सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को जीवन कौशलों (लाइफ स्किल) के बारे में जानकारी देने के लिए विद्यालय शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। जिसमें छठी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को जीवन कौशलों से संबंधी जानकारी एजूसेट पर दी जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से सभी जिला व प्रखंड स्तर के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर बच्चों को इस कार्यक्रम को दिखाए जाने के आदेश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम के बारे में बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सर्वागीण विकास, आत्मविश्वास, गरिमापूर्ण जीवन यापन, राष्ट्र विकास में सकारात्मक योगदान देने जैसे कौशल विकसित होगें। स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम खास तौर पर बनाया गया है। प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की अवधि एक घंटे की होगी, जिसमें एजूसेट के माध्यम से स्कूली बच्चों में जीवन कौशल मूल्यों को विकसित किया जाएगा। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास में मदद मिलती है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर प्रसारित होते रहने चाहिए।
बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर में नववर्ष के पावन अवसर पर जलाभिषेक के पूरे एक साल की खुशहाली की कामना संग कामना परक पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर प्रबंधन की ओर से बाबा के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार व हर हर महादेव के उद्घोष के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगा नए साल के सुखद उज्जल भविष्य की कामना की। अनुमंडल प्रशासन की ओर से मन्दिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। एसडीएम संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार के निर्देश पर मन्दिर में दर्शन करने के लिये गर्भगृह के प्रवेश व निकास द्वार सहित पार्वती मन्दिर में अरघा के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि के द्वारा प्रथम पूजा सम्पन्न करने के बाद मन्दिर के पट को प्रातकाल में ही खोला गया। बाबा सोमेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने केबाद श्रद्धालुओं को काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन कर कल्याण की कामना करते देखा गया। ऊंचे टीले पर स्थापित कालभैरव मन्दिर के समक्ष भी नव दम्पति व युवक यूवतियो को फोटोग्राफी व सेल्फी लेते दिखा । अशोक स्तम्भ परिसर लौरिया भी बना पिकनिक स्पॉट अरेराज के लौरिया का अशोकस्तम्भ परिसर भी बच्चो के लिए दिन भर पिकनिक स्थल बना रहा।ग्रामीण परिवेश से छोटे छोटे बच्चोे का समूह अशोक स्तम्भ परिसर का भ्रमण कर दिन भर एक जनवरी का आनंद लिया।माता का दर्शन पूजन के साथ लोगो ने नए साल का पिकनिक भी मनाया।
बिहार में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने के वर्ग 1 से लेकर 8 तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिला पदाधिकारी के आदेश पर या आदेश जारी किया गया है। बताते हैं कि राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावक और प्राथमिक- माध्यमिक शिक्षकों संघों की ओर से विद्यालयों को बंद करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। इसे देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए इस पर जल्द कोई फैसला लें। और इसी को लेकर फैसला लिया गया है।
मोतिहारी के बंजरिया में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत मोतिहारी। बंजरिया थाना के रोहिनिया में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि भैंस बांधने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। देखते-देखते झगड़ा हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे से भीड़ गए। जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। व आरोपित सभी फरार हो गए हैं।
