Transcript Unavailable.
मोबाइल वाणी रिपोर्टर जे.एम रंगीला जी गोमिया के लोकप्रिय विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी का साक्षत्कार लिए किसानों को फसल बीमा राशि के भूगतान न होने के सम्बन्ध में विधान सभा में यह सवाल उठाए थे।इस विषय पर विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी ने बताया की यह फसल बीमा कसमार प्रखण्ड की समस्या है और मोबाइल मिडिया रिपोर्टर कमलेश जायसवाल के द्वारा दिया गया था।इस विषय को तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष विधान सभा में रखे कि कसमार प्रखण्ड के किसानों को फसल बीमा कि राशि नहीं मिला है।इस पर सरकार ने यह आश्वासन दिये कि हम इसे स्कूटनी कर रहे है,चिन्हित कर रहे है,रेखांकित कर रहे है और अतिशीघ्र किसानों को फसल बीमा राशि दिलाने का काम करेंगे।साथ ही जे.एम रंगीला जी ने विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी से सवाल पूछा कि क्या इस विषय को लेकर जिला स्तर पर भी कोई बातचीत की गई है।तो उन्होंने बताया कि हाँ इस सम्बन्ध में उपायुक्त बोकारो से भी बात की गई है उन्होंने यह आश्वासन दिया की शीघ्र अतिशीघ्र फसल बिमा दिलाने का कार्य करेंगे।वहीं दूसरी ओर जे.एम रंगीला जी ने विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी से यह भी पूछे की आपने अनुसार प्रिंटमड़िया और मोबाइल मिडिया में क्या अंतर लगता है इस विषय पर विधायक जी ने कहा कि सभी मिडिया एक समान ही होते है जिनका काम जन समस्याओ को प्रतिनिधि तक पहचान होता है। साथ ही मोबाइल मिडिया के बारे में कहा कि पहले हमे लोकतंत्र में संवैधानिक प्रक्रिया में प्रिंटमीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के बारे में देखने और सुनने को मिलता था लेकिन आज मोबाइल मिडिया के बारे में सुने यह बहुत अच्छी पहल है और एक सराहनीये कदम है...
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से महावीर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इन दिनों नावाडीह अन्तर्गत बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सुबह में जब से बैंक खुलता है तब से खाताधारी लाइन में खड़े रहते है और बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है की बैंक का लिंक फेल हो गया है तो कभी ये कहा जाता है की एटीएम ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। जिस मशीन से बैंक लाभुक के खाते अप-टू-डेट किया जाता है वह भी अक्सर ख़राब रहता है। इन सारी समस्याओं को को देखते हुए सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि नावाडीह एक ग्रामीण विकास क्षेत्र है। इस क्षेत्र में काम पढ़े लिखे लोग है जो खाता खुलवाए है। इनको इन दिनों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से महाबीर महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार की ओर से जो बजट पास किया गया उसमे किसान गरीबो को कुछ नहीं दिया गया वहीँ दूसरी ओर बेरोजगार युवको का कतार लगा हुआ है। उस पर सरकार को ख्याल तक नहीं। वही राजनितिक दलों की चंदे की सीमा कम किये जाने की बात स्वागत योग्य है । आम जनता महंगाई की मार और नोट बंदी से उठ तक नहीं पाई है।कह तो इसे एक ऐतिहासिक बजट कहकर अपेक्षित बनाया जाने वाला था । लेकिन जब वित्त मंत्री ने बजट का पिटारा खोला तो इसमें आवंटन बढ़ाने,काले धन पर रोक लगाने,कैशलेस,इकोनॉमी के अलावे और कुछ ख़ास नहीं दिखा। कृषि,रेल,शिक्षा,कॉरपोरेट,कुश.विकास आदि के क्षेत्र में अवसरीय विकास की बाते कर इसे सन्तुलित बनाये रखने की बाते की गयी । जहा रेल बजट को ऐसा ऐतिहासिक बजट कहा जा रहा है उस रेलवे में केवल सुधारो,टिकट मूल्यों के अलावे इसमें कोई बड़ा काम नही हुआ है । जी एस टी को लेकर बजट प्रकिर्या के दौरान कोई एलान नहीं किया गया,इसलिये यह थोड़ी चिंताजनक स्थिति है मंहगाई ज्यों की त्यों है हलाकिं सरकार ने टैक्स में छूट देकर आम आदमी को थोड़ी सी राहत दी है।बेरोजगारी को कम करने के लिए बजट में कोई उपाय नहीं दिखा । शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सरकार ने कदम उठाये, पर शिक्षा के बाद रोजगार ही न मिले तो शिक्षा व्यर्थ मालूम पड़ती है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.