चांदमारी चौक पर आरओबी 79.59 करोड़ की लागत से तीन वर्ष में तैयार हो जायेगा। आरओबी निर्माण के लिये सर्विस रोड का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। दयाल हाइटेक प्राइवेट लिमिटेड को आरओबी बनाने का काम सौंपा गया है। संवेदक के कर्मचारी स्टीमेंट के अनुसार सड़कों पर मार्किंग व सर्विस रोड के लिये अतिक्रमण को हटाने के साथ निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। सड़क किनारे कुछ लोग अवैध कब्जा को नहीं हटाया है। वैसे लोगों को समय दिया गया है कि वे कब्जा हटा लें नहीं तो जिला प्रशासन उसे सख्ती से खाली करायेगी। पुल निर्माण निगम के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहा है उससे फायदा वहां रहने वाले लोगों को होगा। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर विकास कुमान ने बताया कि चांदमारी आरओबी निर्माण में पहले सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। 79.95 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण होगा।