आंगनबाड़ी सेविका से मोतिहारी की मेयर बनी प्रीति मोतीहारी की नवनिर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी आंगनबाड़ी सेविका रहकर अपने पोषक क्षेत्र के बच्चो व महिलाओ की सेवा कर चुकी है। प्रीति में सेवा करने की भावना शुरू से ही रही है। प्रीति की सास विमल कुमारी भी आंगनबाड़ी सेविका से प्रमोशन पाकर महिला पर्वेक्षिका है। प्रीति की जब शादी हुई उस समय उसकी सास विमल कुमारी से उन्हें सेवा करने की भावना जागृत हुआ। उसके बाद प्रीति में सेवा करने का जुनून को सवार हुआ, वह आज उन्हे मोतिहारी का मेयर बनाने का काम किया है। प्रीति आंगनबाड़ी सेविका रहकर गरीब बच्चो व महिलाओ के दुख को बहुत नजदीक से देखी है। वह उसे दूर करने का प्रयास करेगी। क्योंकि उनके पास अब आईसीडीएस ही नही सब विभाग पर नियंत्रण व सलाह देने की जो जिम्मेवारी जनता ने दे डाली है। उनके पति देवा गुप्ता युवाओं के धड़कन बन चुके है। जो इस नगर निगम चुनाव में देखने को मिला है। प्रीति को बधाई देने वालो की एक हुजूम उमड़ पड़ी है। जिसे बखूबी वह स्वीकार कर रही है। प्रीति ने आईसीडीएस विभाग का नाम रौशन किया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर हीराबेन की आकृति बनाकर दी श्रृद्धांजलि! मोतीहारी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर आते ही पूरा देश शोक में डूब गया है। इस खबर से आहत बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी व मशहूर अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार की सुबह ट्वीटर पर पीएम मोदी द्वारा ट्वीट अपनी मां को श्रद्धांजलि को देख अपनी संवेदना प्रकट करते मुंगेर जिले के माधोपुर काठपुल के निकट हनुमान मंदिर परिसर में भारत के बेटी हीराबेन को रेत पर उकेरी है। मधुरेंद्र ने रेत के जरिए अपनी भावना को व्यक्त करते एक ट्रक बालू की रेत पर तीन घंटे के कठिन परिश्रम के बाद भारत की बेटी हीराबेन की भव्य आकृति उकेर कर श्रंधांजलि दी है। इस बाबत मधुरेंद्र ने बताया कि हीराबेन 100 साल की थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस लीं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद हीराबेन को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दे कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ऐसे ही देश-विदेश में हुए घटनाओं और जवलंत मुद्दों पर रेत की आकृति बनाकर कर समाज को सन्देश देते रहते हैं। मौके पर उपस्थित सैकड़ों शिक्षाविद्, राजनैतिक हस्तियों, प्रबुद्ध नागरिको समेत आम लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा रेत पर बनाई गई भारत के प्रधान मंत्री के मां हीराबेन की कलाकृति पर पुष्व चढ़ाकर श्रंधांजली देते दु:ख जाहिर किया।

पहाड़पुर के व्यवसायी हत्या मामले में दो का घर हुआ कुर्क   मोतिहारी। कोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस ने पहाड़पुर के व्यवसायी हत्या मामले के दो मुख्य आरोपितों का घर कुर्क किया गया इस दौरान फरार आरोपियों के घर में लगे ताला को अंचलाधिकारी पहाड़पुर अमित कुमार की उपस्थिति में खुलवाने के उपरांत कुर्की की गयी। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि अरमान मियां हत्या कांड के आरोपित हुसेपुर गांव निवासी आलोक तिवारी व विषही गांव निवासी अवनीश सिंह का घर कुर्क किया गया। बताया कि पूर्व में विगत तीन सितंबर को न्यायालय द्वारा जारी इस्तेहार चिपकाया गया था। जिसमें कहा गया था कि एक माह के अंदर आरोपित खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। मालूम हो कि हरसिद्धि के घीवाढार निवासी कपड़ा व्यवसायी अरमान मियां को लौकहां गांव के मलदहवा सरेह में उक्त दोनों आरोपितों गोली मार हत्या कर दी थी।

