Transcript Unavailable.
कमला बलान के दोनों तटबंधों को ऊंचा और सुदृढ़ कर उस पर सड़क निर्माण की जल संसाधन विभाग की योजना के दूसरे फेज का कार्य 84% पूरा हो गया* *है। शेष कार्य प्रगति पर है। इससे मधुबनी व दरभंगा जिले की करीब 12 लाख आबादी को बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ यातायात सुगमता मिलेगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनुष कुटीर आश्रम सोनपुर में यात्री निवास के निर्माण व सौंदर्य करण कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास सोनपुर। हरी और हर की धरती पर बिहार सरकार के पर्यटन एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने शनिवार को सोनपुर पहुँच कर कालीघाट (धनुष कुटीर आश्रम) में यात्री निवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वर्तमान यात्री निवास पर्यटकों की संख्या के लिए काफी छोटा है एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।पर्यटकों की सुविधा हेतु 4 करोड़ 98 हजार 37 हजार 200 रूपये की लागत से एक नया चार मंजिला यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूतल पर एक हॉल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक-एक अदद महिला डॉरमेट्री एवं पुरूष डॉरमेट्री, तृतीय तल पर कुल 08 कमरों का निर्माण शौचालय सहित किया जाना है। प्रत्येक तल का निर्मित क्षेत्रफल करीब 2800 वर्गफीट का होगा। इसके निर्माण से सोनपुर में आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश सिंह, समाजसेवी लालबाबू पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि०, पटना के प्रबंध निदेशक नन्द किशोर, महाप्रबंधक (योजना एवं विकास) अभिजीत कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार उपस्थित थे। वही धनुष कुटी आश्रम के संत बालक बाबा ने कहाँ कि इस भूमि पर स्वयं भगवान श्री हरि सुदर्शन चक्र से ग्राह को मार कर गज को मुक्त किया हरिहर क्षेत्र महोत्सव की स्थापना कर महाकुंभ की भांति हरिहर क्षेत्र महोत्सव सोनपुर मेला का आयोजन की स्थापना किया जो आज भी जीवंत है ,सत्य धर्म और न्याय का प्रतीक गजेंद्र मोक्ष कथा वैश्विक मानचित्र पटल पर अंकित है । हाथी का इकलौता प्रदर्शनी छोटा पक्षी से लेकर हाथी तक का इकलौता पशु मेला जो आदिकाल से भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं वैदिक परंपरा की पहचान रही है, जो पूर्णतया विघटित हो चुका है। जिसके सिलसिले में आमूल चूल परिवर्तन किया जाना परम आवश्यक प्रतीत हो रहा है।इस स्थल पर सालो भर तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों स्नानानार्थियों साधु संत अतिथियों के सेवा में यहां के लोग सदा तत्पर है। अतएव पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों, साधु संत अतिथियों के सुविधा के दृष्टिकोण से धनुष कुटीर आश्रम का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य योजना का डीपीआर तैयार किया गया है इसके पूर्ण निर्माण में करीब 24.50 को रुपए की योजना कुशल इंजीनियर के द्वारा की गई है। वही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने शनिवार के संध्याकालीन कालीघाट पर गंगा आरती मे भाग लिए।
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के न 333 सरसा मोड जाने वाली रोड में निर्माण कार्य में अनियमितता विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता श्यामलाल लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जनपद अध्यक्ष अनीता लोधी शौचालय योजना के फॉर्म पर साइन नहीं कर रही हैं। जब उनसे कहा की मिडिया को जानकारी देंगे तो फॉर्म को फाड़ कर फ़ेंक दिया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कारवाई की जानी चाहिए
सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने विभागीय अधिकारियो के साथ सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के अंचल मे पहुँच कर भारतमाला परियोजना तथा जे पी सेतु के समानांतर पुल निर्माण योजना में चल रहे कार्यों की प्रगति हेतु सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत दरियापुर एवं सोनपुर अंचल का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गिद्धौर-कोल्हुआ व दाबिल होकर जमुई जाने वाली बायपास सड़क मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक जाम रहा। लगभग पांच घंटे तक बायपास सड़क जाम रहने के कारण कुमरडीह गांव से लेकर कोल्हुआ व दाबील बाजार तक दोनों तरफ सैंकड़ो मालवाहक ट्रक व छोटी बड़ी गाड़ियां जाम में बेतरतीब तरीके से फंसी रही। लगे महाजाम के कारण सिर्फ दो पहिया वाहन सवार ही जैसे तैसे निकल रहे थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।