-राशन कार्ड कैसे बनवाए ? -दिव्यांग पेंशन के बारे में जानकारी चाहिए ? -इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सिसवन (सीवान) प्रखंड के रामगढ़ गांव के लोगों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो के खिलाफ राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीओ को लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग किया है . स्थानीय निवासी सीमा देवी, पार्वती देवी, पानपती देवी, फूलकुमारी देवी, लीलावती देवी ,ममता देवी, शंकर कुर्मी,सोनमती देवी, राजकुमारी देवी ,पुष्पा देवी ,सुशीला देवी, कलावती देवी मुनेश्वरी देवी, इंदु देवी , उषा देवी ,रजिया देवी, चिंता देवी, इंदु देवी समेत गांव के सैकड़ो राशन कार्डधारियों ने एसडीओ को लिखे आवेदन में बताया है कि जब राशन उठाने के लिए स्थानीय डीलर राजदेव पासवान के पास जाते हैं तो डीलर द्वारा मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन देने के लिए तीन दिन बाद बुलाया जाता है.जब हम लोग तीन दिन बाद राशन उठाने के लिए जाते हैं तो डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जाता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलरों के मनमानी से बीते माह का राशन हम लोगों को नहीं मिला है.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला चित्रकूट से अरुण यादव, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनका राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ाया गया है और पैसा भी लिया गया है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अरुण यादव है जो गाँव रायपुर, अज्ज, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश से है, मैं आपको चित्रकूट मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहता हूँ कि आज यहाँ राशन बांटा जा रहा है। लेकिन राशन के वितरण में पहले दोस्त ने पाया है कि कुछ लोगों को बिना उंगली रखे राशन दिया गया था और कुछ लोगों को उस पर उंगली रखने पर राशन दिया जा रहा है। इस चैनल के माध्यम से मैं आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि सरकार को यह बताया जाना चाहिए कि जैसे ही यह काम होता है, जनता के साथ-साथ आधे लोगों को उंगलियों से राशन दिया जाता है, आधे लोगों को सिर्फ अपनी उंगलियां डाल कर राशन दिया जाता है। मैं मोबाइल वाणी के स्टाफ से अनुरोध करूंगा कि वे सरकार से संपर्क करें और एक उचित जांच कराएं कि एक कर्मी के साथ धोखाधड़ी और अन्याय क्यों किया जा रहा है। जनता के बैठने के लिए किसी भी तरह की छाया नहीं है, उन्हें यहां धूप में खड़े होकर राशन मिलता है, इसलिए यहां इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इसकी जांच करवाएं।

-ग्रीन कार्ड को लाल कार्ड में कैसे बदले ? -आधार कार्ड के बारे में जानकारी चाहिए ? -इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विजय कुमार झारखण्ड की राजधानी रांची से बोल रहा हूँ ,हरे राशन कार्ड को लाल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 15, 2024, 11:22 a.m. | Tags: int-PAJ  

विजय कुमार झारखण्ड की राजधानी रांची से बोल रहा हूँ ,हरे राशन कार्ड को लाल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा ?

झारखण्ड राज्य के देवघर जिले के हरदकोल गाँव से शशि भूषण राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें ऑनलाइन बनाए गए राशन कार्ड में एक नए सदस्य का नाम जोड़ना है

झारखण्ड राज्य के जिला सराईकेला के प्रखंड खरसावा से विजय कुमार 100 परसेंट ब्लाइंड श्रमिक वाणी के माध्यम से यह जनन चाहते है की ग्रीन कार्ड को लाल कार्ड में बदलवाने के लिए क्या करना होगा ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 12, 2024, 11:33 a.m. | Tags: int-PAJ  

झारखण्ड राज्य के जिला सराईकेला के प्रखंड खरसावा से विजय कुमार 100 परसेंट ब्लाइंड श्रमिक वाणी के माध्यम से यह जनन चाहते है की ग्रीन कार्ड को लाल कार्ड में बदलवाने के लिए क्या करना होगा ?