सुगौली स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इकाई में लग रहे नए इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुधवार को बेतिया में हो रहै आम सभा में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए इकाई के प्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा सूचित किया गया है कि आगामी 6 फरवरी बुधवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे।जिसमे प्रधानमंत्री करोड़ों की योजनाओं के साथ सुगौली और लौरिया एचपीसीएल इकाई में 256 करोड़ की लागत से लग रहे इथेनॉल प्लांट का रिमोट कंट्रोल द्वारा शिलान्यास करेंगे। जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 हजार लीटर होंगी।जिससे इकाई क्षेत्र में किसान और व्यवसायी और लोगों को रोजगार मिलेगा।जीएम श्री दीक्षित ने इसको लेकर किसानों से अनुरोध किया है कि वे लोग प्रधानमत्री के कार्यक्रम में पहुंच कर उनकी बातों को सुन कर लाभान्वित हों।उन्होंने बताया कि एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड,सुगौली में मक्का और धान आधारित एथोनोल प्रसंस्करण पर आधार्रित होगा।जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

सुगौली,पू च:--मोतिहारी-बेतिया-हरसिद्धि-रक्सौल मार्ग के छपवा चौक पर चार दुकानों को अनियन्त्रित ट्रक व टैंकर ने तोड़ डाली और टेंपू को क्षतिग्रस्त कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह मोतिहारी से रक्सौल जा रही टैंकर व हरसिद्धि से सुगौली गन्ना ले कर जा रही ट्रक अचानक छपवा मुख्य चौक पर अनियंत्रित होकर एक टैंकर से टकरा गई।वाहन की गति तीव्र होने के चलते सड़क के किनारे खड़ी टेंपू भी उसकी चपेट में आ गया और उसे क्षतिग्रस्त करते हुए चार दुकानों को क्षति पहुंचाया।किसी की जान इसलिए नही गई कि दुकानें बंद थी। अन्यथा कुछ भी हो सकता था।वहीं वाहन को अनियंत्रित होकर अपनी ओर आते देख टेंपू चालक टेम्पू से कूद भाग खड़ा हुआ।हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नही है। घटना को देखते हींआसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।घटना की खबर मिलते हीं दुकानदार घटनास्थल पर पहुंच गए। छपवा के धनिलाल,बेतिया के आलम,बंगरा के बलिस्टर, ललन की दुकानें टूट गई और दुकान में रखी सामग्री बर्बाद हो गई। वही सुगांव के अमर ठाकुर का टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए चौक पर भारी भीड़ लगी रही।घटना की खबर मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ छपवा चौक पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। भीड़ भाड़ वाले चौक पर गोलंबर नही होने से कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है। आये दिन इस तरह की घटना को देखते हुए छपवा चौक पर ट्रॉफिक पुलिस की व्यवस्था भी जरूरी है।

आयरन व जिंकयुक्त राजेन्द्र गेहूं-3 की खेती पहाड़पुर प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंडों में करा कर किसानों को उक्त गेहूं में मिलने वाली विशेष पोषक तत्वों से स्वास्थ्य लाभ के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रति कृषि विज्ञान केंद्र परसौनी के मृदा विशेषज्ञ डॉ आशीष राय आदि द्वारा किसानों को जागरूक किया गया। यह गेहूं जिंक व आयरन की कमी से होने वाले कुपोषण को बच्चों और महिलाओं में दूर करने की क्षमता रखता है। यह पुरुषों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इस प्रभेद में बीमारियां भी कम लगती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यह गेहूं 125-130 दिनों में तैयार होने वाली इस प्रभेद की उपज क्षमता 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इसमें जिंक 43 पीपीएम एवं आयरन की मात्रा 42 पीपीएम है। इसका सेवन लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने टीम के साथ किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश सुगौली,पू.च:--मनरेगा के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अनिश रंजन राव,कमिश्नर संजय कुमार और स्थानीय बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ सुगौली के दक्षिणी सुगांव,उतरीं सुगांव और दक्षिणी छपरा बहास पंचायत में मनरेगा के द्वारा कराये गये कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने दक्षिण छपरा बहास पंचायत के पोखरा का निरीक्षण किया। भरगावा पंचायत के स्कूल की बनी बाउंड्री का निरीक्षण किया,मध्याह्न भोजन को देखा। वहीं उतरीं सुगांव पंचायत के अंतर्गत बने जीविका भवन,कचरा संस्करण इकाई को देखा। बगल के स्कूल में मनरेगा के द्वारा लगाए गए पेवर ब्लॉक का निरीक्षण किया। दक्षिणी सुगांव में बाल गंगा में हुए विकास को देखा। पंचायत में निर्माणाधीन दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया। पंचायत से होकर बहने वाली नहर की सफाई का निर्देश दिया। साथ ही इन तीनों पंचायतों में मनरेगा के द्वारा कराए गए तमाम कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पटना से आए अधिकारियों के अलावा प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश मिश्रा, मुखिया रंजित झा,प्रभाकर मिश्र, कंनीय अभियंता विजय कुमार, तकनीकी सहायक संतोष कुमार और सतेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न संयंत्रों के बुनियादी तकनीकों को सीखा। सारथि सोसायटी द्वारा रोबोटिक्स प्रशिक्षण के छह दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे कक्षा षष्ट, सप्तम व नौवीं के प्रतिभागी रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रचार्य एस. त्यागराजन ने बताया कि रोबोटिक्स प्रशिक्षण के पहले दिन विद्यार्थियों को तरह-तरह के सर्किट डिजाइन जैसे मल्टीकलर फ्लैशिंग एलईडी, कॉलिंग बेल, फंशन ऑफ फ्यूज आदि बनाने का गुर सिखाया गया। और आगामी दिवस में एडवांश इलेक्ट्रिक का नॉलेज, रोबोटस में प्रयोग होने वाले विभन्न सेंसर पर आधारित प्रोजेक्ट जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर फॉर सिक्योरिटी, फायर आलार्म आदि और विभिन्न रोबोट जैसे ऑब्सटैकल अवॉइडइंग रोबोट, एज अवॉइडइंग रोबोट आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

-गया में आयोजित हुआ कार्यशाला गया में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में केविके सहित जिले के उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यशाला अटारी-जोन-चार, पटना द्वारा आयोजित हुआ था। आर्या परियोजना के सौजन्य से इस राष्ट्रीय कार्यशाला में कई राज्यों के वैज्ञानकों द्वारा कृषि तकनीकों को साझा किया गया। केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र पीपराकोठी के किसान आर्या के तहत लाभान्वित कृषि उद्यमियों ने भाग लिया।  जिसमें मधुमक्खी पालन उद्योग से विजय कुमार और खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन उद्योग से सब्या देवी को अपने उत्पादों का प्रदर्शन तथा अपने उद्यमी बनने के सफर पर अपना आख्यान दिया।