मीना बाजार शहर का मुख्य बाजार है। जरुरत की हर दुकानें वहां सजती है। रेडिमेड कपड़े, आभूषण, सौंदर्य प्रशाधन, ब्यूटी पार्लर, फल, सब्जी, किराना हार्डवेयर, मसाला, दवा, मछली हाट, फास्ट फुड व मॉल के अलावा रोजमर्रा की सबसे अधिक दुकानें मीना बाजार में है। वह शहर का हृदयस्थली के रूप में भी जाना जाता है। मीना बाजार से सामान खरीदारी के लिये महिलाओं को आना जाना रहता है। उस एरिया में महिलाओं के लिये शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। टॉयलेट की जरुरत पड़ने पर महिलाएं किसी को कुछ बताने से संकोच करती है। उन्हें मजबूरी में डेरा लौटना पड़ता। महिलाओं ने बताया कि उन्हें बाजार जाना पड़ता है तो एक घंटे पहले से पानी पीना छोड़ देती है। शहर को नगर निगम का दर्जा मिल गया। 

कार और बाइक की हुई जोरदार टक्कर,बाइक सवार एक युवक हुआ जख्मी सुगौली के अंबेडकर चौक स्थित एक कार और बाइक की जबर्दस्त टक्कर हो गई। घटना शनिवार के पूर्वाहन की घटना है। छपवा की ओर से आ रही कार संख्या BR22BG3597 जो बाजार की तरफ से जा रही थी उसी बीच बाज़ार की और से आ रही पल्सर बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक थे जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। और उसका एक पैर टूट गया । जिससे उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। साथ ही उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार को भी आंशिक रुप से क्षति हुई है। घटना के बाद कार चालक और बाइक चालक दोनों आपस में उलझ गए इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर थाना के एसआई अभिनव राज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली। साथ ही कार और बाइक को जप्त कर लिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि कार जौकटिया की है जबकि बाइक सवार माई स्थान सुगौली के बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

दो वर्ष पूर्व से बाल गृह मोतिहारी में रह रहे विशेष बालक का गृह खोज शुक्रवार को कुशीनगर, उत्तर प्रदेश स्थित घर पर सुरक्षित पहुंचाया गया । वह बालक 24 नवम्बर 2021 को लापता हो गया था। बालक के गृह को खोजने के लिये सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शिवेन्द्र कुमार के निर्देशन में विशेष शिक्षक की एक टीम गठित कर सारी जानकारी एकत्र किया गया। बालक को बिहार एवं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद, स्टेशन एवं महत्वपूर्ण स्थानों को दिखाया गया। उसके बाद पूर्व के बालकों को गृह पहुंचाने के दौरान लिये गये स्थानों का फोटो दिखाया गया। पिछले सप्ताह एक बालक को तमकोही रोड, कुशीनगर पहुंचाया गया था। तमकोही रोड का विडियो देखने के बाद बालक के चेहरे पर खुशी देखी गयी।

प्रखंड के पूर्वी सिसवा पंचायत से हो कर जाने वाली सुगौली- हाजीपुर रेलवे लाइन के लिए सिसवा गांव के किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा का भुगतान नहीं होने से उक्त गांव के किसानों में काफी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में पीड़ित किसानों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंच कर रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा का भुगतान शीघ्र करने की मांग किया। इस दौरान अंचल के राजस्व अधिकारी आरती कुमारी एवं भू-अर्जन ऑफिस विभाग से आए राकेश सिंह से मिलकर मुआवजा शीघ्र दिलाने का मांग किया।

जिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में वर्तमान में 72 पंचायत सरकार भवन का निमार्ण कार्य पूर्ण है। शेष बचे हुए पंचायतों मे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति, पंचायतों के लिए जमीन की उपलब्धता की समीक्षा उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को की। जिसमें सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि सरकार के स्तर से जिले में 70 पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस मसले पर डीडीसी ने स्वीकृत किये गये पंचायत सरकार भवनों की सूची अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि चिन्हित किये गये जमीन का भौतिक रूप से खुद से सत्यापन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें

चांदमारी चौक पर आरओबी 79.59 करोड़ की लागत से तीन वर्ष में तैयार हो जायेगा। आरओबी निर्माण के लिये सर्विस रोड का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। दयाल हाइटेक प्राइवेट लिमिटेड को आरओबी बनाने का काम सौंपा गया है। संवेदक के कर्मचारी स्टीमेंट के अनुसार सड़कों पर मार्किंग व सर्विस रोड के लिये अतिक्रमण को हटाने के साथ निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। सड़क किनारे कुछ लोग अवैध कब्जा को नहीं हटाया है। वैसे लोगों को समय दिया गया है कि वे कब्जा हटा लें नहीं तो जिला प्रशासन उसे सख्ती से खाली करायेगी। पुल निर्माण निगम के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहा है उससे फायदा वहां रहने वाले लोगों को होगा। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर विकास कुमान ने बताया कि चांदमारी आरओबी निर्माण में पहले सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। 79.95 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण होगा।

