मोतिहारी। लंबे समय के बाद जिला में कोरोना जांच के लिये एंटीजेन किट मिल गया गया है। जिले के रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बापूधाम मोतिहारी , सुगौली, रक्सौल,चकिया व मेहसी रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू किया गया है। यह जांच दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की होगी। साथ में अगर कोई यात्री बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित होंगे उनकी भी जांच होगी। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर नए वेरियेंट की जांच के लिये सेम्पल पटना व मुजफ्फरपुर भेज जाएगा। कोविशील्ड वैक्सिन का है इंतजार बुस्टर डोज को कोविशील्ड वैक्सिन आने का इंतजार है। जिला में करीब 28 लाख लोगों ने बुस्टर डोज नहीं लिया है। अब कोरोना के नये वेरियेंट के खतरे को लेकर बुस्टर डोज की मांग बढ़ गयी है। इधर 7 रोज से बुस्टर डोज के लिए हर रोज सदर अस्पताल में 20 से 25 लोग आकर लौट रहे हैं। 580 यात्रियों की हुई जांच कोरोना के नोडल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दिन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 580 यात्रियों की जांच की गयी। किसी में भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्टाफ व लैब टेक्निशियन के साथ बैठक किया गया। आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने व एंटीजेन किट से भीड़ भाड़ वाले इलाके में रेंडम जांच के लिए कहा गया है। कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि एंटीजेन किट आ गया है। जांच शुरू कर दिया गया है। कोविशील्ड वैक्सिन जनवरी में आने वाली है। उन्होंने कहा कि वैक्सिन आते ही सूचना दे दी जाएगी। जिले को मिले हैं 12 हजार जांच किट: जिला महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज ने बताया कि करीब 12 हजार जांच किट मिला है। इस जांच किट का उपयोग रेलवे स्टेशनों व रक्सौल बॉर्डर पर किया जा रहा है। इसके अलावे केसरिया में आ रहे विदेशी बौद्धिस्ट की जांच के लिए किट का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावे आरटीपीसीआर से तो चल ही रहा है।