सुगौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान माली के दलित बस्ती और करमवा रघुनाथपुर के दलित  बस्ती में खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया गया।

*कोरोना से लड़ने के लिए एक्शन प्लान, मुंह ढकने की भी एडवाइजरी जारी: स्वास्थ्य मंत्रालय* स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है. एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है. टेस्टिंग बढ़ाने पर हमारा जोर है. मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 2992 है. अब तक 68 लोगों की मौत हुई है. 183 ठीक हुई है. बता दें कि ये आंकड़े शनिवार सुबह 9 बजे तक के हैं. गएस्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं. इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी से डील कर रहे हैं. अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल मामले में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं, इसीलिए हमें हर लेवल पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि मिलकर काम करें और कहीं चूक न हो. 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं. 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं.

*केंद्र से मिली सूची में भारी गड़बड़ी, मरकज और विदेशियों की लिस्ट में उलझी बिहार पुलिस* दिल्ली के मरकज में शामिल होने वाले बिहार के लोगों के बारे में राज्य सरकार को जो जानकारी मिली है, उसमें कई बड़ी गड़बड़ियां हैं. केंद्र सरकार ने 86 लोगों की सूची बिहार सरकार को सौंपी है. जिसमें से 33 लोगों का कोई पता नहीं चल रहा है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मिली सूची में कई लोग बिहार के नहीं हैं. कई लोगों का पता और मोबाइल नंबर गलत है. उन्होंने यह भी बताया कई मोबाइल नंबर दो बार भेजे गए हैं. अब तक 53 लोगों को लोकेट कर लिया गया है. जिसमें सिर्फ 1 व्यक्ति बिहार में क्वॉरेंटाइन में है. बाकी 52 लोग दिल्ली और अन्य राज्यों में क्वॉरेंटाइन पर रखे गए हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि केंद्र द्वारा एक और सूची दी गई थी. जिसमें 57 विदेशियों के नाम थे. इसमें से 35 लोगों को लोकेट कर लिया गया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम लोग लॉक डाउन में पूरा समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में इस हमले को किसी भी धर्म या समाज विशेष से जोड़ना बिल्कुल गलत है.

विदेश से आए 1,617 लोग चिन्हित, 99 का लिया गया ब्लड सैंपल: जिलाधिकारी *मोतिहारी* कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा विदेशों से भी लोग घर वापस आने लगे. विदेशों से वापस आए जिले के 1617 लोगों को जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है. जिला प्रशासन ने इन लोगों की स्क्रिनिंग के अलावे जांच के लिए ब्लड सैंपल भी लिया है.विदेशों से जिले में लौटे लोगों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि राज्य में लॉक डाउन के घोषणा के बाद जिले में विदेशों से आए 1617 लोगों में से 99 लोगों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए लिया गया है. वगीं, अन्य लोगों का ब्लड सैंपल लेने का काम अभी जारी है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग 18 मार्च के पहले हीं आ गए थे. हालांकि, विदेश से आने वाले सभी लोगों की स्क्रिनिंग की गई है.बता दें कि जिले के बहुत से लोग नेपाल समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं. जिनमें से कुछ लोग होली के पहले हीं आ गए थे. जबकि अधिकांश लोग लॉक डाउन की घोषणा के बाद आए हैं. जिसे चिन्हित किया जा रहा है.

शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट कोरोना वायरस को लेकर जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का गठन -----डीएम ----------------------------- जिला स्वास्थ्य समिति में मेडिकल ओआरटी टीम का गठन ------------------------------- शिवहर-----जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक आपातकालीन बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में की गई, बैठक की अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया बैठक में एसडीएम आरिफ आसन, एसडीपीओ सहित प्रशासनिक विभाग के संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद हुए। जिला पदाधिकारी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला के सभी निजी प्रतिष्ठानों /निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन अत्यावश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर बंद करने हेतु निर्देश दिया है। डीएम ने बताया है कि इस बाबत शिवहर जिले के विभिन्न भागों में अत्यावश्यक कार्रवाई भी की गई है, यह कार्रवाई आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगा। इस बाबत किसी भी परामर्श सूचना हेतु जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा ओआरटी टीम का गठन किया गया है जो सतत् रूप से भ्रमणशील एवं क्रियाशील है। जिला स्वास्थ्य समिति 06222-- 259292 जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का नंबर 06222 257060 तथा 06222-- 257061 जारी किया गया है। किसी भी परामर्श एवं सूचना हेतु उपरोक्त नंबरों से जानकारी उपलब्ध की जा सकती है। जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च तक मालवाहक वाहन ,एंबुलेंस, आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन की अनुमति सिर्फ होगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंड में जिला स्वास्थ समिति में मेडिकल ORT टीम का गठन किया गया है जो सतत रूप से भ्रमणशील एवं क्रियाशील है, जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कि सतत निगरानी की जा रही है सभी प्रखंड में माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी जनता जनप्रतिनिधि मीडिया कर्मी से अपील किया गया है कि किसी भी तरह का प्राप्त सूचना होने पर प्रशासन को सूचित कर तथा लॉक डाउन का पालन करें, तथा लोगों को भी इसकी महत्ता बताएं,सुरक्षित रहे सुरक्षित लोगों को रहने में मदद करें।

आईजी गणेश कुमार शिवहर पहुंचे , उन्हें गार्ड अॉफ अॉनर दिया गया, मौके पर एसपी संतोष कुमार आदि मौजूद