केसरिया के बथना पंचायत के चकदरिया गांव में एक विवाहिता की हत्या दहेज के लिए कर दी गई। मृतका की पहचान रितेश मिश्रा की पत्नी 28 वर्षीया अंजली देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के भाई अभिनव मिश्रा वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौलिया गांव निवासी ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी बहन की शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे।

राजपुर गांव के ढोरा राम का पुत्र रामजन्म राम (26) की मौत ट्रेन से कटकर मध्य प्रदेश में हो गई। वह ट्रेन से जा रहा था कि अचानक गेट से नीचे गिर पड़ा व उसकी मौत हो गई। उसका शव बुधवार की सुबह गांव पहुंचा। शव के पहुंचने के साथ ही चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गम में बदल गया।

केसरिया थाना के ढेकहा पंचायत के मझरिया गांव के मुजवानिया टोले में मंगलवार को गंडक नदी में दो बच्चियां डूब गईं। अभी तक दोनों बच्चियां लापता है। बताया जाता है कि महंगू राय की बेटी नीलू कुमारी (11) व स्वर्गीय कैलाश सहनी की बेटी रूबी कुमारी (14)मवेशी के लिए चारा लाने दियारा गई थीं। गंडक नदी होकर लौटने के क्रम में वे दोनों गहरे पानी में चली गई। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा को सूचना दी गई।श्री सिन्हा ने एसआरडीएफ टीम को बुलाया।एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चियों को खोजने में जुटी थी,लेकिन शाम तक बरामदगी नहीं हुई है।उधर सीओ श्री कुमार घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं।

जन सुराज पदयात्रा के दौरान केसरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के जमीन में कोई कमी नहीं है, यहां के जमीन को नेताओं और व्यवस्थाओं ने बर्बाद करके रख दिया है। आज हमें दूसरे राज्यों के लोग बेवक़ूफ़ समझते हैं। हम बेवक़ूफ़ नहीं है, यहां की व्यवस्थाओं ने हमे बेवक़ूफ़ बना दिया है। जिस दिन बिहार की जनता जाग जाएगी और अपने परिवार के लिए सही सरकार चुन कर लाएगी, उस दिन उनके लिए विकास की धारा खुद बहने लगेगी। आज हमारे नौजवान भाई 10-15 हजार की नौकरी पाने के लिए दूसरे राज्यों में भटकते हैं। क्या अगर व्यवस्थाओं को सुधारा गया तो यही लोग बिहार में रोजगार पैदा नहीं कर सकते? बिल्कुल कर सकते हैं! हम बिहारियों में ताकत की कोई कमी नहीं है, न ही बिहारी मजदूर बनने के लिए पैदा हुआ है, व्यवस्थाओं ने बिहारियों को मजबूर किया है। जिसे हम बिहारियों को एक साथ सुधारना होगा।

चकिया अनुमंडल के केसरिया, कल्याणपुर, मेहसी व चकिया प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालयों में ठंड के दिनों में अगलगी से खतरे व बचाव को लेकर होने वाली परेशानियों व उसके समाधान को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं बढ़ते ठंडी से बच्चों को बचाव के लिए विद्यालय व विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। ठंड जनित रोग से बचाव के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं आगलगी से बचाव के लिए भी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालयों में उक्त विषय पर निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को बढ़ते ठंडी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव का टिप्स दिया गया। बच्चों को चेतना सत्र में फोकल शिक्षक द्वारा टिप्स दिया गया। अवसर पर बच्चों के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। डीईओ के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि सभी प्रधान शिक्षकों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी से इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई है।

वर्ष बाद नव वर्ष पर देशी- विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहा केसरिया का बौद्ध स्तूप नव वर्ष पर केसरिया स्थित विश्व के सबसे ऊंचे बौद्ध स्तूप पर पिकनिक मनाने 50 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे थे। जिनमें देशी विदेशी पर्यटक शामिल थे। भीड़ इतनी की स्टेट हाईवे 74 पर गाड़ियां चींटी की तरह रेंगती थी। केसरिया से बौद्ध स्तूप पार करने में घंटों समय लगता था। जबकि दूरी मात्र तीन किलोमीटर है। बौद्ध स्तूप में भीड़ इतनी की चलना मुश्किल था। गनीमत रहा कि जितने लोग जाते थे बौद्ध स्तूप परिसर में उतने ही लोग बौद्ध स्तूप को देखकर निकल भी रहे थे। पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। दारोगा प्रमोद पासवान एवम अनिता कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे। वैसे भी यहां प्रतिदिन सौ से दो सौ तक विदेशी पर्यटक पहुंच रहें हैं।कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षो से बौद्ध स्तूप पर पर्यटकों का आना बंद था।जिसके कारण इस नव वर्ष पर बौद्ध स्तूप पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।बौद्ध स्तूप परिसर में खाना बनाने एवम खाने पर प्रतिबंध होने के कारण लोग रानीवास एवम इंटर कॉलेज के समीप पिकनिक मनाते देखे गए। युवक युवतियां डिजे के धुन पर थिरकते नजर आए। भगवान बुध के जीवन काल से जुड़ा है स्तूप यह स्तूप भगवान बुध के जीवन काल से जुड़ा हुआ है। भगवान बुध अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में वैशाली से कुशीनगर जाने के दौरान केसरिया में इसी स्थान पर रात्रि विश्राम किए थे व शिष्यों को वो भिक्षा पात्र देकर विदा किए थे।इसी याद में स्तूप का निर्माण हुआ।जो कई कालों में बन कर तैयार हुआ। कोरोना के पूर्व स्तूप को देखने के लिए प्रति वर्ष पांच लाख देशी विदेशी पर्यटक आते थे।लेकिन कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षो से विदेशी पर्यटकों का आना बंद था।जो हाल ही में शुरू हुआ है।अब स्तूप पर विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है।स्तूप को देखने के लिए थाईलैंड, कोरिया, इंडोनेशिया, भूटान,श्रीलंका,वियतनाम,भूटान, कंबोडिया,मायम्मर इत्यादि देशों से पर्यटक आते हैं।

जिला स्वास्थ्य समिति, मोतिहारी में सोमवार को प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों एवं डाटा ऑपरेटर्स की मासिक बैठक सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीएस एवं जिला अनुश्रवण  पदाधिकारी भानु शर्मा ने प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों एवं डाटा ऑपरेटर्स को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कुल 656 स्वास्थ्य प्रदाताओं का हेल्थ प्रोफाइल आयुष्मान भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत कर दिया गया है। शेष बचे सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संजीवनी पोर्टल पर ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को पोर्टल पर शत प्रतिशत अंकित करने का निर्देश दिया गया है।

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के केसरिया के हुसैनी गाँव से घनश्याम भगत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुण कुमार भगत से बातचीत किया। अरुण ने बताया कि उन्होंने कोविड का तीनो टीका ले लिया है। टीका लेने के बाद कोरोना से डर नहीं लगता है लेकिन सवाधानी जरूर बरतते हैं

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के केसरिया के हुसैनी गाँव से घनश्याम भगत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शुशील भगत से बातचीत किया। शुशील जी ने बताया कि उन्होंने कोविड का टीका ले लिया है और इससे उन्हें कोई समस्या नहीं हुई

बिहार विश्वविद्यालय मैं पार्ट 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी।