सुगौली,पू च:--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में ग्रीन एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति दी।जिस पोलिसी के तहत आज राज्य में 17 इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे है पूर्व में एथेनॉल प्लांट मात्र चार-पांच महीने ही चलता था वैसे चीनी मिलों में भी इथेनॉल प्लांट लगाया जा रहा है जो अनाज आधारित होगा इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सुगौली और लोरिया में एथेनॉल प्लांट लगाने की लगाने का शिलान्यास किया सरकार की 2021 की ग्रीन पॉलिसी के तहत एथेनॉल लगाने की योजना के तहत बिहार में 17 इतना एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति मिली है जो पूर्ण रूप से अनाज आधारित होगी साथ में इस पर आधारित ग्रीन एक्सल ग्रुप के निर्देशक आशुतोष शंकर सिंह के नेतृत्व में बिहार में अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट लगाने की प्रमुखता दी गई जिससे बिहार के किसानों के उत्पादन को उचित दाम मिल सके उनके फसलों को पूरी सुविधा हो यहां यहां के किसानों फसलों के उत्पादन का अवसर प्राप्त हो और और पुराने चीनी मिल जो मात्र चार-पांच महीने ही चल पाए थे अब वह बाकी की महीने अनाज आधारित एथेनॉल उत्पादन करेंगे जिससे देश में उत्पादन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा देश से ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को खेती के अवसर प्रदान होंगे
दिनदहाड़े बैंक गेट से उच्चको ने झांसा देकर महिला के उड़ाए 32 हजार सुगौली,पू.च:--शहर के व्यस्त स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से दिन दहाड़े बैंक गेट के पास दो उच्चको ने झांसा देकर 32 हजार रुपए लेकर उड़ गए।और जब तक महिला समझती तब तक दोनों उच्चके गायब हो गए। पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी चंद्रावती देवी ने रोते-बिलखते बताया कि मेरे पति बाहर रह कर मजदूरी करते है जो वहां से 32 हजार रुपए भेजे थे।उसे निकाल कर बैंक गेट के बगल में सेमर पेड़ के पास पहुंची जहां बैंक में साथ लगे दो लोग भी पहुंचे और रुमाल में रुपए के आकार का कागज लपेटा हुआ दिया और मेरे 32 हजार लेकर मुझे उल्टा-सीधा बहाना बना कर निकल भागे। वहीं रोती-बिलखती महिला चिल्लाती रही। इस तरह का वाक्या अक्सर होता रहता है। जिसको रोकने के लिए किसी तरह का सार्थक कदम अब तक प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिदिन पुलिस की गस्ती वाहन बैंकों तक जाती है। 112 नंबर की पुलिस बाइक भी पेट्रोलिंग करती है।साथ हीं बैंक गेट पर स्थाई रूप से थाना का एक चौकीदार भी बैठा रहता है।बावजूद इसके दिन दोपहर इस तरह की घटना आम जनता के लिए चिंतनीय है। वहीं इस घटना के बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि उन्हें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है।
सुगौली,पू च:--सुगौली एचपीसीएल प्लांट में लग रहे नए इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।बुधवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी बेतिया में एक आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने 12 हजार 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमे 172 करोड़ 10 लाख की लागत से सुगौली और लौरिया में लगने वाले इथेनॉल प्लांट का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित एचबीएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी प्रणय कुमार ने बताया ये इथेनॉल प्लांट अनाज आधार्रित है।इनसे ऊर्जा का नवीकरण भी होगा और आर्थिक विकास और कृषि के क्षेत्र में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा।लगातार विकास की दिशा में एक मंच पर आए उधोग जगत और सरकार के आने से पता चलता है कि दोनों मिल कर देश के विकास के लिए कैसे काम कर रहे हैं।इस इथेनॉल इकाई के लगने से इथेनॉल उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी,देश मे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता बढ़ेंगी।उन्होंने बताया कि यह शिलान्यास समारोह देश के लिए बढ़ते कदम का प्रतीक है।
Transcript Unavailable.
