सुगौली,पू च:-- प्रखंड के फुलवरिया के एक युवक का शव गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया।युवक फुलवरिया निवासी सीता राम महतो का पुत्र सतेंद्र महतो बताया गया है।जो पिकअप लेकर गोरखपुर से आ रहा था।इसी बीच कसेया के पहले सहजनवा के समीप टायर पंचर हो गया।वह चक्का बदलने के लिए गाड़ी के बगल में बैठ गया।इसी बीच तीव्रगति से आ रही वाहन ने पीछे से कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। शव पहुंचते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।ये भगवान ई का कइल,कौन पापी मार देलख। हमनी के छोड़ के कहां चल गइल हो बाबू,अब हमनी के कइसे रहेम सन। बिलख रोते हुए मृतक की पत्नी सोनी देवी बेहोश हो जा रही थी।लोग समझा रहे थे,लेकिन नौजवान व्यक्ति की मौत ने पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ बनकर टूट पड़ा था। जैसे ही परिजनों को होश आता वे छाती पीट पीटकर शव से लिपटकर रोने लगते थे। मृतक के पत्नी व परिजनों का रोते-रोते बुरा हो गया था।मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्र व परिवार के अन्य लोगो को छोड़ कर चला गया। और हंसते खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पीड़ित परिवार के लोग पुलिस से लापरवाह चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। पीड़ित परिवार को विधायक ई शशि भूषण सिंह, पूर्वमंत्री विजय गुप्ता,मुखिया अवधेश कुशवाहा,उपप्रमुख प्रतिनिधि शंभु साह,सरपंच रूपेश श्रीवास्तव,पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सराफ,दिनेश्वर महतो,झुनू शर्मा,शंभु दास,विश्वनाथ दास, मोहन साह,सहित कई लोगो ने संतावना दी।
लोन लेकर सिलाई मशीन खरीदी और अपनी आजीविका चला रही हूं
सोभा देवी जीविका से जुड़ी हैं
जीविका से जुड़ी हैं मीणा देवी
गर्भवती महिलाओं को सुझाव देती हूं
पशु पालन पर जानकारी चहिए
आयुष्मान कार्ड की जानकारी चाहिए
पूर्वी चम्पारण वार्ड नंबर 4 में नल जल योजना लागू नहीं किया गया है
पूर्वी चम्पारण 4 नंबर वार्ड में नल जल योजना पर काम नहीं हुआ है
मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रोड पर मुफस्सिल थाने के बैरिया देवी माई स्थान के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरनेवाले एक ही परिवार के हैं। सभी इलाज के लिए मुजफ्फरपुर होते हुए चेन्नई जा रहे थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि कारणों की जांच हो रही है। जानकारी के मुताबिक, माई स्थान के पास अनियंत्रित कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया, जबकि चालक समेत युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान रक्सौल वार्ड-11 मारवाड़ी गली निवासी श्रवण मस्करा (71), प्रेमा मस्करा (65) व अंजू मस्करा (28) के रूप में हुई है। गणेश शंकर मस्करा और गाड़ी चालक दिलीप उर्फ डब्बू घायल हैं। गणेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे सिर, सीने में गंभीर चोटें आई हैं। घायल गणेश एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार हैं