लातेहार:बालूमाथ, लातेहार से खुशबू कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिलाओं के विषय में कहते हैं कि आज के आधुनिक युग में लड़के और लड़कियों के बीच भेद-भाव किया जाता है. चाहें वह कोई भी क्षेत्र हो पढ़ाई के क्षेत्र हो, रहन-शहन का हो, पहनावे का बात हो तो वे आज भी अपनी स्वेच्छा से कपड़ों का चुनाव नही कर पाती हैं. इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्रो में तो घर से बाहर जाने लड़कियों को मोबाइल रखने से कई तरह की बाते की जाती है. इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओ को ही तरह-तरह की समस्याए झेलनी पड़ती है. ग्रामीण क्षेत्रो में देखा जाता है कि पुरुष डायन नही कहलाते, महिलाओं को डायन बोला जाता है. इस तरह से महिलाओं के साथ भेद-भाव होता हैं .

Suresh Oraon from Balumath, called to inform the listeners of JMR about the rise in the rate of drug addiction and alcoholism in Jharkhand. He stressed on the need of stringent laws and procedures to keep a check on illegal liquor shops and drug circulation channels. This is impacting the youth economically and also their psyche. The concerned authorities in the administration requires immediate attention to this menace and take action to stop it.

लातेहार: उमेश कुमार तुरी ने बताया कि दो -तीन दिनों से बारिश हो रही जिससे जव्जिवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का प्रभाव बजारो में भी देखने को मिलरहा है, ठण्ड में इजाफा हो गया है.

लातेहार:बालूमाथ,लातेहार से शुष्मा गुप्ता और खुशबू बंसल ने एक साथ मिल कर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सभी सुनने वाले श्रोताओं को बसंत पंचमी के अवसर पर शुभकामनाए दी हैं .

Binita Topo from Balumath block of Latehar called to share her opinion on migration, she said that the prime reason for migration is unemployment. The government has failed to provide employment and schemes like MNREGA have become the toy of middleman in the state. She said that, there are several vacancies in almost all the departments in Jharkhand, if the government starts recruiting then half the unemployed would be consumed here itself. She also said the farmers need only a fraction help for proper irrigation, a little scientific farming facilities would also consume the illiterate in agriculture, thereby it would stop migration. The only need of the hour is proper decision making by the government to keep the people of the soil in their respective places and put a stop to migration.

Transcript Unavailable.

लातेहार: खुशबू कुमारी ने लातेहार, बालूमाथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि 26 जनवरी को हमारा राष्ट्र 64 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर बालूमाथ में कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी और शहीदों के आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा । इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

लातेहार: खुशबु कुमारी ने बालूमाथ , लातेहार से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि 23 जनवरी नेताजी शुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन के शुभ अवसर पर बालूमाथ में उनकी जयंती मनाई गई और कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आदिवासी समुदाय के लोगों ने ढोल मांदर के साथ झूमे। इस दौरान लोगों का काफी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर कई स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

लातेहार: उमेश कुमार तुरी वैसे तो महुदा धनबाद के निवासी हैं लेकिन अभी उन्होंने बालूमाथ, लातेहार से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर अपना योगदान दिया है उन्होंने बताया कि बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत महावीर मंदिर में गौ पूजन का आयोजन किया है जिसमे गौ माता की पूजा की गई और लोगों ने गौ हत्या को रोकने का संकल्प भी लिया।

Umesh Kumar Turi originally from Mahuda, Dhanbad called from Balumath block of Latehar district to inform the listeners of JMR about the Sports Day in Balumath High School. In this three days venture, students from several schools participated. The teachers took initiative to organize competitions in a very free and fair manner. All the winners were awarded prizes on the last day, with the promise to organize such platforms for the students.