मोतिहारी। लंबे समय के बाद जिला में कोरोना जांच के लिये एंटीजेन किट मिल गया गया है। जिले के रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बापूधाम मोतिहारी , सुगौली, रक्सौल,चकिया व मेहसी रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू किया गया है। यह जांच दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की होगी। साथ में अगर कोई यात्री बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित होंगे उनकी भी जांच होगी। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर नए वेरियेंट की जांच के लिये सेम्पल पटना व मुजफ्फरपुर भेज जाएगा। कोविशील्ड वैक्सिन का है इंतजार बुस्टर डोज को कोविशील्ड वैक्सिन आने का इंतजार है। जिला में करीब 28 लाख लोगों ने बुस्टर डोज नहीं लिया है। अब कोरोना के नये वेरियेंट के खतरे को लेकर बुस्टर डोज की मांग बढ़ गयी है। इधर 7 रोज से बुस्टर डोज के लिए हर रोज सदर अस्पताल में 20 से 25 लोग आकर लौट रहे हैं। 580 यात्रियों की हुई जांच कोरोना के नोडल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दिन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 580 यात्रियों की जांच की गयी। किसी में भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्टाफ व लैब टेक्निशियन के साथ बैठक किया गया। आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने व एंटीजेन किट से भीड़ भाड़ वाले इलाके में रेंडम जांच के लिए कहा गया है। कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि एंटीजेन किट आ गया है। जांच शुरू कर दिया गया है। कोविशील्ड वैक्सिन जनवरी में आने वाली है। उन्होंने कहा कि वैक्सिन आते ही सूचना दे दी जाएगी। जिले को मिले हैं 12 हजार जांच किट: जिला महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज ने बताया कि करीब 12 हजार जांच किट मिला है। इस जांच किट का उपयोग रेलवे स्टेशनों व रक्सौल बॉर्डर पर किया जा रहा है। इसके अलावे केसरिया में आ रहे विदेशी बौद्धिस्ट की जांच के लिए किट का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावे आरटीपीसीआर से तो चल ही रहा है।

मोतिहारी। मोतिहारी शहर सहित ग्रामीण इलाके में लावारिस कुत्ता का आतंक साल भर रहता है, मगर ठंड में बढ़ जाता है। पिछले माह नवंबर में 27 सौ लोगों को लावारिस कुत्ते ने काटा । वहीं दिसंबर माह में आज तक करीब 31 सौ के करीब लोगों को कुत्ता ने काटा है।जिसको लेकर सदर अस्पताल में अलग से एन्टी रेबीज का काउंटर ही खोल दिया गया है।बताया जाता है कि अप्रैल से अब तक सदर अस्पताल को करीब 34 हजार वायल दिया गया है तो प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर करीब 70 हजार वायल दिया गया है। जो समाप्ति पर है। सबसे अधिक रक्सौल, मधुबन, रामगढ़वा, ढाका, संग्रामपुर, हरसिद्धि, तुरकौलिया, अरेराज ,पताही व चिरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीरेबिज की खपत है। सेन्ट्रल स्टोर में मात्र 11 हजार एंटीरेबिज का सूई बच गया है। फिजसियन डॉ यू एस पाठक बताते हैं कि ठंड के मौसम में कुत्ता में उत्तेजक हार्मोन्स डोपामिन बढ़ जाता है जिसके चलते कुत्ता में लोगों को काटने, बेबजह भूंकने व राहगीर को देख उसकी तरफ काटने की प्रवृति होती है जो गर्मी में शांत हो जाता है। इसलिए ठंड भर लोगों को लावारिस कुत्ता से सावधानी की जरूरत है

