बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण से राजेश , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि अनुमंडल मुख्यालय रक्सौल का प्रखंड सह अंचल कार्यालय इन दिनों जर्जर भवन में चल रहा है। करीब साढ़े छह दशक पूर्व में निर्मित इस भवन के छत से बरसात के मौसम में पानी टपकने के कारण उसमें रखे जरूरी अभिलेख सड़ गल जाते है। वहीं जर्जर इस भवन के छत का छज्जा टूटकर गिरने से अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही भवन की सतह नीचे होने के कारण हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है। जिससे अधिकारियों व कर्मियों को अपने कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी होती है। लेकिन नये भवन निर्माण की दिशा में अबतक कोई अग्रतर कार्यवाही आरंभ नहीं हो सकी है। जबकि इस कार्यालय के नये भवन निर्माण की विभागीय स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल लोगों की सुरक्षा की अनदेखी जारी है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय छग्गराह में चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कक्षाओं और बरामदों में टाइल्स लगाई जा रही हैं, जो ठेकेदार द्वारा ठीक से नहीं की जा रही हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माध्यमिक विद्यालय में रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्कूल सचिव के बीच बहस हो गई। जिसका शिक्षकों ने बचाव किया और मामले को शांत किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

निवार को लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से इस योजना की आधारशिला रखी । नाली का निर्माण किया जाना है । परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल चौक से लेकर भोला प्रसाद रोनियार के घर और डॉ . टुन्नू के सामने तक की योजना दो हजार इकतीस में तैयार हो गई है । शनिवार को आधारशिला रखी गई थी , जिससे इस नाले का निर्माण होगा । विधायक सिंह ने आगे कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा दी गई राशि या नाले का निर्माण शहर को स्वस्थ और सुंदर बनाएगा

स्थानीय विधायक ने नाला निर्माण को लेकर किया शिलान्यास सुगौली,पू.च:--नगर पंचायत सुगौली मे विधायक ई० शशिभूषण सिंह के द्धारा नाला निर्माण को लेकर शनिवार को आधारशीला रखी गई। यह योजना पन्द्रवी वित व षष्टम वित योजना से लगभग 92,80,200 की लागत से नाली का निर्माण होना है। पूर्व उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल चौक से भोला प्रसाद रौनियार के घर तक तथा डाक्टर टुन्नु के घर के सामने तक नाला निर्माण के लिए 2020--21वितीय वर्ष में इस योजना का चयन हुआ था जिसकी आधाशीला शनिवार को रखी गई। विधायक श्री सिंह ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा जो राशि दिया गया है,उस राशि से इस नाली का निर्माण होगा।जिससे नगर स्वच्छ तथा सुंदर होगा,साथ हीं बाजार की सड़क पर जल जमाव की समस्या समाप्त हो जायेगी। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल,नगर के पूर्व उप मुख्य पार्षद सह वर्तमान नगर पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा,चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच रेललाइन दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है। रेलवे ने इस खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो 13 से 15 मार्च तक प्रीएनआई व एनआई का काम किया जा सकता है। एनआई कार्य के लिए डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन ने यातायात निरीक्षक को सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। कहा है कि एनआई कार्य के लिए 53 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके लिए 12 से 16 मार्च तक पांच दिनों के लिए आवास, लॉजिस्टिक सेवाएं व परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था की जानी है। मझौलिया से पिपराहां तक दोहरीकरण काम पूरा मुजफ्फरपुर-सुगौली व सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। सुगौली से सेमरा व मोतिहारी से पीपराहां के बीच डबल लाइन पर पहले ही परिचालन बहाल हो चुकी है। मोतिहारी-सेमरा 12 किलोमीटर डबल लाइन चालू हो जाने के बाद सुगौली से पीपराहां तक 83 किलोमीटर तक डबल ट्रैक पर ट्रेनें फर्राटा भरने लगेगी।