ठंड से संकट में दुग्ध व्यवसाय, दुधारू पशुओं में घटने लगा दुग्ध क्षमता मोतिहारी। ठंड से दुग्ध व्यवसाय संकट में आ गया है। क्यों कि दुधारू पशुओं में दुग्ध क्षमता घटने लगा है। सर्दी शुरू होते ही दुधारू पशुओं पशुओं द्वारा दुग्ध उत्पादन में कमी होने लगा। क्योंकि उनकी दूध देने की क्षमता घट रही है। समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. पीके भारती ने बताया कि ठंड में दुधारू पशु दूध देने कम कर देती है। क्यों कि दूध फॉर्मेंशन में लगने वाली अधिकतर ऊर्जा का इस्तेमाल शारीरिक ताप मेंटेनेंस में खर्च कर देती है। जिसके कारण स्ट्रेस में आने से दूध कम हो जाता है। वैसे तापमान बनाए रखने के लिए प्रतिदिन 50 एनएल कैल्सियम देने की बात कही। बताया कि इस में चारे की कमी हो जाती है। जिससे मवेशियों को संतुलित पोषक तत्व नही मिल पाते हैं। वही कृमिनाशक दवा नहीं देने के कारण लिवर भरपूर काम नहीं कर पाता है। जिससे पाचन कमजोर हो जाती है। क्या दें ठंड में: ऐसे मौसम में पशुओं को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ पौष्टिक चारा, दाना, मिनरल मिक्चर सहित दें। ठंड के समय मवेशी को अपने शरीर को नार्मल करने के लिए 15 से 20 फीसद अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। इस ऊर्जा को हम खानपान के माध्यम से पशुओं को दे सकते हैं। आहार में गुड़ एवं तिलहनी जैसे तोरी की खली आदि देना चाहिए। हरा चारा जैसे बरसीम, लुहसन व जई आदि दें। सूखा चारा यानी गेहूं का भूसा अवश्य मिला कर दें। मवेशी के सूखे चारे में पुआल का उपयोग कम से कम करें। इससे मवेशी में डेगनाला नामक बीमारी होने की संभावना रहती है। अगर, पुआल देना ही है तो उसे पूरी तरह सुखा लें एवं सल्फेट मिक्चर मिलाकर इस चारा का उपयोग करें।
स्कूल करेंगे अपना आकलन, साफ-सफाई पर मिलेगा पुरस्कार मोतिहारी।सरकारी स्कूलों को जल, स्वच्छता और साफ-सफाई की स्थिति पुरस्कार दिलाएगा। हर स्कूल स्वच्छ हो, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ की मदद से बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया जाता है। शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए सरकारी विद्यालयों के बीच बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी विद्यालय अपना आकलन करेंगे। इस अभियान के तहत पुरस्कार के लिए विद्यालयों का चयन तय मानकों के आधार पर होगा। चयनित विद्यालय को बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बीआरपी मनोज ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इससे बच्चों और उनके परिवारों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता की भावना पैदा करने में मदद मिलेगी। स्वच्छ विद्यालय में न्यूनतम सुविधाएं पेयजल, शौचालय, हाथ धुलाई केंद्र, रखरखाव, क्षमता निर्माण आदि हैं। सात बिंदुओं पर हो रहा विद्यालयों का मूल्यांकन: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए विद्यालयों का मूल्यांकन 7 बिंदुओं पर होगा। जलापूर्ति, शौचालय एवं मूत्रालय, साबुन से हाथ धोने की की सुविधा, परिचालन एवं रख-रखाव, क्षमतावर्द्धन, व्यवहार परिवर्तन के लिए संवाद, सामुदायिक सहभागिता एवं संसाधन जुटाने पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए श्रेणीवार 50 सूचक तय किये गये हैं। और हर सूचक के लिए अधिकतम 2 अंक निर्धारित है। शत प्रतिशत विद्यालयों का रजिट्रेशन कराने का लक्ष्य: शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना ने निर्देश दिया है कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना में शत-प्रतिशत सरकारी विद्यालयों को पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के अंतर्गत विद्यालयों में राज्य विशेष जल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई मानदंड प्रणाली नाम से पोर्टल लांच किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वच्छता अभियान में शत-प्रतिशत विद्यालय शामिल हों।
मोतिहारी एसपी कुमार आशीष का तबादला, औरंगाबाद के एसपी को मिली कमान मोतिहारी। बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। मोतिहारी एसपी कुमार आशीष का भी तबादला हो गया है, उनकी जगह औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मोतिहारी भेजा गया है। अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं। आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है। कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी . सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