मोतिहारी। दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। एमएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से मोतिहारी नगर निगम व अरेराज नगर पंचायत चुनाव की मतगणना होगी।निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतगणना की पुख्ता तैयारी की गई है। इसको लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। मोतिहारी नगर निगम के 413 और अरेराज नगर पंचायत के 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोकमतगणना केंद्र परिसर व मतगणना हॉल के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है। सिर्फ मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी, मतगणना कर्मी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता की प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना केंद्र परिसर के अंदर विस्फोटक सामग्री, मोबाइल, माचिस, सिगरेट, चाकू, पानी का बोतल, झोला आदि के ले जाने पर रोक रहेगी। मुख्य द्वार पर होगी फ्रिस्किंग मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मेटल डिटेक्टर से जांच की व्यवस्था रहेगी। मतगणना को लेकर बनाए गए हैं ड्रॉप गेट मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ भाड़ नियंत्रण को लेकर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। सभी जगह मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। केटी कॉलेज, चांदमारी चौक से आगे व रेलवे स्टेशन से पहले, बंजरिया पंचायत भवन के सामने व एमएस कॉलेज के पास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र के बाहर और अंदर सीसीटीवी की पैनी नजर रहेगी। 47 जगह मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनातमतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर 47 स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों को तैनात किया गया है। मतगणना केंद्र से लेकर बाहर तक तैनाती की गई है। एमएस कॉलेज मुख्य द्वार से लेकर खेल मैदान, पार्किंग स्थल सहित अन्य जगहों पर तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था को चार गश्ती दल की तैनाती विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार गश्ती दल तैनात किया गया है। पहला दल एमएस कॉलेज से सिंघिया गुमटी तक, दूसरा एमएस कॉलेज प्रवेश द्वार से बलुआ चौक तक, तीसरा बलुआ चौक से कचहरी चौक तक व चौथा गश्ती दल नगर थाना से स्टेशन होते हुए जनपुल तक भ्रमण शील रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। एमएस कॉलेज पर 50 पुलिस अधिकारी व 200 पुलिस जवानों की हुई तैनाती नगर निकाय के मतगणना स्थल एमएस कॉलेज में सुरक्षा को लेकर पचास पुलिस अधिकारी व दो सौ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। तैनाती पुलिस अधिकारी व जवानों के अलावा नगर व उसके आसपास थानों की पुलिस सड़कोां पर गश्त लगाते रहेगी। जुलूस हुड़दंग व विधि व्यवस्था को विगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सदर डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।

मोतिहारी। लगातार दूसरे दिन कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। गुरुवार को न्यूनतम तापतान 6.4 डिग्री पर पहुंच गया। जिससे लोग परेशान रहे। सुबह से ही हवा के कारण तापमान में काफी गिरावट आने से ठंड काफी बढ़ गयी थी। शीतलहर के कारण सुबह लोग घरों में दुबके रहे। दोपहर बाद निकली हल्की धूप, लेकिन नहीं मिली राहत दोपहार बादहल्की धूपनिकली लेकिन उससे ठंड से राहत नहीं मिल सकी। कुछ देर के बाद फिर धूप की स्थिति खत्म हो गयी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि पछिया हवा के कारण तापमान में गिरावट आयी है। उनके अनुसार अगले चार पांच दिनों तक ऐसी स्थिति रहने का अनुमान है। बच्चे, बीमार व बुजूर्ग व कामकाजी लोगों की बढ़ी परेशानी ठंड के कारण बच्चे, बीमार, कामकाजी लोग व बुजूर्ग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों को थोड़ी राहत है। लेकिन कामकाजी लोगों, रिक्शा- ठेला चालकों व मजदूरों को ठंड से ठिठुरते हुए जाते देखा गया। बुजूर्ग व बीमार लोगों की परेशानी हो रही है।

मोतिहारी। बुधवार का दिन इस मौसम का सबसे अधिक ठंड का दिन रहा। न्यूनतम तापमान 7.1 पर चला आया। दिन का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड पर बना रहा। पछिया हवा और दिन भर सूर्य का नहीं निकलना आम लोगों सहित मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। अलाव व हीटर के अभाव में अस्पताल में भर्ती मरीज बेड पर कम्बल से लिपटे रहे।सबसे अधिक परेशानी नवजात बच्चे को ठंड से बचाने में हो रही थी। सदर अस्पताल प्रबन्धक भारत भूषण ने बताया कि 24 हीटर व 65 कम्बलों की आपूर्ति हो गयी है। अलाव के लिए नगर निगम को कहा गया है। ठंड ने बढ़ाया गठिया व ठेहुना का दर्द ठंड ने गठिया रोग को बढ़ा दिया है। सदर अस्पताल में दिखाने आए अधिकतर मरीजों में हड्डी का दर्द मसलन ठेहुना दर्द तथा कमर दर्द की शिकायत मिल रही है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं में गठिया रोग अधिक मिल रहा है। ठंड से बचाव जरूरी है।वहीं डॉ. कुमार अमृतांशु बताते है कि ठंड में ब्लड प्रेशर के मरीजों की विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। पहले से दवा लेने वाले मरीजों का भी ब्लड प्रेशर बढ़ गया है।वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज सिन्हा बताते हैं कि ठंड में हड्डी का दर्द बढ़ जाता है। ऐसे में ठंड से बचाव, हल्का व्यायाम तथा दवाओं का सेवन करना जरूरी है। संभव हो तो मेथी रात में भिंगा कर सुबह को प्रतिदिन जरूर खाएं। दर्द से आराम के लिए ठेहुना पर अंकलेट का लेप को लगाएं। ठंड में डायबिटीज व ब्लड प्रेशर का लेबल बढ़ने की संभावना ठंड में ब्लडप्रेशर व डायबिटीज का लेबल भी बढ़ जाता है।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.नाथ ने बताया कि उमधुमेह, ब्लड प्रेशर व हार्ट के रोगियों को दवाओं का डोज बढ़ाने,सुबह में सूर्य निकलने के बाद कान व सिर ढक कर और गरम कपड़े पहन कर ही बाहर निकलने, खान पान पर विशेष ध्यान देने,रात को हल्का भोजन करने की सलाह करें।

