो अधिकतर महिलाये ही महिलाओ का विरोध करती है जैसे की देखा जाता है एक सास अपने बहु को प्रताड़ित करती है ज्यादातर महिलाये ही एक दुसरे को प्रताड़ित करती है और घर में या बाहर में महिलाओ का आपसी तकरार के कारण ही अधिकतर घरेलु हिंसा जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती है और समस्यायो को रोकने के लिए जो महिलाओ को नयी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए जैसे की किसी के यहाँ अगर नयी बहू आती है तो सास और बहु दोनो को प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि लड़ाई झगड़ा न हो जब भी कोई सयुंक्त परिवार टूटता है तो अधिकतर ये महिलाओ के कारण ही होता है इसलिए महिलाओ को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे की ऐसी समस्याए उत्पन्न हो उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिय आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए ताकि ऐसी समस्यायों का उन्हें सामना करना न पड़े।

लातेहार,बालूमाथ से सुरेश उराव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा पर कहते है की इसमें महिला ही ज्यादा शामिल रहती है वे ही परिवार के सदस्यो को उकसाती है की महिला पर हिंसा करो उसे दबाकर रखो.अत:सामाजिक तौर पर बदलाव आना चाहिए की महिलाये इस तरह की मानसिकता को छोड़े।