झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के जारीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पहाड़ी के तलहटी में बसे जरीडीह प्रखंड के भस्ती पंचायत में रोरिया गाँव है। जँहा वर्ष 2017 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गवई नदी पर पुल निर्माण कार्य की मंजूरी मिली थी। इस कार्य के लिए पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय एवं बेरमो के तत्कालीन विधायक योगेश्वर महतो के द्वारा 12 नवम्बर 2017 को गवई नदी पर पुल निर्माण कार्य का आधारशिला रखा गया था। उस वक्त विभागीय अधिकारी भी निर्माण स्थल पर मौजूद थें और पुल का फउंडेशन बनाने के लिए नदी के दोनों किनारों पर गड्ढ़े की खुदाई भी की गई थी। लेकिन पुल बनाने का काम अधूरा होने के कारण आज यह गड्ढ़े ख़तरनाक एवं जानलेवा बन चुके हैं। इस गड्ढ़े में गिरने से कई राहगीर तथा पशुओं की जान जाने की संभावना दिन प्रतिदिन बनी रहती है। इस समस्याओं पर ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य को लेकर ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल की और ना ही विभागीय अधिकारीयों ने, फलस्वरूप आज तक यह योजना अधर में ही लटकी हुई है। साथ ही पुल नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।