झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जरीडीह प्रखंड अंतर्गत शिवगङ्ढा पंचायत के गोपालपुर गाँव के एक टोला जिसका नाम बहिया बड़ा है। इस गाँव में लगभग दो सौ आदिवासी परिवार निवास करते हैं और पिछले दो वर्षों से लालटेन की रोशनी में जीवन गुजार रहें थें।इस बिजली की समस्या को आदिवासियों ने जरीडीह के मोबाइल वाणी संवाददाता को अवगत कराते हुए कहा कि यदि हमारे गाँव में बिजली नहीं जलेगी तो कोई भी व्यक्ति वोट नहीं देगा। ग्रामीणों की इस समस्या को समझते हुए संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दो फ़रवरी को एक खबर प्रसारित करवाया जिसका शीर्षक था- बिजली नहीं तो वोट नहीं, बहिया बड़ा के लोग करेंगे वोट का बहिष्कार। उसके पश्चात इस खबर को फॉरवर्ड कर अधिक से अधिक लोगों को सुनाया गया। कुछ दिनों के बाद बहिया बड़ा में चुनाव से पहले ट्रांसफार्मर लगा दी गई। अब गाँव में विद्युत आपूर्ति होने लगी है,इससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।