झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो जिला में वित्तीय वर्ष 2016-17 में गर्मिणो को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाया गया है। लेकिन आज तक लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिला। जबकि प्रधान मंत्री आवास के साथ ही शौचालय भी दिया जाना था, जोकि नहीं हुआ। आवास में शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है जिससे सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होता है। इस संबंध में जब पंचायत के मुखियापति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गायछंदा पंचायत में जिन्हे प्रधान मंत्री आवास मिला है उन सभी के लिए शौचालय निर्माण हेतु 12-12 हजार रूपए का चेक मुखिया को दिया गया था।लेकिन जरीडीह वीडियो और स्वछ भारत मिशन के ब्लॉक कोडिनेटर ने मुखिया के घर जा कर चेक में साइन करवा कर अपने साथ ले गए। अब दोबारा सरकार शौचालय निर्माण के लिए पैसा नहीं भेजेगी। वहीँ वार्ड सदस्य ने बताया कि पंचायत में जो भी शौचालय बनवाया गया है वो सभी सहिया,जलसहिया एवं महिला समूह के द्वारा बनाया गया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जरीडीह प्रखंड अंतर्गत शिवगङ्ढा पंचायत के गोपालपुर गाँव के एक टोला जिसका नाम बहिया बड़ा है। इस गाँव में लगभग दो सौ आदिवासी परिवार निवास करते हैं और पिछले दो वर्षों से लालटेन की रोशनी में जीवन गुजार रहें थें।इस बिजली की समस्या को आदिवासियों ने जरीडीह के मोबाइल वाणी संवाददाता को अवगत कराते हुए कहा कि यदि हमारे गाँव में बिजली नहीं जलेगी तो कोई भी व्यक्ति वोट नहीं देगा। ग्रामीणों की इस समस्या को समझते हुए संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दो फ़रवरी को एक खबर प्रसारित करवाया जिसका शीर्षक था- बिजली नहीं तो वोट नहीं, बहिया बड़ा के लोग करेंगे वोट का बहिष्कार। उसके पश्चात इस खबर को फॉरवर्ड कर अधिक से अधिक लोगों को सुनाया गया। कुछ दिनों के बाद बहिया बड़ा में चुनाव से पहले ट्रांसफार्मर लगा दी गई। अब गाँव में विद्युत आपूर्ति होने लगी है,इससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गोपीनाथपुर व कटका के बीच गरगा नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कारण वर्तमान में यातायात का संचालन पुरानी छोटी पुल से होकर किया जा रहा है। गोपीनाथपुर से छोटी पुल तक का सफ़र करने में राहगीरों व वाहन चालकों को बहुत दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था । इस समस्या को उन्होंने 26 अक्टूबर 2019 को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया जिसका शीषक था ," वैकल्पिक सड़क नहीं होने से राहगीरों को आवागमन में होती है परेशानी " । प्रसारण के बाद उन्होंने इस ख़बर को उच्च अधिकारियों को फॉरवर्ड कर सुनाया। जिसका असर यह हुआ कि वैकल्पिक पथ के तौर पर पुराने जर्ज़र सड़क में मिट्टी भर कर समतल कर दिया गया है जिससे अब गोपीनाथपुर से छोटी पुल के तरफ़ आने में चालकों व राहगीरों को कठिनाइयाँ नहीं हो रही हैं।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि प्रधान मंत्री आवास योजना 2016-17 के तहत जरीडीह प्रखंड के गायछंदा पंचायत में अनेकों लाभुकों को आवास तो दे दिया गया है, लेकिन आज तक इन्हे शौचालय नहीं मिला। इस विषय पर जब गाँव के मुखियापति निर्मल भवानी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण करवाने के लिए मुखिया को चेक दिया गया था। जिसमें प्रत्येक लाभुक को बारह-बारह हजार रूपये का चेक दिया जाना था, पर अचानक पूर्व वीडियो सदानन्द महतो एवं एसडीएम नितिन गाँव में आ कर सभी लाभुकों का हस्ताक्षर करवा कर चेक ले कर चले गए। पर आज तक गाँव में शौचालय का निर्माण नहीं किया गया। वहीँ मुखियापति का कहना है कि यदि सभी चेक मुखिया के पास रहता तो अब तक शौचालय बन कर तैयार रहता और ग्रामीण इसका उपयोग भी कर पाते।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जरीडीह प्रखंड के गायछंदा पंचायत के स्थानीय मोबाइल वाणी संवाददाता द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को एक ख़बर का प्रसारण किया गया था।जिसमें कहा गया था कि 14वें वित् आयोग से ग्राम पीहू टोला , भवाँताड़ में बिजली के खम्बों पर ख़राब एलईडी लाइट लगवा दी गयी है जिससे रौशनी ही नहीं हो रही हैं । इस ख़बर को प्रसारित कर स्थानीय मुखिया ,विधायक समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों  व आम नागरिकों के फ़ोन पर फॉरवर्ड किया गया। ख़बर प्रसारण के तीसरे दिन ही स्ट्रीट लाइट की मरम्मति करा दी गयी।  अब गांव से अंधकार दूर हो गया हैं।

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के जारीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पहाड़ी के तलहटी में बसे जरीडीह प्रखंड के भस्ती पंचायत में रोरिया गाँव है। जँहा वर्ष 2017 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गवई नदी पर पुल निर्माण कार्य की मंजूरी मिली थी। इस कार्य के लिए पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय एवं बेरमो के तत्कालीन विधायक योगेश्वर महतो के द्वारा 12 नवम्बर 2017 को गवई नदी पर पुल निर्माण कार्य का आधारशिला रखा गया था। उस वक्त विभागीय अधिकारी भी निर्माण स्थल पर मौजूद थें और पुल का फउंडेशन बनाने के लिए नदी के दोनों किनारों पर गड्ढ़े की खुदाई भी की गई थी। लेकिन पुल बनाने का काम अधूरा होने के कारण आज यह गड्ढ़े ख़तरनाक एवं जानलेवा बन चुके हैं। इस गड्ढ़े में गिरने से कई राहगीर तथा पशुओं की जान जाने की संभावना दिन प्रतिदिन बनी रहती है। इस समस्याओं पर ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य को लेकर ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल की और ना ही विभागीय अधिकारीयों ने, फलस्वरूप आज तक यह योजना अधर में ही लटकी हुई है। साथ ही पुल नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।