समूह के लोन से बच्चो की पढ़ाई लिखाई करवाती है महिलाएं
जीविका से लोन लेकर बच्चों का पालन पोषण करते हैं
गर्मी की धमक के साथ अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिये अग्निशमन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। पूर्व में अगलगी की अधिक घटनाओं को देखते हुये 18 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। जहां अग्निशमन वाहन व कर्मियों की चौबीस घंटे तैनाती रहेगी। आग लगने की सूचना पर विभाग ने पांच मिनट का रिस्पांस टाइम निश्चित किया है। वहां गाड़ी पहुंची जायेगी। जनग जागरुकता के लिये गांव कस्बों में मॉक ड्रील, जनप्रतिनिध्यिों के साथ बैठक व नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। जिले में सरकारी व गैरसरकारी 40 हाईडेंट का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं नल जल योजना के तहत पंचायतों में 938 टंकियों को चिन्हित किया गया है जिसमें आउटलेट सेटिंग किया जायेगा। जिससे हर जगह दमकल को पानी उपलब्ध हो जायेगा।
लौकरिया, मानिकपुर, नन्हकार में हरसिद्धि पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि नंहकार व लौकरिया में छापेमारी की। वहां से हजारो लीटर घोल टीना में रखा था। उसको नष्ट कर दिया गया। बताया कि अर्द्ध निर्मित शराब बनाने वाले व बेचने वालों पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगी। बताया कि अब शराब कारोबारी की खैर नहीं है। प्रत्येक दिन शराब को लेकर छापेमारी की जाएगी। छापेमारी में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सत्येश सुमन व सशस्त्रत्त् बल तथा महिला पुलिस बल शामिल थे।
Transcript Unavailable.
सुगौली,पू च:--प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुगौली सेवा केंद्र द्वारा 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में लक्ष्मी नारायण,भारत माता एवं शंकर जी की चैतन्य झांकी सजायी गई थी।झांकी मे आकर्षक शिवलिंग भी सजाया गया था।झांकी एवं शोभा यात्रा का शुभारंभ जिले की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने की। उक्त्त अवसर पर मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा, सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नूतन, सुगौली सेवा केंद्र प्रभारी बीके रामाधार,बीके मीणा खंडेलवाल,मीडिया प्रभारी बीके श्याम किशोर सर्राफ मुख्य रूप से शामिल थे।शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में बीके मीना दीदी ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव बाबा का अवतरण हीं शिव जयंती है। चूंकि वे अशरीरी अभोक्ता एवं अजन्मा है। इसलिए उनका अवतरण साधारण तन में होता है। उन्होंने कहा कि वे भारत की भूमि पर ही प्रत्येक 5 हजार वर्ष के अंतराल पर अवतरित होकर पतित दुनिया को पावन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जन्म मरण के चक्कर में आने से आत्माओं का पावर कमजोर हो जाता है। इसी समय को धर्म ग्लानि का समय भी कहते हैं।गीता ग्रंथ में बताए धर्मग्लानि के समय उनका अवतरण होता है। भारत की भूमि पर शिव बाबा का अवतरण 88 वर्ष पूर्व हुआ और उनके द्वारा नई दुनिया का जो निर्माण कार्य चल रहा है वह अब बिल्कुल अंतिम चरण में है। सभी आत्माओं के लिए अभी अवसर है परमात्मा से संबंध जोड़कर उनसे अपार शक्ति और गुण प्राप्त कर सकते हैं।उक्त अवसर पर मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि नारी को शिव शक्ति कहा गया है और आज विश्व मे एकमात्र ब्रह्माकुमारी संस्था है।जिसका नेतृत्व नारी शक्ति के हाथों में है। बीके नूतन बहन ने शोभायात्रा में शामिल सभी भाई बहनों को तिलक लगाया।शोभायात्रा का मुख्य नारा था जागो जागो भारतवासी भारत में भगवान आया। शोभायात्रा में सुगौली सेवा केंद्र के भाई बहनों के अलावा माउंट आबू से विशेष रूप से पधारे भाई शामिल थे। साथ-साथ मोतिहारी, हरसिद्धि ,गायघाट,अरेराज आदि सेवा केंद्रो के भाई-बहन शामिल हुए। शोभायात्रा में बहने माथे पर कलश लिए हुई थी। यह यात्रा सुगौली के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस सेवा केंद्र पहूंची जहां पर वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया तथा सभी भाई बहनों से संकल्प कराया कि जीवन में किसी भी तरह का कोई गलत कार्य नहीं करेंगे,किसी प्रकार का व्यसन नहीं लेंगे,न किसी को दुख देंगे ना दुख लेंगे,सभी के लिए शुभ भावना एवं शुभकामनाएं रखेंगे। झंडोतोलन के पूर्व मुरली वर्ग चला जिसमें परमात्मा का महावाक्य मुरली पढ़ी गई।कार्यक्रम में बीके शिवनारायण भाई ,बीके बंशीधर भाई,बीके वीरेंद्र भाई,शंभू भाई, राम इकबाल भाई, शत्रुघ्न भाई, शुभलाल भाई ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।