बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के केसरिया से सुजीत कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताये की पूर्वी चम्पारण के विधानसभा चुनाव के दौरान शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो के कुल 5 लोगो को जिला बदर किया गया है वहीं 410 लोगो पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है।
बिहार बोर्ड के टॉपर हिमांशु से DGP ने की बात, गुप्तेश्वर पांडेय ने दी बधाई पटना : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मैट्रिक परीक्षा के बिहार टॉपर हिमांशु राज से मोबाइल फोन पर बातचीत की है.आज सुबह अचानक हिमांशु राज के मोबाइल पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का फोन आया. फोन हिमांशु ने ही रिसीव किया. हिमांशु फोन रिसीव करते हुए जैसे ही 'हेलो' बोला--- उधर से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपना परिचय देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. डीजीपी ने हिमांशु के पारिवारिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि कभी भी किसी भी तरह की कोई जरूरत हो, तो वह सीधे उनके मोबाइल पर फोन कर सकता है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के फोन के बाद हिमांशु ने कहा कि उसे बहुत खुशी हुई की खुद DGP सर ने फोन करके उसे बधाई दी. हिमांशु से करेंगे मुलाकात डीजीपी ने कहा कि हिमांशु ने कहा कि अगर वह नटवार एरिया में आते हैं वह तो मुलाकात करेंगे. बता दें कि हिमांशु बिहार टॉपर हुआ है और 96 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. रोहतास जिला के नटवार स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय तेनुअज का वह छात्र है. हिमांशु के सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है. ऐसे में डीजीपी के सीधे फोन आने से हिमांशु का हौसला और बढ़ गया है.
SHEOHAR purnahiya news
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के बीच सेनीटाइजर उपलब्ध कराया। पूरी खबर के लिए ऑडियो सुनें - - -
मेसी के पीएनबी में डाका डालने वाले 8 अपराधी पकड़े गए हैं उनके पास से बैंक से लूटा गया तीन लाख 28हजार कैश, तीन पिस्टल, 14 गोली एवं चार बाइक बरामद हुआ है घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरोह को चिन्हित कर साक्ष्य के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी
purnahiya news
शिवहर डीएम अविनाश कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि अब तक 73 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए जिनमें 55 का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया जबकि एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है वही 17 का रिपोर्ट आना बाकी है
weather report
लॉकडाउन को लेकर शादी समारोह कार्यक्रम खलल में पड़ा
purnahiya sheohar