जिला बोकारो नावाडीह से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सम्पूर्ण बोकारो जिला में यदाकदा महिलाए संगठित हो कर शराब बंदी के लिए मीटिंग जुलुस करती रहती है अभियान में अंतरा ही सही परंतु निश्चय ही महिलाए शराब से उत्पन्न विकृतियों,बुराइयो को झेलते-झेलते शराब एवम शराबी के विरुद्ध खड़ी नजर आती हैं। इसी संदर्भ में बोकारो जिला स्वास्थ समिति एवम स्वास्थ विभाग नावाडीह के तत्वधान में बस स्टेण्ड नावाडीह में खेरा तातर की सांस्कृतिक टीम राह सोसाइटी में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर शराबियो को शराब से तौबा करने की नशीहत दी गई।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिनय करने वाले कलाकारों ने यह सन्देश दिया की स्वस्थ जीवन एवम खुशहाल परिवार के लिए शराब का परित्याग करे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो से जेएम् रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था तैयार किया था।जिसके तहत सार्वजानिक कल कारखानों,खदानों का विकास हुआ वही निजी कल कारखानों का भी विकास हुआ।1991 में लायी गयी वैश्वीकरण अर्थव्यवस्था ,बाजारीकरण की नीति जिसका मुख्य उद्देश्य मुनाफा था चाहे वह जैसे भी मिले।इसका उदाहरण कोल इंडिया की निम्नस्तर ,कोलवरी स्तर पर देखने को मिल रहा है। कोल इण्डिया के अधीनस्थ सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओ सीएम परियोजना के कार्मिक कैंटीन में ढोरी जीएम की एक बैठक हुई इस बैठक में परियोजना पदाधिकारी एम् के पंजाबी एस ओ एम के उत्पादन विभाग के ऑपरेटर,ओवरमैन सरदार तथा माइंस से जुड़े सभी कामगार शिरकत हुए ।बैठक में जीएम एम् के राव ने तोते की भांति रट लगा रखी थी दस लाख कोयले का उत्पादन मार्च माह में पूरा किया जाए।कार्मिको के लिए पेयजल की घोर किल्लत है इसका उदाहरण देखने को मिला पांच बजे शंकर नाम का फिटर पेयजल के आभाव में मूर्छित होकर गिर पड़ा जिसका ढोरी क्षेत्र के अस्पताल में इलाज चल रहा है।कार्मिको का कहना है की जहा एक ओर कार्मिको क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत है वही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी आभाव है। कार्मिक कहते है की इन समस्याओ पर कोल प्रबंधन का ध्यान नहीं रहता है वे बस मुनाफा पर नजर रखे रहते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड नावाडीह, जिला बोकारो से महावीर प्रसाद महतोँ नेमोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अधिकतर समय लिंक फेल रहने के वजह से यहां के खाताधारियों और ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कहते हैं कि इस तरह से अगर हमेशा लिंक फेल रहेगा,तो लोगों की समस्या कैसे दूर होगी। अतः सरकार को इस समस्या की ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।

Transcript Unavailable.