इंटर सत्र 2022_ 24 के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर एक बार बढ़ाई गई।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने जिले के लोगों व टीकाकरण से वंचित लोगों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर कोविड का तीनों डोज़ खासकर बूस्टर डोज़ अवश्य लें। टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने बताया कि मास्क का उपयोग कर ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाएं, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें।
जितना थाना के कोइरगवा में हर साल की तरह इस बार भी महावीरी झंडा का जुलूस थाना की पुलिस बल उपस्थिति में निकाला जा रहा है।पिछले एक दो सालों से झड़प हो जाती थी इस बार शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया युवको ने खूब गीत गाया।हिन्दू मुस्लिम महिलायें भी खुश दिख रही थी।
बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक पटेल ने जानकारी दी की सुप्पी प्रखंड के मोहनी मंडल पंचायत चौक से मोहनी खुर्द तक जाने वाली सड़क 28 महीने में भी नहीं हो पाई पूर्ण। ठेकेदार के देखी जा रही है कार्य में घोर लापरवाही जिसके कारण से ग्रामीण हो रहे हैं आक्रोशित।
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले में चलाया जा रहा है। इसमें 5 वर्ष तक के बच्चों की डायरिया से बचाव को लेकर आशा के माध्यम से उनके क्षेत्र के सभी घरों पर जाकर लाभार्थी के मां को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक घर में 1 ओआरएस पैकेट भी निःशुल्क दिया जा रहा है। ओआरएस का घोल बनाने की विधि भी बताई जा रही है और हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। जिन घरों में भ्रमण के दौरान कोई दस्त से ग्रसित बच्चे पाए जाते हैं, उन घरों में ओआरएस के अलावा जिंक की गोली भी दी जा रही है।
जिले के मधुबनी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार की अध्यक्षता में आशा फैसिलेटेटर / आशाओं का मासिक बैठक हुई । बैठक में कुछ प्रस्ताव रखे गए। बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत सर्वे एवम ड्यू लिस्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया।
बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से गायत्री चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं, कि इनके पिता सरकारी शिक्षक हैं। तथा ये खुद बीएड में दाखिला लेना चाहती हैं। परिवार में इनके अलावा और दो बहन और एक भाई है लेकिन पिता को कोरोना काल में पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण इनका और इनके भाई, बहनों की शिक्षा रुक गई है।
mejorganj
केसरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पूर्वी चम्पारण (केसरिया) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कमिटी ने सामुहिक स्तीफा दिया। विस्तृत जानकारी के लिए आडियो सुनें।