मोतिहारी नगर निगम के 413 प्रत्याशियों के भाग्य का फै सला बुधवार को चुनाव संपन्न होने के साथ ही ईवीएम में बंद हो गया। शाम 5 बजे तक कुल 61.05 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरुष 61.66 प्रतिशत व महिला वोटरों के मतदान का प्रतिशत 61.04 प्रतिशत रहा। नगर निगम के 46 वार्ड के 215 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये।इस दौरान, चुनाव में मेयर पद के लिए 18, डिप्टी मेयर के लिए 24 व वार्ड पार्षद पद के लिए 371 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी। प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का लगातार मुआयना कर रहे थे।नगर निकाय चुनाव में सभी संवेदनशील स्थानों व विधि व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गयी। 215 बूथों पर 106 पुलिस अधिकारी, 379 पुलिस जवान की स्टैटिक तैनाती थी।सुपर जोनल व सेक्टर जोनल में 120 पुलिस अधिकारी व 504 पुलिस जवान भ्रमणशील थे। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिये बाइकर्स टीम भी सड़कों पर दौड़ लगाती रही। इसके अलावा नगर, मुफस्सिल, छतौनी, बंजरिया, रघुनाथपुर थाने की पुलिस रोड पेट्रोलिंग की। एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि नगर निगम चुनाव में ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपद्रवी तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर निगाह रखी गयी। प्रशिक्षित एवं हथियारबंद बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस की उड़नदस्ता टीम व नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे क्रियाशील रही। साइबर सेनानी ग्रुप व स्थानीय थाना के आसूचना संकलन नेटवर्क का सहयोग लिया गया। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ड्रोन कैमरा से शहर के अलावा परिसीमन में जुड़े नये इलाके बंजरिया, रघुनाथपुर, मजुराहां, बरियारपुर, अमर छतौनी, नंदपुर में निगाहबनी गयी।डीएम ने कई मतदान केंद्रों का किया औचक: निरीक्षणजिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा बुधवार को नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 के निमित्त शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगल सेमिनरी मोतिहारी व नवयुवक पुस्तकालय अवस्थित मतदान केंद्र सहित शहर के विभिन्न मतदान स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। डीएम ने बूथों पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों से की बातचीत तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। मौके पर डीडीसी समीर सौरभ सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।पिंक बूथ पर वोट डालने आयी महिला वोटरों में दिखा भारी उत्साह जिला मुख्यालय के मंगल सेमिनरी उच्च विद्यालय पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था।यहां दिन के 1240 बजे महिलाओं की लंबी लंबी कतार लगी थी।यहां वोट डालने को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा था। वे पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखीं।यहां कुछ फस्ट टाइम वोटर भी आयी थीं।वोट डालने आयीं रंजना प्रकाश ने बताया कि ठंड के बावजूद वोट डालने आयी हैं। वोट को लेकर काफी उत्साह है।

मोतिहारी, तुरकौलिया। तुरकौलिया कान्ही टोला में दोनो पैर से दिव्यांग बच्चा का गया शव नदी से निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक बच्चा जुड़वा भाई  है। दोनो भाई है पैर से जन्मजात दिव्यांग हैं। दोनो पूरी तरह है पैर से दिव्यांग हैं। नदी में एक भाई कैसे पहुंचा, इसकी चर्चा हो रही है।परिजनों का है कहना नदी में डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चौका बर्तन छोड़ के महिलाएं चली वोट मांगने हाथ जोड़के। यह नजारा सुगौली नगर पंचायत चुनाव को लेकर दिख रहा है। जहां महिलाएं मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व नगर पार्षद बनने को बेताब है। नगर पंचायत चुनाव के इस समर में महिलाएं भी कुद पड़ी जो पुरुषों से दो कदम आगे निकल पड़ी है। घुंघट के ओट में रहने वाली गृहणी महिलाएं सर उठाके हजारों की भीड़ में भी हाथ जोड़े महिला सशक्तिकरण की मिशाल बनने निकल पड़ी है। इस महासमर मे कुद पड़ी महिलाएं मजबूर समझी जाने वाली महिलाएं आज अपनी उम्र की परवाह किये वगैर समाज के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आ रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।