मेयर पद पर प्रीति गुप्ता जीती, उप मेयर बने लालबाबू गुप्ता मोतिहारी। नगर निकाय चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आज यानी शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई हैं। मोतिहारी के एमएस कॉलेज में मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत का मतगणना चल रहा है। आरओ सह डीडीसी सुमित सौरभ ने बताया की मतगणना एमएस कॉलेज में शांति पूर्ण तरीके से शुरू हो गई हैं। तीनों पद के लिए दो दो हॉल बनाया गया है। जिसमें 21 टेबल लगाए गए हैं। एक हॉल में 10 और दूसरे में 11 तो कुल एक पद के लिए 21 टेबल लगाया गया हैं। इसके आलावा मतगणना 12 राउंड चलेगा। मोतिहारी में मेयर पद पर प्रीति गुप्ता जीती मोतिहारी नगर निगम उप मेयर पद पर लालबाबू गुप्ता चुनाव जीते मोतिहारी नगर निगम वार्ड 42 से बिगनी देवी चुनाव जीती मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 44 से रानी कुमारी जीती मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 40से राजकुमारी देगी जीती मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 39 से रिंकू रानी जीती मोतिहारी नगर निगम वार्ड 41 से कांति चुनाव जीती मोतिहारी नगर निगम वार्ड 36 से मदन मोहन सिंह जीते मोतिहारी नगर निगम वार्ड 38 से पम्मी शर्मा जीती मोतिहारी वार्ड नंबर 28 मनीष भारती जीते मोतिहारी नगर निगम 22 से एतेसामुल हक जीते वार्ड 37 से अंकित कुमार मोतिहारी वार्ड 15 से जुलेखा रशिद जीती मोतिहारी नगर निगम वार्ड नंबर 12 से शकुंतला देवी जीती

मोतिहारी। बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा में किसान की गला रेतकर हत्या कर दिया गया है। उसका शव घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर आलू के खेत से बरामद हुआ है। किसान शाम सात बजे घर से खेत की ओर निकला था। परंतु घर वापस नही लौटा। व सुबह उसका शव बरामद हुआ। मृतक किसान चैलाहा टाल गांव का मुनिलाल प्रसाद बताया जाता है। किसान के पेट में भी चाकू मारी गई है। मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की तहकीकात में जुट गई है। 

मोतिहारी। जन सुराज पदयात्रा के 89वें दिन पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड में प्रशांत किशोर ने कल्याणपुर, तेतरिया और मधुबन प्रखंड के जन सुराज समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों को जन सुराज की सोच के बारे में विस्तार से बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल हो। विकास के ज्यादातर मानकों पर अभी बिहार 27वें या 28वें स्थान पर है। 50 के दशक में बिहार की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती थी। पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर पंचायत, गांव और नगर क्षेत्र के स्तर पर समस्याओं और समाधान का एक ब्लूप्रिंट बनाया जा रहा है। पदयात्रा खत्म होने के 3 महीने के भीतर हम इस ब्लूप्रिंट को जारी करेंगे। साढ़े 8 हजार ग्राम पंचायत और 2 हजार नगर पंचायत की विकास योजनाओं का खाका हम तैयार कर रहे हैं। हर पंचायत की समस्याओं को हम संकलित कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य है कि आने वाले 10 से 15 सालों में बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो।

मोतिहारी। पिपरा थाना पुलिस ने गुरुवार को अमवा बाजार पर छापामारी कर दो बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में टिकुलिया गांव का शातिर अपराधी राजू सहनी व टेढी घाट-अमवा गांव का सूरज कुमार शामिल है ।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश राजू सहनी पर कल्याणपुर केसरिया एवं पिपरा थाना में दस अपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी सूरज कुमार के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

