मधुरापुर पंचायत के रामकरण पकड़ी शिव मंदिर स्थान पर आयोजित सत चंडी महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ 10 फरवरी से 18 षरवरी तक आयोजित होना है। इस कार्य में शनिवार को जल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 3000 से ज्यादा महिला भक्त जनों ने सर पर कलश लेकर महायज्ञ स्थल से पैदल चलते हुए चकिया बूढ़ी गंडक नदी बारा घाट के तट पहुंच कर पूजन के लिए जल कलश में भरकर भगवान के भक्ति गीत पर झूमते हुए वापस यज्ञस्थल पहुंचे। इस अवसर पर अयोध्या से पधारे दशरथ महल के महाराज राज मंगल दास के सानिध्य में पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को पूर्वी चंपारण में एंटी फाइलेरिया व कृमि की दवा खाने के बाद 83 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। दवा खाने के बाद अचानक सिर दर्द व पेट दर्द की शिकायत पर कुछ बच्चों को अस्पताल ले जाना पड़ा। इलाज के बाद सभी की तबीयत ठीक बतायी जा रही है। पूर्वी चंपारण के प्राथमिक विद्यालय उर्दू बेलवतिया सुगौली, रामगढ़वा के जीपीएस प्राथमिक विद्यालय भेडीहारवा व पताही के चम्पापुर कन्या विद्यालय में करीब 30 विद्यार्थी बीमार हो गए, वहीं चकिया में 53 बच्चें की बीमार होने की सूचना है। दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों ने सिर दर्द व पेट दर्द की शिकायत की। सूचना पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेलवतिया से करीब एक दर्जन बच्चों को सीएचसी भेजा गया।
हम गरीब कर्ज लेकर और ही गरीब होते जा रहे है आखिर ऐसा क्यो
नमस्कार , यह विकास कुमार बोल रहे हैं और उनके गाँव की समस्या बहुत मायने रखती है । यह कम मात्रा में हो रहा है अब बच्चे ज्यादातर किसी गांव के हैं , माजरापुर मथुरापुर है और आप पर थोड़ा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि माजरापुर के बच्चे अच्छी तरह से शिक्षित हों और जब वे शिक्षित होंगे तभी वे समाज में नाम लाएंगे ।
एनएच पर चंद्रहिया के समीप एक अनियंत्रित पिकअप के रौंदे जाने से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं शव को एनएच पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए एनएच को पूर्णतः जाम कर दिया। मृतक की पहचान जीवधारा मलाही टोला निवासी वीरेंद्र सहनी के दस वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि बच्चा पैदल एनएच पार कर रहा था। तभी पीपराकोठी की दिशा से तीव्र गति से आ रहा पिकअप अनियंत्रित हो कर युवक को रौंद दिया।
पीपराकोठी प्रखण्ड के वीरछपरा के पंचायतवासी परेशान हैं। पंचायत की आबादी सोलह हजार है वही आवास के योग्य पांच सौ बीपीएल कार्डधारी शेष हैं। परंतु आवास योजना में लक्ष्य मात्र एक मिला है। मुखिया हेमंत कुमार ने बताया कि कई वर्षों से एक भी अनुसूचित जाति को आवास का लाभ नही मिला है। विभाग द्वारा पंचायत में आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाना काफी गंभीर है। बताया कि कई एससी परिवार बेघर हैं। जिनको आवास की आवश्यकता है। परंतु विभाग उदासीन बना हुआ है। बताया कि सोलह हजार जनसंख्या में अभी भी पांच सौ कार्डधारी पीपीएल हैं। बताया कि आवास योजना में स्कोर आठ तक के नीचे वाले किसी गरीब परिवार को आवास का लाभ नहीं मिला है। इसके लिए विभाग को कई बार लिखा गया। परंतु परिणाम शून्य रहा। बताया जाता है कि एक लाख जनसंख्या वाले इस प्रखण्ड में मात्र दस लोगों को आवास देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर प्रखण्ड के सभी बेघर मायूस हैं। इधर बीडीओ मोहिनी कश्यप ने बताया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों के आवास लक्ष्य धीरे-धीरे बढ़ेगा। इसके लिए विभाग को भेजा गया है। वर्ष 21-22 में प्रखण्ड के 526 लाभुकों को आवास का लाभ प्राप्त हुआ था। जिसमें आवंटित लक्ष्य 540 में 526 लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया था। लाभुकों में पंडितपुर पंचायत के 27, सलेमपुर के 102, सूर्यपुर के 236, दक्षिणी ढेकहा के 170 शामिल हैं. वहीं वीरछापरा व टिकैटा पंचायत के आवास सहायक सहित अन्य कर्मियों के उदासीनता के कारण एक भी लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था।
