सुगौली,पू.च:--सुगौली थाना में नये थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार का पदस्थापन हुआ है। उन्होंने शनिवार को अपना योगदान दिया। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार और पुलिस निरीक्षक अनिल सिन्हा को सुगौली चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,सचिव प्रियांशु सर्राफ,सत्यनारायण अग्रवाल,संजय अग्रवाल सहित अन्य ने थाना पहुंच कर दोनों पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही सुगौली थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने की दोनों अधिकारियों से अपेक्षा की गई। वहीं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण,शराब कारोबारियों पर लगाम लगाना और शांति व्यवस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

सुगौली,पू च:--स्थानीय बाजार के नगर पंचायत के वार्ड 8 स्थित हनुमान मंदिर नवनिर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर रविवार को शोभा यात्रा निकाला गया। हनुमान नगर स्थित इस मंदिर में सोमवार को नवनिर्माण हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस पुनीत अवसर के एक दिन पहले मंदिर परिसर से कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाला गया। जो मुख्य बाजार से होते हुए सिकरहना नदी तक गया। जहां आचार्य सुबोध जी के मंत्रोच्चार के द्वारा पूजा- अर्चना कर नदी से कलश में जल भरा गया।प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सोमवार को भगवान हनुमान महाराज को नगर भ्रमण कराया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12:20 पर भगवान हनुमान महाराज का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन अर्चना किया जाएगा ।इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।इस शोभा यात्रा मे हाथी,घोडा,बैण्ड बाजा सहित राम धुन गाया गया।शोभा यात्रा में राधा कृष्ण मठ के मठाधीश मंहत मनीष दास,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रियांशु सर्राफ,विजय सर्राफ,अंकुर चौधरी,मदन प्रसाद,अनिल कुमार गुप्ता,बेचु साह,ओमप्रकाश शर्मा,हरी साह,लालजी साह,यजमान मंगल साह सहित नगर समाज के भारी संख्या में रामभक्त शामिल हुए।

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू.च:--प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर विरोधी पंसस के द्वारा लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव शून्य मत से खारिज हो गया।मत विभाजन के दौरान एक भी पंसस उपस्थित नही हुए।इस तरह से प्रमुख रीना कुंअर और उप प्रमुख बबिता देवी की कुर्सी बरकरार रह गई। पंचायत समिति के दस सदस्यों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए शनिवार 20 जनवरी को दिन में 11 बजे पूर्वाह्न से समय निर्धारित था।जिसके लिए जिला से पर्यवेक्षक के रूप में अरेराज के जीपीआरओ लखिन्द्र पासवान प्रतिनियुक्त किये गए थे।प्रखंड के सभागार में बीडीओ तेज प्रताप त्यागी व जिला से आए पीजीआरओ ने सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंसस का इंतजार करते रहे पर एक भी सदस्य उपस्थित नही हुए। वही दुसरे चरण में उप प्रमुख पर अविश्वास मत के लिए अपराह्न 2 बजे से लेकर 3 बजे तक कोई सदस्य नही आये। पूरे समय पर्यवेक्षक पंसस के आने का इंतजार करते रहे गए। प्रमुख और उपप्रमुख और पंसस को समर्थको के द्वारा माला पहना कर बधाई दी गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना के सब इंस्पेक्टर शम्भू साह पुलिस बल के साथ डटे रहे।मौके पर मत्स्य सहयोग समिति के अध्यक्ष मनोज सहनी, उपप्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह,ब्रजेश पटेल,सोनू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।

सुगौली,पू च:-- स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सुनवाई के दौरान दो मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया।जबकि एक मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई। सुनवाई करने पहुंचे अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी यशवंत राज और अखिलेश कुमार ने बताया कि छपरा बहास के भगत साह और सुखदेव साह के बीच के मामले और मुसवा के धूनी देवी और शिवजी यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद की सुनवाई की गई।और सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की सहमति से दोनों मामलों का समाधान कर दिया गया। जबके भवानीपुर के मंजू गुप्ता और समल राय के बीच के मामले की सुनवाई जारी है।सुनवाई के दौरान थाना के पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू.च:--नगर के विशुनपुरवा रोड़ स्थित राजा राम ज्योति देवी विवाह भवन में पुलिस प्रशासन और व्यवसायी संघ के साथ बाजार की दुकानों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने की। बैठक में पहुंचे पुलिस निरीक्षक मन्नू प्रसाद और थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,व्यवसायी संघ और स्वर्णकार संघ के लोगों के बीच दुकानों की सुरक्षा को लेकर घंटों कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिससे आने वाले दिनों में किसी व्यवसायी के दुकान में चोरी और उसके साथ लूट-पाट की घटना ना हो। व्यवसायियों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि आभूषण के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी से हम व्यवसायी वर्ग दहशत में हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। व्यवसायियों की मांग पर पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग विश्वास रखें।अब से इस तरह की चोरी की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैदी से लगा हुआ है।साथ ही उन्होंने व्यवसायियों को सुझाव दिया कि आप सभी अपने दुकानों के बाहर रात्रि में निश्चित रूप से बिजली जला कर रखें। रात्रि में किसी भी तरह के संदिग्ध या बाहरी अंजान व्यक्ति को देख इसकी सूचना यथाशीघ्र पुलिस को दे। साथ ही पुलिस ने सुझाव दिया की व्यवसायियों के सहयोग से शहर के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था करें। और रात्रि पुलिस गस्ती का भी सहयोग करें। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि आभूषण की दुकानों में हुई चोरी में शामिल चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। मौके पर अशोक सोनी,अशोक गुप्ता, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मन्नू प्रसाद,प्रियाशु सर्राफ,दीपक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,बजरंगी सर्राफ,शम्भू प्रसाद,बासदेव प्रसाद,जिकरुल्लाह,आरिफ उर्फ छोटू,अनिल गुप्ता,टिंकू शर्मा,झुन्नू सर्राफ,डॉ प्रशांत कुमार, कुणाल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में व्यवसाई शामिल रहें।

करीब छः माह से नल जल में पानी नहीं, हो रही है परेशानी

मेरा नाम अंशु प्रिया कुमारी है मुझे इंद्रा आवास नहीं मिला है कर्मवा पंचायत se

केसरिया थाना क्षेत्र के कुसहर ढेलही माई स्थान के समीप धराये बदमाश कार पर सवार बदमाशों के पास देसी पिस्तौल, छह कारतूस, डाईगर चाकू, छूरा व चार सेलफोन हुआ बरामद गिरफ्तार बदमाशों में केसरिया के श्रवण कुमार, नीरज कुमार, आकाश कुमार, निपीन कुमार व सोनल सिंह उर्फ आशीष रंजन कुमार है शामिल