कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में ब्लॉक समन्वयक परासिया श्री संजीव भावरकर के दिशा-निर्देश पर जल संरक्षण के लिए जल संचय अभियान के अंतर्गत विकासखंड परासिया की ग्राम-पंचायत सिरगोरा (शिवपुरी) पुलिस थाना के सामने बोरी बंधान कार्यक्रम संपन्न हुआ।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड परासिया और नवांकुर संस्था-संस्कार एजुकेशन पब्लिक स्कूल शिवपुरी के तत्वधान में परासिया के सेक्टर क्रमांक-5 की ग्राम पंचायत- सिरगोरा (शिवपुरी) में थाने के सामने जल संचय अभियान के अंतर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम-टंट्या मामा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके छायाचित्र पर पूजन अर्चन करने के बाद 150 बोरियों का बांधान किया गया।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सोनो प्रखंड के पोस्ट दतिया से 50 वर्षीय सुरेश शाह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गाँव में नल जल बना हुआ है। ठेकेदार द्वारा नकली माल का प्रयोग किया गया है जिसके कारण लोगों को केवल पंद्रह दिन ही पानी मिला। अब पानी नहीं मिल पा रहा है।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन व विकासखंण्ड बिछुआ ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम के मार्गदर्शन में विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक-03 खमारपानी क्षेत्र में बोरी बंधान का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम एवं परामर्शदाता श्री योगेश बोपचे की उपस्थिति में जल का अपने जीवन में क्या महत्व है, इस पहलू पर भी विशेष चर्चा की गई, ताकि भविष्य में, आने वाले जल संकट का हम सही समाधान निकाल सके और जल का हम सही उपयोग कर सकें, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो और साथ ही वन्य प्राणियों एवं पशु पक्षियों के लिए भी पीने का जल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया, ताकि उनका जीवन भी सुरक्षित बना रहे, अपने आसपास के जल स्रोतों को भी संरक्षित रखने के उपाय दिए गए।
जल संचय अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं ब्लॉक समन्वयक श्री संजय कुमार बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में विकासखंड जुन्नारदेव में जल संरक्षण के लिए जल संचय अभियान के अंतर्गत सेक्टर 02 ग्राम पनारा में समाजकार्य के छात्र-छात्राओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पनारा, डुंगरिया व ग्रामीणों ने घोघरा नाला भारत कालरी के पास 80 बोरियों का बोरी-बंधान कर जल संरक्षण किया। जिसमें ग्राम पनारा में ग्रामीण महिला-पुरुषों व बच्चों ने बड़ी संख्या में सहयोग किया। अपने घर से खाली बोरिया लेकर और विभिन्न दूसरे साधनों से जल संरक्षण के लिए सहयोग किया।
जन अभियान परिषद भोपाल के आदेशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण के निर्देशानुसार में म.प्र. शासन के मंशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं ब्लॉक समन्वयक श्री भवानी प्रसाद कुमरे के मार्गदर्शन में विकासखंड मोहखेड़ में जल संरक्षण के लिए जल संचय अभियान के अंतर्गत बोरी-बंधान किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परासिया के कार्यपालन यंत्री द्वारा विकासखण्ड तामिया में संचालित नल-जल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्रामीणों से संवाद कर जल उपलब्धता एवं नल कनेक्शन की स्थिति जाँची गई। ग्राम तेंदनी ढाना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य की गुणवत्ता व सामग्री का परीक्षण किया गया। पाइपलाइन ट्रेंच, जॉइंटिंग तथा एचडीपीई पाइप सामग्री का भी भौतिक सत्यापन किया गया। ग्राम जोगीमुआर में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय टंकी का निरीक्षण कर शेष कार्य 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। चिमटीपुर में योजना पर ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त हुआ, जिसमें घर-घर जल उपलब्धता को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिले में जल प्रबंधन एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मान सांसद विवेक बंटी साहू जी व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।श्री दुबे ने बैठक में कहा कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी समय पर मिले संबंधित विभाग नहरों की सफाई, मरम्मत और जल प्रवाह की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक खेत तक पानी सुचारू रूप से पहुँच सके ।
बेरमो विधायक अनुप सिंह ने सौर ऊर्जा से चलने वाली पानी टंकी का किया शिलान्यास।