फेनहारा में अवैध टिकट बनाने के मामले में दुकान संचालक धराया मोतिहारी। आरपीएफ मोतिहारी की टीम फेनहारा पुलिस के सहयोग से फेनहारा बाजार स्थिति यामी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर छापेमारी कर दुकान के संचालक राजेश कुमार को हिरासत में लिया। आरपीएफ मोतिहारी के इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि यामी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा अवैध रूप से फर्जी रेलवे टिकट काटा जाता था। जिसको लेकर रेलवे बोर्ड के द्वारा डाटा उपलब्ध कराया गया। उक्त सूचना के मद्देनजर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान मोबाइल व लैपटॉप में रेलवे टिकट पाया गया जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
मोतिहारी नगर निगम में सबसे अधिक वोट से जीते वार्ड 38 के अंकित मोतिहारी। नगर निगम के सभी 46 वार्डो में सबसे अधिक वोट से वार्ड नम्बर 38 के अंकित कुमार ने जीत दर्ज की है। अंकित कुमार को 1232 वोट मिले। दूसरे नम्बर पर रहे विनोद कुमार सिंह को 332 मत मिले। अंकित अपने निकतम प्रतिद्वंदी को 900 वोटों से पराजित किया। वहीं नगर निमम के 25 नम्बर वार्ड से निशा श्रीवास्तव को दूसरे सबसे अधिक मत 813 से विजयी रही। तीसरा सबसे अधिक मत वार्ड नम्बर आठ के संतोष कुमार को 810 मत मिले। वहीं वार्ड नम्बर एक के प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह सबसे कम पांच वोट के अंतर से जीत दर्ज की। संतोष कुमार को 378 वोट मिले वहीं दूसरे नम्बर पर रहे शबाना बेगम को 373 वोट मिलें। सबसे पहले वार्ड नम्बर एक का रिजल्ट आठ बजकर पन्द्रह मिनट पर हुई।
मोतिहारी नगर निगम चुनाव परिणाम विश्लेषणः न कोई किंग, न किंग मेकर,... न कोई किंग, न किंग मेकर, लोकतंत्र में जनता ही मालिक, साइलेंट वोटरों ने किया भारी उलटफेर मोतिहारी नगर निगम बनने के बाद असमंजस की स्थिति से गुजरते हुए निकाय चुनाव संपन्न हुआ और दो खेमा में विभक्त नगर निगम के मेयर एवं उप मेयर के रूप में प्रीति कुमारी एवं भाजपा के जिला महासचिव डॉ लाल बाबू प्रसाद विजयी हुए। मतदाताओं ने अपने रुख को जरा भी उजागर नहीं होने दिया और मत का प्रयोग बिल्कुल ही गुप्त रूप में कर आश्चर्यजनक परिणाम नगर वासियों को दिया । जो लोग विकास का हवाला देकर चुनाव मैदान में उतरे थे वे शिकस्त खा गए और वैज्ञानिक तरीके से जिन लोगों ने चुनाव लड़ा वे विजयी हुए । पुराने अधिकांश प्रत्याशी हार गए और नए चेहरे को लोगों ने चुना। निवर्तमान मुख्य पार्षद अंजू देवी भी चुनाव हार गई। चुनाव मे मेयर के रूप में दो मुख्य चेहरा सामने था । एक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना जो राधा मोहन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री के खेमा से थे और दूसरी प्रीति कुमारी जो समाजसेवी देवा गुप्ता की पत्नी है और ढाका के भाजपा विधायक पवन जयसवाल खेमा की थी। पवन जायसवाल ने एक नारा दिया था चुमावन वापस करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा था कि यह चुनाव दलगत नहीं है इसलिए किसी भी प्रत्याशी का समर्थन देना गलत नहीं है । दूसरी ओर राधा मोहन सिंह ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी। भाजपा के संगठन का लाभ लेने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया, लेकिन बिहार के बदले माहौल में जहां महागठबंधन का पलड़ा अभी भारी है । उनकी सारी रणनीति धरी रह गई और मोतिहारी की जनता ने यह तय कर दिया कि न तो यहां कोई किंग है, न किंग मेकर, वे जिन्हें चाहेंगे उसे वोट देकर जिताएंगे। यानी लोकतंत्र में सिर्फ मतदाता मालिकों की चलेगी। और मतदाता की रणनीति के आगे हर रणनीति फेल हो जाती है। हां, चुनाव जिताने में कुछ लोग अहम भूमिका जरूर निभाते हैं, क्योंकि चुनाव की कैपेनिंग इतनी आसान नहीं है। पवन जायसवाल ने प्रीति कुमारी का साथ दिया एक तरह से उन्होंने प्रीति कुमारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था ।इसके साथ पूर्व विधायक राजन तिवारी एवं जाने-माने उद्योगपति राकेश पांडे ने भी प्रीति कुमारी को अपना समर्थन देकर मजबूत स्थिति बना दिया था। नगर निगम चुनाव तो संपन्न हुआ, लेकिन इस चुनाव में जो परिणाम आए हैं इसका दूरगामी परिणाम भविष्य में होने जा रहा है। फिलहाल अभी हारे हुए खेमा को मंथन की जरूरत है कि आखिरकार उनसे चूक कहां हुई।