जिला में हाल में हुए फाइलेरिया की पहचान के लिय नाईट ब्लड जांच सर्वे में करीब 350 लोगों में फाईलेरिया रोग की पहचान की गयी है। जबकि जिले में पहले से करीब आठ सौ हाइड्रोसिल व तीन सौ हाथी पांव की बीमारी के रोगी चिन्हित हैं। इस बीमारी पर नियंत्रण के लिय दो वर्ष से अधिक उम्र वाले को कृमि व फाइलेरिया की दवा खिलायी जाएगी। यह अभियान जिले में दस फरवरी से चौदह दिन तक चलेगा। बताते है कि इस अभियान में हाथी पांव के रोगी को एम एम डीपी का किट दिया जाएगा। साथ ही इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। इसको लेकर टीम ने तैयारी पूरी कर ली है।
शहर के बलुआ टाल मोहल्ले के सामने रेलवे ट्रैक से रेल पुलिस ने शनिवार देर रात संवेदक सोनू कुमार सिंह (39) का शव बरामद किया। आशंका है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। सोनू का दायां पैर कट गया था। संवेदक केसरिया थाना के ढेकहां के रहनेवाले थे। रेल पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सोनू के छोटे भाई राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वे लोग सपरिवार राजेन्द्र छात्रावास के निकट चांदमारी मोहल्ला स्थित मकान में रहते हैं। उसके बड़े भाई कुमार सोनू बिजली विभाग में संवेदक का काम करते थे। शनिवार शाम पांच बजे के करीब वे घर से पैदल बाजार जाने के लिए निकले थे। रात नौ बजे के करीब रेल पुलिस ने घटना की सूचना दी। मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष जय विष्णु राम ने बताया कि राहुलके आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी,छोटे छोटे दो बच्चे व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सोनू चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। उनकी शादी दस वर्ष पहले रामगढ़वा थाना के सिंहासनी गांव की खुशबू के साथ हुई थी।
आपसी विवाद में एक अधेड़ को मारी गई गोली, सुगौली,पू.च:--थाना क्षेत्र के पजिअरवा पंचायत में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। जिसमें एक व्यक्ति शेख अबुलैश के सीने में गोली लग गई। गोली लगने की सूचना पर शनिवार को योगदान दिए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ पजिआरवा के लिए निकल गये। इस बीच सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शनिवार के पूर्वाहन पजिआरवा में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। घायल को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना को लेकर घायल शेख अबुलैश के पुत्र ने बताया कि शेख मुख्तार,शेख ओहाब,शेख हाकिब,शेख शाहिल,शेख राहुल ने मेरे मां के बारे में अनर्गल बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया था। आज शनिवार को पूर्वाहन इनलोगो को जानकारी हुई कि मेरे पिताजी दुकान जा रहे हैं उसी क्रम में पंजीआरवा मदरसा के समीप इनलोगो ने चार फायरिंग की। जिसमे मुख्तार ने मेरे पिताजी को गोली मारी। जिसके बाद हमलोगों को इसकी जानकारी मिली तब एम्बूलैंस से लेकर सुगौली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया।
राजस्व पदाधिकारी का हुआ तबादला,दी गई विदाई सुगौली,पू.च:--सुगौली अंचल में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी के स्थानांतरण के बाद उनको विदाई दी गई। रिकॉर्ड रूम में अंचलकर्मियों ने एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां नेहा कुमारी को अंगवस्त्र,उपहार,बुके और फुल-माला भेंट किया। उपस्थित कर्मियों ने बताया कि इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। लोगों के बीच अपने काम के प्रति लोकप्रिय रही। राजस्व पदाधिकारी के अलावा प्रभारी अंचलाधिकारी का काम उन्होंने बखूबी निभाया। वहीं नेहा कुमारी ने बताया कि सुगौली में मेरी पहली सेवा शुरू हुई। यहां हमेशा मुझे अपने परिवार के तरह प्यार मिला। लोगों के द्वारा हमेशा काम में सहयोग मिला। हमारे अंचल कर्मी भी अंचल के कामों को संपन्न कराने में भरपूर सहयोग देते थे। विदाई समारोह में राजस्व कर्मचारी यशवंत राज,प्रेम किशोर सिंह,खुशबू सिन्हा, अर्जुन कुमार,अखिलेश कुमार, बड़ा बाबू प्रेमकांत बैठा, लिपिक कुंदन कुमार,अनिल कुमार,अमर किशोर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।