मोतिहारी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरसिया पंचायत के वार्ड नंबर 12बलमी सिरिसिया गांव में बुधवार की शाम बिजली के शार्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में 4 घर जलकर राख हो गये। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का कोई सामान नहीं बच पाया। ग्रामीणों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। जब तक घर का टोटल सामान जलकर खाक हो गया। चार घर जलने से करीबन दर्जनों लोग खुले आसमान में सो रहे हैं। अगलगी की घटना में शनिचरी देवी, ललन पासवान, अजय पासवान, विजय पासवान, बसंती देवी का घर जलकर खाक हो गया। वही ंशनिचरी देवी ने बताया कि 20 हजार रुपए नगद रखे थे कर्ज वाले को देना था । बेटा बाहर से भेजा था वह भी पैसा जल गया। इधर सब परिवार इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में रात गुजार रहे हैं। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच करके आपदा प्रबंधक के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

मोतिहारी।निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री सुनील कुमार व डॉ शमीम अहमद मंत्री, विधि विभाग बिहार सरकार की उपस्थिति में नगर भवन में गुरुवार को डीएम, एसपी, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा नवनियुक्त चौकीदार पद के लिए पदस्थापन प्रमाण पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिलान्तर्गत 141 अभ्यर्थियों की नियुक्ति चौकीदार पद पर की गई है । जिसमें से 125 अभ्यर्थियों द्वारा जिला सामान्य शाखा, मोतिहारी में अपना योगदान समर्पित किया गया है । इस समारोह में सभी नवनियुक्त 125 चौकीदारों को नव पदस्थापन हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौकीदारों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के हिस्सा बन गए हैं। ग्रासरूट लेवल की सूचना थाना स्तर पर पहुंचा कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे । डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि चौकीदार पद पर नियुक्ति पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ की गई है । बिहार सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। आप सभी ग्रास रूट लेवल की सूचना थाना स्तर तक पहुंचाकर निष्पक्षता पूर्वक क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करेंगे। मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा कि समाज में मद्य निषेध अभियान का निष्ठा पूर्वक कार्य सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य बन गए हैं । पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभी चौकीदारों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाए ताकि सभी अपने कार्य से अवगत हो सकें ।

मोतिहारी। उर्वरक, बीज व कीटनाशी बिक्री में अनियमितता बरतने पर 11 खुदरा विक्रेताओं पर गाज गिरी है। अनियमितता के आरोप में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद ने पांच दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। वहीं छह खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने अनियमितता के आरोप में आदापुर ब्लॉक के गम्हरिया स्थित दीपक खाद भंडार, कोटवा ब्लॉक के सिन्हा खाद भंडार, मोतिहारी ब्लॉक के साईं खाद बीज भंडार कुंवारी देवी चौक, चकिया ब्लॉक के किसान सेवा केंद्र व बीज भंडार बारा चकिया और कल्याणपुर ब्लॉक के गायत्री खाद भंडार बांस घाट का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जबकि चकिया ब्लॉक के सुमन कीटनाशक व बीज भंडार गांधी मैदान गेट बारा चकिया, मधुबन ब्लॉक के गौरव इंटरप्राइजेज गांधी आश्रम व केसरिया ब्लॉक के कुमार फर्टिलाइजर खिजीरपुरा, घोड़ासहन ब्लॉक के गुप्ता इंटरप्राइजेज , चकिया ब्लॉक के गुप्ता फर्टिलाइजर व बंजरिया ब्लॉक के दीपू खाद बीज भंडार की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी की कार्रवाई से खाद , बीज व कीटनाशी बिक्री करनेवाले लाइसेंसी दुकानदारों में हड़कंप मचा है। जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद ने बताया कि उर्वरक , बीज, कीटनाशी बिक्री में अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।