पुलिस ने अभियान चला कर वाहनों की जांच की सुगौली,पू.च:--स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने सुरक्षा कारणों को लेकर स्टेशन रोड में वाहन जांच अभियान चलाया।दारोगा जवाहर प्रसाद ने पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड में आने-जाने वाली वाहनों की जांच की। जिसमें विशेष कर दो पहिया वाहनों की जांच की गई। हेलमेट,डाइविंगलाइंसेंस,इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग और गाड़ियों के कागजात की जांच की गई। साथ हीं बिना हेलमेट,ट्रिपल सवारी और तेज गति से बाइक चलाने वालों को सख्त हिदायत दी गई। पुलिस के वाहन जांच को देख दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। किसी ने रास्ता बदल लिया, तो कोई पुलिस टीम वाहन जांच को देख कर वापस हो गया।

संयुक्त रूप से फीता काट कर किराना स्टोर का किया उद्घाटन सुगौली,पू.च:--नगर के ताज बाबू चौक स्थित ताज मार्केट में स्पेशल किराना स्टोर का उद्घाटन शुक्रवार को डॉ अनवारुल हक,एहसानूल हक और समसुल हक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया।‌ उद्घाटन के बाद डॉ अनवारुल हक ने कहा कि इस दुकान में खाने-पीने के सभी सामान थोक भाव में उपलब्ध है। इस तरह की दुकान खुलने से बाजार का विकास होता है और ग्राहक को उचित मूल्य पर सामान मिलता है। यह दुकान शहर के उच्च पथ स्थित ताज मार्केट में खुला है जहां सभी तरह के सामानों के अन्य दुकान भी उपलब्ध है। वहीं प्रोपराइटर सैफ अली ने कहा कि इस तरह की दुकान ताज चौक पर खुल जाने से लोगों को अब जहां-तहां भटकना नहीं पड़ेगा। उचित मूल्य पर सभी सामान उपलब्ध होगा। हमारे किराना स्टोर में कोल्ड ड्रिंक्स की सभी प्रोडक्ट सहित पानी की बोतल और घर में उपयोग की सभी सामाग्री उपलब्ध है। मौके पर तुफैल अहमद,सफदर अली,हैदर अली,मो.इरशाद अनवर,मो शोहेल सहित कई लोग मौजूद रहे।

थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर शव लदी एम्बुलेंस घंटों खड़ी रही रेल परिसर में सुगौली,पू.च:--स्थानीय स्टेशन से बेतिया की ओर जाने वाली रेल‌ पथ में सुगौली कुरुम टोला से आगे एक अधेड़ महिला का किसी ट्रेन से पैर कटा पायी गई। जिसको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस के चालक राजेश्वर सहनी ने बताया कि मुझे 102 नंबर से रेल लाइन पर घायल महिला के पड़े होने की सूचना मिली। वह एम्बुलेंस से घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक श्री सहनी ने महिला के मौत के बाद शव को स्टेशन परिसर में लाया। जहां रेल पुलिस ने यह कह कर कि दुघर्टना स्थल रेल थाना कार्य क्षेत्र में नहीं है। इसलिए महिला के शव को नहीं लिया। जिसके कारण शव लदी एम्बुलेंस घंटों रेल परिसर में खड़ी रही वहीं रेल थाना के कर्मियों ने बताया कि घटना स्थल लोकल थाना का क्षेत्र है।उनका कहना था कि लोकल थाना यह कह कर शव नही लिया कि घटना स्थल मेरे कार्य क्षेत्र की सीमा में नहीं है।

देश को बांटने की जरूरत नहीं है। अगर कोई जाति कोई पूछे तो सिर्फ यह बताएं कि हम सिर्फ महिला हैं। इस देश में दुर्गा, लक्ष्मी व सरस्वती है। देश मे एक करोड़ लखपति दीदी बनी हैं। और केवल बिहार के मोतिहारी में सात हजार लखपति दीदी बन चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार ने गैस कनेक्शन देकर महिलाओं की आंख की आंसू पोछने का काम किया। महिलाओं के लिए इज्जत घर, बच्चियों के लिए सुकन्या योजना चलाकर लाभान्वित किया है। महिलाओं को मजबूत करने का काम मोदी और नीतीश कुमार ने किया है। और आज महिलाएं देश की ताकत बन गई है। उक्त बातें शनिवार को केविके परिसर में आयोजित तीन दिवसीय किसान कल्याण मेला 2024 के पहले दिन महिला किसान सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कही। कार्यक्रम का उद्घाटन नीति आयोग कृषि के वरिष्ठ सलाहकार डा. नीलम पटेल, राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डा. पीएस पांडेय, पीडीडीयू वानिकी एवं उपमहापौर डा. लालबाबू प्रसाद गुप्ता, केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत केविके प्रमुख डा. अरविंद कुमार सिंह ने मोमेंटो, पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर किया।